विश्व किडनी दिवस क्यों मनाया जाता है और साथ ही जानिए इसका इतिहास व महत्व

1 minute read
विश्व किडनी दिवस

विश्व किडनी दिवस 2024 में 14 मार्च को मनाया जाएगा। विश्व किडनी दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है और इस दिन मानव स्वास्थ्य के लिए किडनी (गुर्दे) के महत्व के बारे में ज्ञान बढ़ाना और गुर्दे की बीमारी और उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के वैश्विक प्रभाव को कम करना है। इस दिन को मनाने के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (आईएसएन) के साथ-साथ इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन्स (आईएफकेएफ) ने सहयोग किया है। इस दिन से जुड़े करंट अफेयर्स प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावना है इसलिए यहां हम विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे।

आयोजनविश्व किडनी दिवस (World Kidney Day in Hindi)
आयोजन दिवस14 मार्च 2024
आयोजन का उद्देश्यशरीर में किडनी के संदर्भ में जागरूक करना।
आयोजन की थीमसभी के लिए किडनी स्वास्थ्य: देखभाल और इष्टतम दवा अभ्यास तक समान पहुंच को बढ़ावा देना (Kidney Health for All: Advancing equitable access to care and optimal medication practice).

विश्व किडनी दिवस के बारे में

विश्व किडनी दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य किडनी के स्वास्थ्य के महत्व, जोखिम और किडनी की समस्याओं से निपटने के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 14 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। यह दिन हमारी किडनी की देखभाल के महत्व को पहचानने का अवसर प्रदान करता है। यह दिन हमें बताता है कि किडनी को स्वस्थ रखने के लिए व्यक्ति को स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- World Thinking Day in Hindi : जानें क्यों मनाया जाता है विश्व चिंतन दिवस और उसके इतिहास के बारे में 

वर्ल्ड किडनी डे का इतिहास क्या है?

विश्व किडनी दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है जो 2006 से हर साल मार्च में मनाया जाता है। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (आईएसएन) और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन्स (आईएफकेएफ) ने विश्व किडनी दिवस बनाने के लिए सहयोग किया था। यह हमारे समग्र स्वास्थ्य में अद्भुत किडनी के महत्व को प्रसारित करने और दुनिया भर में किडनी रोग की आवृत्ति को कम करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें- International Mother Language Day in Hindi : जानें क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और उसके इतिहास के बारे में 

विश्व किडनी दिवस का महत्व क्या है?

वर्ल्ड किडनी डे का उद्देश्य किडनी रोगों से पीड़ित रोगियों को एक साथ लाना है। यह दिन लोगों को स्वस्थ बनाए रखने में उनकी भूमिका के बारे में शिक्षित करके अद्भुत किडनी के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है। यह दिन मधुमेह और उच्च रक्तचाप वाले सभी रोगियों की क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) के लिए व्यवस्थित जांच को भी प्रोत्साहित करता है।

वर्ल्ड किडनी डे क्यों मनाते हैं?

वर्ल्ड किडनी डे क्यों मनाते हैं के बारे में यहां बताया जा रहा हैः

  • यह दिन हमारी किडनी के महत्व बताने के बारे में है।
  • यह दिन किडनी को सुरक्षित रखने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए है।
  • यह दिन दुनिया भर में किडनी रोग और संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के प्रभाव को कम करने के लिए है।
  • इस दिन किडनी के अलावा शरीर में होने वाली बीमारियों के लक्षणों की समय रहते पहचान करके उन्हें बचाने के बारे में बताया जाता है।

विश्व किडनी दिवस कैसे मनाते हैं?

विश्व किडनी दिवस कैसे मनाते हैं या कैसे मना सकते हैं के बारे में यहा बताया जा रहा हैः

  • इस दिन पर किडनी से जड़े रोगों से बचने के लिए कार्यक्रमों और आयोजनों के माध्यम से जागरूक किया जाता है।
  • स्कूल, काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में भाषण, पोस्टर और स्लोगन आदि के साथ कार्यक्रमों को आयोजित कर जागरूक किया जाता है।
  • स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से रैली बनाकर सड़कों पर लोगों को किडनी से संबंधित बीमारियों से बचाने के बारे में बताया जाता है। 
  • इस दिन सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अवेयर किया जाता है।

विश्व किडनी दिवस 2024 थीम

किसी भी आयोजन की थीम उसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विश्व किडनी दिसव 2024 के लिए थीम- सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य: देखभाल और इष्टतम दवा अभ्यास तक समान पहुंच को बढ़ावा देना (Kidney Health for All: Advancing equitable access to care and optimal medication practice) है।

विश्व किडनी दिवस पर 10 लाइन्स

वर्ल्ड किडनी डे पर 10 लाइन्स इस प्रकार हैंः

  1. वर्ल्ड किडनी डे हर वर्ष मार्च में मनाया जाता है।
  2. यह दिन मानव किडनी से जुड़ी बीमारियों के बारे में पता लगाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  3. विश्व किडनी दिवस के आयोजनों की सफलता के लिए थीम यानि विषय का भी चुनाव किया जाता है।
  4. इस दिन हम यह सीखते हैं कि किडनी को सुरक्षित रखने के लिए फिट रहें और गतिहीन जीवनशैली से बचें।
  5. यह दिन हमें समझाता है कि मानव शरीर में किडनी को बचाने के लिए स्वस्थ संतुलित आहार लेना जरूरी है।
  6. वर्ल्ड किडनी डे हमें तम्बाकू सेवन से परहेज के बारे में जागरूक करता है।
  7. यह दिन सभी प्रकार की क्रोनिक किडनी रोग (विशेषकर मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित रोगियों) के लिए व्यवस्थित जांच के बारे में बताता है।
  8. यह दिन गुर्दे यानि किडनी की विफलता के लिए सर्वोत्तम परिणाम वाले विकल्प के रूप में गुर्दा प्रत्यारोपण (kidney transplantation) के बारे में भी बताता है।
  9. विश्व किडनी दिवस हमें बताता है कि मानव शरीर का सबसे किडनी सबसे महत्वपूर्ण अंग है।
  10. विश्व किडनी दिवस 2024 की थीम- सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य: देखभाल और इष्टतम दवा अभ्यास तक समान पहुंच को बढ़ावा देना (Kidney Health for All: Advancing equitable access to care and optimal medication practice) है।

विश्व किडनी दिवस के बारे में रोचक तथ्य

World Kidney Day in Hindi के बारे में रोचक तथ्य इस प्रकार हैंः

  • पहली बार विश्व किडनी दिवस 2006 में मनाया गया था।
  • रिसर्च और रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया भर में 10 में से 1 व्यक्ति कुछ हद तक क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित है क्योंकि यह किसी भी उम्र में विकसित हो सकता है।
  • इस दिन विभिन्न गतिविधियों और आयोजनों के अलावा स्वास्थ्य जांच वाले कार्यक्रमों पर ज्यादा फोकस किया जाता है।
  • इस दिन हमें यह पता चलता है कि किडनी की बीमारी मुख्य रूप से लंबे समय तक मधुमेह और अनियंत्रित उच्च रक्तचाप (जिसका लंबे समय तक इलाज नहीं किया गया हो) के कारण होता है। 
  • विश्व किडनी दिवस पर हम यह समझते हैं कि कुछ रोगियों में ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस, पथरी रोग, दवा-प्रेरित किडनी क्षति और किडनी में सिस्ट जैसी स्थितियों का भी निदान किया जाता है।
  • भारत में सीकेडी का अनुमानित प्रसार प्रति 10 लाख लोगों में 800 है। 
  • किडनी रोगों की रजिस्ट्री भारत में पहली बार इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी द्वारा प्रकाशित की गई थी। 

FAQs

विश्व किडनी दिवस 2024 की थीम क्या है?

विश्व किडनी दिवस 2024 के लिए थीम- सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य: देखभाल और इष्टतम दवा अभ्यास तक समान पहुंच को बढ़ावा देना (Kidney Health for All: Advancing equitable access to care and optimal medication practice) है।

वर्ल्ड किडनी डे पर क्या होता है?

वर्ल्ड किडनी डे पर किडनी से जुड़े रोगों के बारे में जागरूक किया जाता है और स्वास्थ्य देखभाल के बारे मे बताया जाता है।

विश्व किडनी दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व किडनी दिवस हर वर्ष मार्च में मनाया जाता है।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको विश्व किडनी दिवस के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*