Maharana Pratap Quotes: पढ़िए महाराणा प्रताप की वीरता और उनके राष्ट्रप्रेम पर आधारित प्रेरक कथन!

1 minute read
Maharana Pratap Quotes in Hindi

महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास में हुए एक ऐसे कुशल राजा थे, जिनकी वीरता के सामने मुग़लों जैसे विदेशी आक्रमणकारी टिक नहीं पाते थे। ये महाराणा प्रताप का ही प्रताप था कि पीढ़ियों की पीढ़ियां खप गई लेकिन मेवाड़ धरा पर कभी कोई विदेशी आक्रमणकारी विजय प्राप्त नहीं कर पाया। माँ भारती के ऐसे वीर सपूत के जीवन पर आधारित प्रेरक विचार विद्यार्थियों को राष्ट्रवाद का अर्थ समझाते हैं, साथ ही युवाओं का मार्गदर्शन करके उन्हें सफल बनाने का प्रयास करते हैं। इस ब्लॉग में आपको Maharana Pratap Quotes in Hindi को पढ़कर, एक अच्छा जीवन जीने का अवसर मिलेगा। इस ब्लॉग में लिखती प्रेरक विचार स्वलिखित हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं के अंतर्मन में राष्ट्रवाद का बीज बोना है।

महाराणा प्रताप कोट्स इन हिंदी

इस ब्लॉग में स्वलिखित महाराणा प्रताप कोट्स इन हिंदी, महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित हैं। Maharana Pratap Quotes in Hindi युवाओं को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करेंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं:

Maharana Pratap Quotes in Hindi
  • वीर वही है जिसमें मृत्यु का भय नहीं होता, वीर वही है जिसका स्वाभिमान सर्वोपरि होता है।
  • स्वतंत्रता का सही अर्थ समझने के लिए हमें हमारे पुरखों की गौरवगाथाओं पर गर्व करना चाहिए।
  • मेवाड़ धरा ने महाराणा प्रताप जैसे वीरों को जन्म देकर भारत माँ का सम्मान बढ़ाया है।
  • जो विपत्ति में हार नहीं स्वीकारते, वही निज साहस से इतिहास को लिखते हैं।
  • योद्धा वही है जो न्याय के लिए रणभूमि में विजय तिलक को अपने मस्तक पर लगाता है।

यह भी पढ़ें : जानिए भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप की कहानी

महाराणा प्रताप पर अनमोल विचार

Maharana Pratap Quotes in Hindi युवाओं को प्रेरित करने का काम करेंगे। इस ब्लॉग में स्वलिखित महाराणा प्रताप पर अनमोल विचार कुछ इस प्रकार है:

Maharana Pratap Quotes in Hindi
  • मातृभूमि की संरक्षण में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले ही वीरता का पर्याय कहलाते हैं।
  • राष्ट्रहित से सर्वोपरि संसार का कोई सुख नहीं होता, राष्ट्र के प्रति समर्पण ही आपको परम वैभव का उत्तराधिकारी बनाता है।
  • स्वतंत्रता एक ऐसी जिम्मेदारी है, जिसको निभाने के लिए हमारे रक्त का कण-कण समर्पण को परिभाषित करता है।
  • हम उन्हीं वीरों के वंशज हैं, जिन्होंने हमें विरासत में वीरता दी है।
  • महाराणा प्रताप की गाथाएं गाता भारत का कण-कण है. मातृभूमि के चरणों में निज प्राणों का अर्पण है।
  • यही जीवन का अटल सत्य है कि वीरों की चिताएं भी पूजी जाती हैं, कायर का कहीं सत्कार नहीं होता।

यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success

महाराणा प्रताप कोट्स – Maharana Pratap Quotes in Hindi

Maharana Pratap Quotes in Hindi युवाओं का मार्गदर्शन करने का काम करेंगे। महाराणा प्रताप पर आधारित निम्नलिखित विचार स्वलिखित हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

Maharana Pratap Quotes in Hindi
  • एक कुशल राजा वही है, जिसकी प्रजा सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देती है।
  • महराणा प्रताप का जीवन हमें न्यायसंगत जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।
  • वीरता किसी को सताने में नहीं, बल्कि किसी सताए हुए के पक्ष में रण करने से जानी जाती है।
  • जीवन में चाहे कितने भी संकट क्यों न आए, आपका स्वाभिमान हर संकट पर विजयी हो।
  • मातृभूमि के संरक्षण करके ही हम हमारी स्वतंत्रता का संरक्षण कर सकते हैं।
  • शीश कटता हो तो कटे, हम हमारी मातृभूमि पर एक भी आंच नहीं आने देंगे। यही हमारा संकल्प हमारे जीवन को सार्थक करे।

सुप्रसिद्ध हस्तियों द्वारा महाराणा प्रताप पर विचार

इस ब्लॉग में आपको सुप्रसिद्ध हस्तियों द्वारा महाराणा प्रताप पर विचार पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से आप महाराणा प्रताप की महानता और उनकी वीर गाथाओं से परिचित हो पाएंगे। महाराणा प्रताप के जीवन पर महान हस्तियों के विचार कुछ इस प्रकार हैं:

Maharana Pratap Quotes in Hindi
  • “महाराणा प्रताप वीरता के प्रतीक हैं। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” -स्वामी विवेकानंद
  • “महाराणा प्रताप एक महान देशभक्त थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।” -सरदार वल्लभभाई पटेल
  • “महाराणा प्रताप ने हमें सिखाया है कि सत्य और न्याय के लिए सदैव लड़ना चाहिए, चाहे परिणाम कुछ भी हो।” -महात्मा गांधी
  • “महाराणा प्रताप सदैव स्मरण किए जाने वाले वीर योद्धा हैं। उनका जीवन और वीरता हमें राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रेरणा देते हैं।” -अटल बिहारी वाजपेयी
  • “वीर प्रताप रणभूमि के शूर, धरती के रक्षक, वीरों के वीर।
    स्वतंत्रता के ध्वज को फहराते, अमर हो गए इतिहास में जाते।” -कवि जयशंकर प्रसाद

यह भी पढ़ें : श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स 

छात्रों के लिए महाराणा प्रताप – Maharana Pratap Quotes in Hindi for Students

विद्यार्थियों के बीच महाराणा प्रताप के विचार एक ऐसा माध्यम बनेंगे, जो विद्यार्थियों को वीरता, न्याय, समानता और एकता का पाठ पढ़ाएंगे। नीचे दिए गए Maharana Pratap Quotes in Hindi for Students Students स्वलिखित हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

Maharana Pratap Quotes in Hindi
  • महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को अनुशासित जीवन के महत्व को समझना चाहिए।
  • विद्यार्थी जीवन में यदि आप अन्याय होता देख भी मौन है, इसका अर्थ है आप कायरता की कल्पना को जीवन का वास्तविक स्वरुप मान चुके हैं।
  • महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा पाकर आप अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पित रह सकते हैं।
  • सभ्य समाज वही है, जो अपने इतिहास से परिचित होता है और अपनी विरासत पर गर्व करता है।
  • मातृभूमि के लिए वीरगति पाने वाला हर वीर परम सौभाग्यशाली होता है।
  • न्याय की आवाज उठाने वाला हर व्यक्ति महाराणा प्रताप के दिखाए मार्ग को ही अपनाता है।
  • महाराणा प्रताप का जीवन भारतीय जनमानस को वीरता की सही परिभाषा से अवगत कराता है।

यह भी पढ़ें : प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

संबंधित आर्टिकल

Friends Quotes in HindiKindness Quotes in Hindi
Great Person Quotes in HindiSuccess Struggle Motivational Quotes in Hindi
Abraham Lincoln Quotes in HindiMother Teresa Quotes in Hindi
Women Empowerment Quotes in HindiInternational Literacy Day Quotes in Hindi
Difficult Time Inspirational Krishna Quotes in HindiMental Health Quotes in Hindi
Indian Air Force Quotes in HindiCricket Quotes in Hindi
Hazari Prasad Dwivedi Quotes in HindiRabindranath Tagore Quotes in Hindi
Ravidas Jayanti Quotes in HindiVishwakarma Jayanti Quotes in Hindi
Quotes on Holi in HindiChhatrapati Shivaji Maharaj Quotes in Hindi
Ramakrishna Paramahamsa Quotes in HindiStop Smoking Quotes in Hindi
World Poetry Day Quotes in HindiUtkal Divas Quotes in Hindi

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित Maharana Pratap Quotes in Hindi को पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। उपरोक्त कोट्स स्वलिखित हैं, जो युवाओं का मार्गदर्शन करने का कार्य करेंगे। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*