GST Day: जीएसटी दिवस का महत्व, प्रकार और लागू करने के उद्देश्य 

1 minute read
GST Day in Hindi

जीएसटी का अर्थ गुड्स एंड सर्विस टैक्स होता हैI हिंदी में इसका अर्थ वस्तु एवं सेवा कर होता हैI किसी वस्तु की खरीद पर या किसी सेवा का उपयोग करने पर उपभोक्ता को जीएसटी चुकाना होता हैI जीएसटी को 1 जुलाई 2017 में लागू किया गया थाI यह भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत ही क्रांतिकारी कदम थाI भारत सरकार ने कई प्रकार के करों को हटाकर केवल जीएसटी लागू कर दिया थाI इस दिन की महत्ता को याद रखने के लिए और जीएसटी के महत्व के बारे में लोगों को बताने के लिए हर साल जीएसटी दिवस मनाया जाता हैI GST Day in Hindi के बारे में विस्तार से बताया जा रहा हैI 

जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है? 

जीएसटी दिवस (GST Day in Hindi) 1 जुलाई को मनाया जाता हैI भारत सरकार ने वर्ष 2017 में 1 जुलाई को देश में विभिन्न प्रकर के टैक्स जैसे Excise Duty, VAT, Entry Tax, Service Tax आदि टैक्स हटाकर जीएसटी लागू कर दिया थाI इसी बात की स्मृति में जीएसटी दिवस मनाया जाता हैI 

जीएसटी दिवस क्यों मनाया जाता है? 

जीएसटी दिवस (GST Day in Hindi) भारत में जीएसटी के लागू होने की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था और तब से, हम हर साल 1 जुलाई को जीएसटी दिवस मनाते आ रहे हैं।

जीएसटी दिवस का इतिहास 

देश में नई कर व्यवस्था को लागू करने में 17 वर्षों का लंबा समय लगाI जीएसटी के क़ानून को संसद के दोनों सदनों से पारित किया गयाI जीएसटी को 101वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के रूप में अधिनियमित किया गयाI इसके बाद 1 जुलाई 2017 को जीएसटी को पूरे देश में “एक देश एक कर” योजना के तहत लागू कर दिया गयाI 1 जुलाई 2018 के दिन जीएसटी लागू किए जाने के एक वर्ष पूर्ण हो जाने की खुशी में देश में पहला जीएसटी दिवस (GST Day in Hindi) मनाया गया थाI 

जीएसटी दिवस का महत्व 

जीएसटी दिवस (GST Day in Hindi) निम्नलिखित रूप से महत्वपूर्ण है: 

जीएसटी दिवस के दिन सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर जीएसटी के बारे में चर्चा की जाती है, जिस कारण से लोगों को इस टैक्स के बारे में जानकारी प्राप्त होती हैI 

जीएसटी दिवस के दिन समाचार और सोशल मीडिया के माध्यम से जीएसटी से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को बताया जाता है, जिससे जीएसटी को लेकर उनके मन में बसी गलत धारणाएं दूर होती हैंI 

जीएसटी दिवस के दिन वित्त मंत्रालय से जुड़े कर्मचारियों को और भी अधिक प्रभावी तरीके से देश में जीएसटी लागू करने के लिए प्रेरित किया जाता हैI 

जीएसटी के बारे में संक्षिप्त विवरण 

जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स, जिसका हिंदी रूपांतरण वस्तु एवं सेवा कर है, वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्तियों पर लगाया जाने वाला एक अप्रत्यक्ष कर है, जो कि वैट, उत्पाद शुल्क और सर्विस टैक्स आदि टैक्सों के स्थान पर लागू किया गया हैI 

जीएसटी को लागू करने के पीछे का उद्देश्य 

जीएसटी को निम्नलखित उद्देश्यों की पुष्टि के लिए लागू किया गया है: 

  • व्यापार में आसानी: जीएसटी को लागू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य व्यापार की प्रक्रिया को आसान बनाना थाI पहले देश में अलग अलग राज्यों में अलग अलग कर जाते थेI इससे व्यापार करने में परेशानी होती थीI जीएसटी आ जाने के बाद पूरे देश में एक ही कर लागू कर दिया गया जिससे व्यापार करना आसान हो गयाI 
  • राज्यों के बीच वित्तीय असमानता को कम करना: जीएसटी ने राज्यों के बीच कर राजस्व के वितरण को अधिक न्यायसंगत बनाया हैI 
  • अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक अर्थव्यवस्था में लाना: जीएसटी का उद्देश्य अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में काम करने वाले व्यवसायों को औपचारिक अर्थव्यवस्था में लाना है।
  • निर्यात को बढ़ावा देना: जीएसटी ने भारत को निर्यात के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी बनाकर निर्यात को बढ़ावा देने में मदद की है।

जीएसटी के लाभ

जीएसटी के लाभ इस प्रकार हैं: 

  • कर राजस्व में वृद्धि: जीएसटी ने कर चोरी को कम करके और कर आधार को बढ़ाकर सरकार के कर राजस्व में वृद्धि की है। जीएसटी की सरल और पारदर्शी प्रणाली ने करदाताओं के लिए कर अदा करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है, जिससे अधिक लोगों को करों का भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
  • उपभोक्ताओं के लिए लाभ: जीएसटी ने कई वस्तुओं और सेवाओं पर कर की दरों को कम किया है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है और उनकी क्रय शक्ति बढ़ी है।
  • डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: जीएसटी एक ऑनलाइन प्रणाली है जिसने भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया है। जीएसटी रिटर्न दाखिल करना और कर का भुगतान करना अब ऑनलाइन आसानी से किया जा सकता है, जिससे व्यवसायों के लिए अनुपालन आसान हो गया है।
  • कर प्रणाली का सरलीकरण: भारत में, जीएसटी से पहले, कई अप्रत्यक्ष कर लगाए जाते थे, जिनमें केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर, राज्य मूल्य वर्धित कर (एसवीएटी) और कई अन्य शामिल थे। कर  प्रणाली जटिल थी, जिसके कारण कर चोरी, कर अदा करने में कठिनाई और लेनदेन की प्रक्रिया में बड़ी लागत लगती थी। जीएसटी ने इन सभी करों को एक करके कर प्रणाली को सरल दिया हैI 

जीएसटी के प्रकार 

जीएसटी के प्रकार निम्नलिखित हैं: 

  • केंद्रीय जीएसटी: यह जीएसटी अंतर्राजीय व्यापार और लेन देन पर केंद्र सरकार के द्वारा लगाया जाता हैI 
  • एकीकृत जीएसटी: यह राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों के बीच माल और सेवाओं के लेन देन और व्यापार पर लगाया जाता हैI 
  • केंद्रशासित प्रदेश जीएसटी: केंद्रशासित प्रदेशों के भीतर माल और सेवाएं प्रदान करने पर केंद्र शासित प्रदेश की सरकार के द्वारा यह कर लगाया जाता हैI 

जीएसटी दिवस 2024 की थीम 

जीएसटी दिवस (GST Day in Hindi) हर साल एक नई थीम पर आधारित होता हैI यानी जीएसटी दिवस की थीम हर साल बदलती हैI इस वर्ष 2024 में जीएसटी दिवस की थीम “करों में आसानी, जीवन में आसानी” है। यह विषय जीएसटी द्वारा लाए गए सरलीकरण और अनुपालन में आसानी पर प्रकाश डालता है।

FAQs

भारत में GST कब से लागू हुआ है?

भारत में GST 1 जुलाई 2017 से लागू हैI 

भारत में जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा है?

भारत में जीएसटी लागू करने वाला पहला राज्य असम हैI 

वर्तमान में GST कितना है?

भारत में विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के लिए जीएसटी दरों को चार स्लैब में विभाजित किया गया है: 5% जीएसटी, 12% जीएसटी, 18% जीएसटी और 28% जीएसटी।

सम्बंधित आर्टिकल्स 

विश्व दुग्ध दिवसवैश्विक माता पिता दिवस
तेलंगाना स्थापना दिवसविश्व साइकिल दिवस
विश्व पर्यावरण दिवसराष्ट्रीय उच्च शिक्षा दिवस
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ मित्र दिवस

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको GST Day in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*