Fathers Day Message : फादर्स डे पर अपने पापा को डेडिकेट करें ये शानदार मैसेज

1 minute read
Fathers Day Message in Hindi

पिता की छत्रछाया में मानव को जीवनभर सुखों की अनुभूति होती है, वह पिता ही होते हैं जो परिवार को बाहरी संकटों से बचाकर अपनी संतानों के सपनों का संरक्षण करते हैं। पिता के परिश्रमों को सम्मानित करने के लिए हर साल 19 जून को पितृ दिवस (फादर्स डे) को मनाया जाता है। पितृ दिवस (फादर्स डे) के अवसर पर आप अपने पापा को यूनिक मैसेज भेज कर उन्हें अच्छा महसूस करवा सकते हैं, पिता की मौजूदगी का महत्व समझाने वाले ये संदेश आपके पापा के आदर में उनकी चरण वंदना करने का काम करेंगे। फादर्स डे मैसेज इन हिंदी को आप अपने पिता के साथ साझा कर पाएंगे। इस ब्लॉग में लिखित Fathers Day Message in Hindi के माध्यम से आप अपने पापा को फादर्स डे पर पॉसिटिव मैसेज भेज सकते हैं।

फादर्स डे मैसेज इन हिंदी – Fathers Day Message in Hindi

Fathers Day Message in Hindi निम्नवत हैं, जिनके माध्यम से आप अपने पापा को खुश कर सकते हैं-

Fathers Day Message in Hindi
  1. पापा आप ही परिवार का मुख्य स्तंभ हो, जिसने हम सबकी जिम्मेदारियों का बोझ अपने ऊपर ढोया है।
  2. पापा आपसे विरासत में मुझे आत्मविश्वास मिला, ये आत्मविश्वास ही मेरी सफलता का आधार है।
  3. पापा आपने मुझे चुनौतियों से घबराना नहीं बल्कि उनका सामना करना सिखाया है।
  4. पापा आपके साथ बिताया हुआ हर पल मेरे जीवन के अनमोल पलों में से एक है।
  5. पापा आप मेरे लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं, जो मेरे सपनों को पूरा करने के लिए मुझमें जान फूंकते हैं।
  6. पापा आप ही पूरे परिवार को हर अनहोनी से बचाते हो, आप ही मेरे सुपरहीरो हो पापा।
  7. मेरे जीवन की हर परेशानी को आपने मुझसे दूर किया है पापा, आप ही मेरी खुशियों का कारण हो।
  8. पापा आपने ही मुझे जीवनभर खुलकर हंसना सिखाया है।
  9. पापा आपके बिना मेरे जीवन की कोई कल्पना नहीं है, यही मेरे जीवन की वास्तविकता है।
  10. पापा आपने बचपन से लेकर आज तक मेरी हर ख्वाहिश को पूरा किया है।

यह भी पढ़ें : इस फादर्स डे पर अपने फादर को डेडिकेट करें कुछ यूनिक शायरी

पापा के नाम बेटियों के संदेश – Fathers Day Message from Daughter in Hindi

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पापा के नाम बेटियों के संदेश (Fathers Day Message from Daughter in Hindi) पढ़ने का अवसर मिलेगा। Fathers Day Message from Daughter in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

Fathers Day Message in Hindi
  • बाबा आपने मेरे हर सपने का सम्मान किया है, मैं आपकी बेटी आपके हर दुःख को सुख में बदल दूंगी।
  • पापा आपसे बड़ा मेरा कोई बेस्ट फ्रैंड नहीं है, मुझे गर्व है कि आपकी दोस्ती मेरे हिस्से आई है।
  • माँ की डाट से आप मुझे हमेशा बचाते हैं, पापा आप मेरे रॉल मॉडल यूँ ही नहीं कहलाते हैं।
  • पापा आपका आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहे, आप हमेशा स्वस्थ रहें यही मेरी इच्छा है।
  • पापा आप ही मेरे चेहरे पर आई वो हँसी हो, जिसने समाज में मेरी एक सकारात्मक पहचान बनाई है।
  • पापा मेरे सुख-दुःख में आप ही सबसे पहले खड़े होते हैं, मैं जानती हूँ कि मैं आपकी लाडली हूँ पापा।
  • पापा आपने मुझे हर संकट का सामना करना सिखाया है, जिसके लिए मैं आभारी हूँ।

यह भी पढ़ें : फादर्स डे पर फादर को डेडिकेट करने वाली कुछ यूनिक कविताएं

पापा के नाम बेटों का पैगाम – Fathers Day Message from Son in Hindi

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Fathers Day Message from Son in Hindi पढ़ने का अवसर मिलेगा। Fathers Day Message from Son in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

Fathers Day Message in Hindi
  • पापा मैंने आपसे ही त्याग करना सीखा है, आप सचमुच मेरे सुख-दुःख के साथी हैं।
  • पापा आप ही मेरी सच्ची प्रेरणा हैं, आप ने ही मुझे चुनौतियों से लड़ना सिखाया है।
  • पापा आपके संघर्षों ने ही मुझ में एक नया दृष्टिकोण दिया है।
  • पापा आपने ही मुझे सफलता का सद्मार्ग दिखाया है।
  • पापा आपके स्नेह को मैं शब्दों में नहीं समेट सकता हूँ क्योंकि आप हर एक भाव से परे हो।
  • पापा आपसे ही मैंने अपना फ़र्ज़ निभाना सीखा है।
  • पापा आपने ही मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है, ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं आपका बेटा हूँ।

यह भी पढ़ें : इस फादर्स डे अपने पिता को डेडिकेट करें ये इमोशनल स्पीच

पापा के लिए दो लाइन

इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पापा के लिए दो लाइन पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आपको एक पिता के संघर्षों की गाथा सुनाती हुई नज़र आएंगी। पापा के लिए दो लाइन लिखकर या पढ़कर आप उनके प्रति अपना आभार व्यक्त कर सकते हैं। पापा के लिए दो लाइन कुछ इस प्रकार हैं:

पापा आपकी छत्रछाया में मेरे दुःख भी सुख में बदल गए
आपके आँगन में आकर मेरे उदासी के दिन अब ढल गए।

-मयंक विश्नोई

पापा आप मेरे जीवन यात्रा का वो अनोखा एहसास हैं\
जो दूर रहकर भी सदा ही मेरे पास हैं।

-मयंक विश्नोई

पापा आपने मेरे दुखों को हमेशा जड़ से मिटाया ह
आपने ही मुझे सही मायनों में जीवन जीना सिखाया है।

-मयंक विश्नोई

पापा संकटों के समय में आप ही मेरा एकमात्र सहारा ह
पापा आप ही मेरे जीवन में सुखों का किनारा हो।

-मयंक विश्नोई

आपके होने से पापा मुझे कोई तकलीफ नहीं छू सकती ह
मेरा बुरा वक़्त भी पापा आपसे भय खाता है।

-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : पापा को भेजें ऐसा फादर्स डे मैसेज, जिससे हो जाए उनका दिल खुश

संबंधित आर्टिकल

Slogan on Pollution in HindiWorld Literacy Day Messages in Hindi
Independence Day Messages in HindiShaheed Diwas History in Hindi
Shaheed Diwas Messages in HindiNational Voters Day in Hindi

आशा है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको Fathers Day Message in Hindi पढ़ने का अवसर मिला होगा। साथ ही इस ब्लॉग में लिखित संदेशों के माध्यम से आप अपने पिता जी तक अपने दिल की बात पहुंचा सकते हैं, ब्लॉग में लिखित हर संदेश स्वलिखित है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*