चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता की एक श्रृंखला है जिसे पढ़कर आपको अनमोल आजादी के लिए होने वाले संघर्षों के बारे में पता चलेगा। भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर अगर एक नज़र डाली जाए तो आप समझेंगे कि आज़ादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया। भारत के उन क्रांतिकारियों पर अनेक ढंग से कविताएं लिखीं गई हैं, जिन्हें पढ़कर आप आज़ादी का सही अर्थ जान सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आप चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता पढ़कर क्रांतिकारियों के बलिदानों के प्रति सच्ची आस्था रख सकते हैं। विद्यार्थियों के जीवन में यह कविताएं सकारात्मक भूमिका निभा सकती हैं, जिसकी अनुभूति करने के लिए विद्यार्थियों को यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना चाहिए।
This Blog Includes:
चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता
हिंदी साहित्य के आँगन में पोषित चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता भी आपके जीवन पर गहरा प्रभाव डाल सकती हैं। इस ब्लॉग में चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता कुछ इस प्रकार हैं;
देशभक्ति का गीत
चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता ही आपका परिचय राष्ट्रप्रेम से करवाएंगी। चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता की श्रृंखला में पहली कविता “देशभक्ति का गीत” है, जो कुछ इस प्रकार है:
जिन से जीवनभर शत्रु न सके जीत ऐसे थे वो क्रांतिकारी, देशभक्ति का गीत अमर हुए बलिदानी गा कर देशभक्ति का गीत आजादी से बड़ा नहीं था जिनका कोई मीत वीरों की चिताएं पूजी जाती है, ये ही है जग की रीत वीरों के बलिदानी स्वर से बनता है देशभक्ति का गीत जिनके कारनामों से कायर अंग्रेज होते थे गंभीर आजाद के विचारों पर बनते थे तब क्रांति के नए-नए गीत आजादी ये कमाई हुई है, नहीं मिली ये भीख इसी आजादी की गाथा है देशभक्ति का ये गीत
-मयंक विश्नोई
भावार्थ : इस कविता के माध्यम से कवि ने चंद्रशेखर आजाद जी को देशभक्ति का गीत बताया है, जिसमें वह उन्हें अजातशत्रु बताते हैं। कवि के अनुसार भारत की आजादी में क्रांतिकारियों ने एक मुख्य भूमिका निभाई है, यह कविता अपनी सरल व स्पष्ट भाषा में हर क्रांतिकारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करती है। कविता के माध्यम से कवि कहना चाहते हैं कि ज़माने की यही रीत है कि वीरों की चिताओं की भी पूजा होती है, लेकिन कायर का कहीं सत्कार नहीं होता है।
यह भी पढ़ें : चंद्रशेखर आजाद का जीवन परिचय
आजाद की आवाज
चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता ही आपका परिचय राष्ट्रप्रेम से करवाएंगी। चंद्रशेखर आजाद छोटी कविता की श्रृंखला में पहली कविता “आजाद की आवाज” है, जो कुछ इस प्रकार है:
आजादी का आगाज़ बुलंद करता था आजाद की आवाज क्रूरता की हदे देखकर कायर कुशासन की मार झेलकर विद्रोह के स्वर उठे, क्रांति की मशाल जली कुशासन के सिंहासन में विद्रोह की आग लगी संघर्षों की माटी पर साहसी था हर एहसास क्रांति का आगाज बना आजाद की आवाज
-मयंक विश्नोई
भावार्थ : इस कविता के माध्यम से कवि ने चंद्रशेखर आजाद को क्रांति की एक बुलंद आवाज के समतुल्य प्रस्तुत किया है। इस कविता में कवि ने अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ जनता में उत्पन्न विद्रोह की भावना को दर्शाने का कार्य किया है। यह एक लघु कविता है, जो हमें बताती है कि क्रांतिकारियों का हर निर्णय निडरता से भरा हुआ था जिसने समाज की चेतना को जगाने का कार्य किया था। इस कविता में कवि ने बलिदानी चंद्रशेखर आजाद को क्रांति का आगाज तथा साहस से भरा एक पवित्र एहसास बताया है।
यह भी पढ़ें : यहाँ पढ़िए चंद्रशेखर आजाद के बारे में 20 लाइन, 10 लाइन और 4 लाइन
स्वतंत्रता का सिपाही
चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता ही आपका परिचय राष्ट्रप्रेम से करवाएंगी। चंद्रशेखर आजाद पर कविता की श्रृंखला में पहली कविता “स्वतंत्रता का सिपाही” है, जो कुछ इस प्रकार है:
समाज में व्याप्त थी समस्याएं गंभीर क्रांति की चमक चुकी थी शमशीर क्रूरता के कुशासन की आने वाली थी तबाही गहरी निद्रा से जागा हो मानो स्वतंत्रता का सिपाही जुल्मी हुकुमत का ज्यों ही बढ़ने लगा था अत्याचार क्रांतिकारी वीरों ने त्यों ही आजादी की भरी हुंकार जूझने का जज्बा भरता था वीरता की गवाही वीर केवल वही कहलाया जो बना स्वतंत्रता का सिपाही
-मयंक विश्नोई
भावार्थ : इस कविता के माध्यम से कवि ने गुलामी के कालखंड में भारत की अवस्था और उस समय समाज में व्याप्त संकटों की एक मार्मिक प्रस्तुति की है। यह कविता बताती है कि कैसे अंग्रेजों की क्रूरता के विद्रोह में क्रांति का जन्म हुआ और इसी क्रांति से ब्रिटिशों के कुशासन और प्रताड़नाओं से एक तबाही आई, जिसने भारत को आजाद कराया। कविता में कवि ने संघर्षों के दौरान युवाओं का हौसला बढ़ाने वाले बलिदानी महापुरुषों को वीर कहकर संबोधित किया है।
यह भी पढ़ें : Chandra Shekhar Azad Essay in Hindi
क्रांति का प्रतीक
चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता ही आपका परिचय राष्ट्रप्रेम से करवाएंगी। चंद्रशेखर आजाद पर कविता की श्रृंखला में पहली कविता “क्रांति का प्रतीक” है, जो कुछ इस प्रकार है:
भारत की स्वतंत्रता के लिएजिन्होंने कई बार प्रताड़नाएं सही आजादी की इस लड़ाई में जिन्होंने अपनी गाथाएं वीरता से कही जिन महान क्रांतिकारियों ने भारत की सोई चेतना को जगाया माँ भारती के जिन वीर सपूतों ने ब्रिटिश साम्राज्य की नीव को हिलाया ऐसे ही महान क्रांतिकारी बने देशभक्ति का पवित्र गीत आजाद रहे सदा ही चंद्रशेखर आजाद आजादी के लिए वो ही बने क्रांति का प्रतीक
-मयंक विश्नोई
भावार्थ : इस कविता के माध्यम से कवि शहीद चंद्रशेखर आजाद जी को क्रांति का प्रतीक मानती है। इसी क्रम में उन्होंने आजादी के लिए लड़ने वाले हर भारतीय की गाथाओं को नमन करने का कार्य किया है। यह कविता युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना का सृजन किया, साथ ही यह कविता बताती है कि चंद्रशेखर आजाद अपने विचारों से हमेशा आजाद थे और जीवनभर विचारों से आजाद ही रहे।
अमर शहीद
चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता ही आपका परिचय राष्ट्रप्रेम से करवाएंगी। चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता की श्रृंखला में पहली कविता “अमर शहीद” है, जो कुछ इस प्रकार है:
माँ भारती के वीर सपूत हे महापुरुष, हे बलिदानी! आजादी का तुमने प्रण लिया हे अमर शहीद, हे स्वाभिमानी! अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेकर लड़ते रहे तुम हर दुःख सहकर हे अमर शहीद, हे बलिदानी! तुम बने प्रेणा युवाओं की आजाद रहकर युवाओं को आजादी का मतलब तुमने समझाया युवाओं को राष्ट्रहित का मार्ग तुमने दिखाया हे अमर शहीद, हे वीरपुरुष! तुम्हारी सदा ही जय-जयकार हो क्रूर कुशासन की प्रताड़नाएं झेली तुमने भारत माता की आजादी के लिए रक्त की होली खेली तुमने हे अमर शहीद, हे क्रांतिकारी! तुम्हारी गाथाओं से प्रेरित ये संसार हो
-मयंक विश्नोई
भावार्थ : इस कविता के माध्यम से कवि शहीद चंद्रशेखर आजाद को युवाओं की प्रेरणा बताकर उनके बलिदान नमन करते हैं। कविता में चंद्रशेखर आजाद को अमर शहीद, बलिदानी, स्वाभिमानी, वीरपुरुष, महापुरुष, क्रांतिकारी, अमर शहीद जैसे शब्दों से संबोधित किया गया है। इस कविता में कवि ने चंद्रशेखर आजाद को युवाओं का प्रेरणास्त्रोत और एक महान क्रांतिकारी बताने का प्रयास किया है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि चंद्रशेखर आजाद पर छोटी कविता के माध्यम से आप स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की प्रेरणादायक कविता को पढ़ पाएं होंगे। यह रचनाएं आपको सदा प्रेरित करेंगी। साथ ही यह ब्लॉग आपको इंट्रस्टिंग और इंफॉर्मेटिव भी लगा होगा, इसी प्रकार की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।