Today’s Current Affairs in Hindi | 24 जनवरी 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 24 January 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 24 जनवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

राष्ट्रीय बालिका दिवस आज 

गणतंत्र दिवस परेड 2025 में कुल 26 झांकियां देखने को मिलेंगी

  • इस वर्ष 76वीं गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देश की विविधता और सांस्कृतिक समावेशिता को दर्शाने वाली विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की कुल 26 झांकियां देखने को मिलेगी। 
  • इस बार झांकियों का थीम है- ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ (Swarnim Bharat: Virasat aur Vikas)।

महाकुंभ 2025 में 24 जनवरी से तीन दिन का ड्रोन शो शुरू 

  • उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में 24 जनवरी से तीन दिन का ड्रोन शो शुरू हो रहा है। इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सनातनी परंपरा की धरोहर को दर्शाया जाएगा। 

बजट 2025-2026 की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आज होगी हलवा सेरेमनी

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बजट की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार 24 जनवरी को नई दिल्ली में हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony 2025) आयोजित करेंगी। 
  • इस परंपरा के अनुसार इस कार्यक्रम में वित्त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल होंगे। 
  • बताना चाहेंगे वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा।

राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्‍कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 के ग्रैंड फिनाले का दो दिवसीय कार्यक्रम आज 

  • राष्ट्रीय स्‍कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 का ग्रैंड फिनाले का दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार 24 जनवरी से नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। 
  • शिक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय के सहयोग से इसका आयोजन किया  है। 
  • इस वर्ष राज्य और क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के माध्यम से 13 राज्यों की 16 बैंड टीमों को फाइनल के लिए चुना गया है। 

भारतीय शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ को Oscar 2025 के लिए किया गया नामांकित

  • भारतीय शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ (Anuja Short FIlm) ने ऑस्‍कर 2025 में सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म- लाइव एक्‍शन श्रेणी में नामांकन (Oscars 2025 Nomination) हासिल कर महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 
  • अनुजा फिल्‍म का निर्देशन एडम जे. ग्रेव्‍स और सुचित्रा मट्टई ने किया है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री 26 जनवरी से चीन की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे 

  • विदेश सचिव विक्रम मिस्री द्विपक्षीय बैठक करने के लिए 26 जनवरी से चीन की दो दिवसीय यात्रा पर जाएँगे।
  • यह भारत और चीन के बीच विदेश सचिव-उपमंत्री स्‍तर की बैठक होगी।

27 जनवरी से 2 फरवरी तक नई दिल्ली में ‘लोक संवर्धन पर्व’ का दूसरा संस्करण आयोजित करेगा अल्पसंख्यक मंत्रालय

  • अल्पसंख्यक मंत्रालय 27 जनवरी से 2 फरवरी तक नई दिल्ली में लोक संवर्धन पर्व का दूसरा संस्करण आयोजित करेगा।
  • इस कार्यक्रम में विभिन्न हिस्सों से 90 शिल्पकार और कारीगर भाग लेंगे।

NIFT हैदराबाद में की गई ‘विजन नेक्‍सट’ प्‍लेटफार्म की शुरूआत

  • हैदराबाद में राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्‍थान-NIFT के 40वें स्‍थापना दिवस पर गुरुवार 23 जनवरी को ‘विजन नेक्‍सट’ प्‍लेटफार्म की शुरूआत की गई है। 
  • विजन नेक्‍सट यांत्रिक और भावनात्‍मक मेधा पर आधारित देश का पहला फैशन मंच है, जिसका उद्देश्‍य देश के फैशन और खुदरा कपड़ा बाजार से संबंधित अनूठी जानकारी उपलब्‍ध कराना है।

World Economic Forum के दौरान Telangana ने 11 लाख 78 हजार करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया

  • दावोस में विश्व आर्थिक मंच-WEF के दौरान तेलंगाना ने 11 लाख 78 हजार करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है। 
  • 16 प्रमुख कंपनियों के साथ किए गए समझौतों से लगभग 47 हजार से अधिक नौकरियों का सृजन होगा, जिससे अक्षय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिलेगा।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

Donald Trump ने क्रिप्‍टो करेंसी कार्यकारी समूह बनाने को दी मंजूरी

  • हाल ही में अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्‍टो करेंसी कार्यकारी समूह बनाने को मंजूरी दी है। 
  • बता दें कि यह समूह डिजि‍टल परिसंपत्त्ति से जुड़ी नीति पर सलाह देगा और क्रिप्‍टो कानून के लिए संसद के साथ मिलकर काम करेगा।

EmiliaPérez फिल्म Oscar 2025 के लिए 13 नामांकनों के साथ सबसे आगे

  • एमिलिआ पेरेज फिल्‍म ऑस्‍कर 2025 के लिए इस वर्ष 13 नामांकनों के साथ सबसे आगे है। 
  • इस फिल्‍म का सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म के लिए भी नामांकन हुआ है। बताना चाहेंगे ऑसकर के इतिहास में पहली बार किसी विदेशी फिल्‍म को इतने अधिक नामांकन मिले हैं।

आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने दुबई में एक अंतर्राष्ट्रीय रोड शो आयोजित किया

  • हाल ही में आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने 23 जनवरी को दुबई में एक अंतर्राष्ट्रीय रोड शो आयोजित किया है। 

खेल करंट अफेयर्स

विश्व पिकलबॉल लीग का पहला मैच आज मुंबई केसीसीआई में होगा

  • विश्व पिकलबॉल लीग 2025 (World Pickleball League 2025) का पहला मैच 24 जनवरी से महाराष्ट्र के मुंबई केसीसीआई में शुरू होगा। 
  • बता दें कि 10 दिनों तक चलने वाली इस फ्रैंचाइज़ आधारित लीग में मुंबई पिकल पावर, हैदराबाद सुपरस्टार्स, पुणे यूनाइटेड, चेन्नई सुपरचैंप्स, दिल्ली दिलवाले और बेंगलुरु जवान सहित कुल छह टीमें भाग लेंगी। 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T-20 मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा 

  • पुरुष क्रिकेट में, भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T-20 मैच शनिवार 25 जनवरी को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। 

24 जनवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. हाल ही में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कौनसी जयंती मनाई गई है?

(A) 128वीं
(B) 129वीं 
(C) 132वीं 
(D) 135वीं 
उत्तर- 128वीं

2. आगामी विश्व पुस्तक मेला 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? 

(A) बेंगलुरु 
(B) पटना 
(C) पश्चिम बंगाल 
(D) नई दिल्ली 
उत्तर-  नई दिल्ली 

 3. अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का 11वां संस्करण कहां आयोजित किया गया है? 

(A) कोलकाता  
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मेघालय 
(D) नागालैंड 
उत्तर- कोलकाता  

4. आगामी उत्कर्ष ओडिशा: मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन कौन करेंगे?

(A) जगदीप धनखड़
(B) नरेंद्र मोदी 
(C) ओम बिड़ला
(D) अमित शाह 
उत्तर- नरेंद्र मोदी 

5. आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा? 

(A) मध्य प्रदेश  
(B) राजस्थान 
(C) उत्तराखंड 
(D) ओडिशा 
उत्तर- उत्तराखंड 

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

23 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
22 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
21 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
20 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
19 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
18 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
17 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*