Today’s Current Affairs in Hindi | 23 जनवरी 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 23 January 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 23 जनवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती आज 

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas 2025) मनाया जाएगा। 
  • इस तीन दिवसीय समारोह का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा ओडिशा के कटक में किया जा रहा है।

कर्तव्य पथ पर आज होगी गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। यह अभ्‍यास सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगा जो लाल किले तक जाएगा। 
  • इस अभ्‍यास के दौरान सशस्त्र बलों की अलग-अलग मार्चिंग टुकड़ियां और विभिन्न राज्यों की झांकियां विविध सांस्कृतिक समावेशिता की झलकियां पेश करेंगी। 

पीएम मोदी भुवनेश्वर में 28 फरवरी को ‘उत्कर्ष ओडिशा: मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को भुवनेश्वर के जनता मैदान में ‘उत्कर्ष ओडिशा: मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करेंगे। 
  • इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेश को बढाना है।
  • बताना चाहेंगे 28 से 29 फरवरी तक चलने वाले इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, सिंगापुर, जापान और कुछ अन्य देशों के निवेशक भी शामिल होंगे।

Uttarakhand Nikay Chunav के लिए आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग 

  • उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिए गुरुवार 23 जनवरी की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। 
  • इस चुनाव में कुल 30 लाख 29 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

दिल्ली में ‘विश्व पुस्तक मेला’ 1 फरवरी से शुरू होगा 

  • राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में 1 से 9 फरवरी तक ‘विश्व पुस्तक मेला’ (World Book Fair 2025) का आयोजन होगा। इस पुस्तक मेले में दुनियाभर से प्रकाशक और लेखक शामिल होंगे।

NSD 28 जनवरी से 16 फरवरी तक ‘भारत रंग महोत्सव’ के 24वें संस्करण का आयोजन करेगा 

  • राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय-NSD 28 जनवरी से 16 फरवरी तक भारत रंग महोत्सव के 24वें संस्करण का आयोजन करेगा। 
  • यह महोत्सव कोलंबो और काठमांडू सहित 13 शहरों में आयोजित किया जाएगा।
  • 20 दिन के इस कार्यक्रम में 9 देश, 200 से अधिक अनूठी प्रस्तुतियां पेश करेंगे। 
  • बता दें कि प्रसिद्ध अभिनेता और NSD के पूर्व छात्र राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को इस वर्ष के लिए महोत्सव का राजदूत नामित किया गया है।

EPFO के सदस्‍यों की संख्‍या में पिछले वर्ष नवंबर में 14 लाख 63 हजार की हुई वृद्धि

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन- EPFO के सदस्‍यों की संख्‍या में पिछले वर्ष नवंबर में 14 लाख 63 हजार सदस्‍यों की वृद्धि हुई हैं। 
  • बता दें कि इनमें 18 से 25 वर्ष तक के नए सदस्‍यों की संख्‍या चार लाख 81 हजार है।

NSE में विशिष्‍ट पंजीकरण निवेशकों की संख्‍या 20 जनवरी को 11 करोड से अधिक हुई

  • नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज-NSE में विशिष्‍ट पंजीकरण निवेशकों की संख्‍या 20 जनवरी, 2025 को 11 करोड से अधिक हो गई हैं। वहीं अब उपभोक्‍ता खातों की कुल संख्‍या 21 करोड हो गई हैं। 

केंद्र सरकार ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए कच्चे पटसन का MSP बढ़ाने का निर्णय लिया 

  • केंद्र सरकार ने विपणन सत्र 2025-26 के लिए कच्चे पटसन का न्यूनतम समर्थन मूल्यMSP बढ़ाने का निर्णय लिया है। 
  • वहीं अब कच्चे पटसन के लिए प्रति क्विंटल 5,650 रुपये का MSP प्रदान किया जाएगा जो पिछले विपणन सत्र 2024-25 की तुलना में 315 रुपये अधिक है। 

कोलकाता में ‘अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ का 11वां संस्करण शुरू 

  • अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के 11वें संस्‍करण का उद्घाटन बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता स्थित नंदन में किया गया है। 
  • इसमें 30 देशों की 116 फिल्में दिखाई जाएंगी। 
  • यह महोत्‍सव 28 जनवरी तक चलेगा।

खेल करंट अफेयर्स

पहले T-20 मुकाबले में भारत ने इंग्‍लैंड को 7 विकेट से हराया

  • पांच T-20 मैच की श्रृंखला के पहले मुकाबले में 22 जनवरी को कोलकाता में भारत ने इंग्‍लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए। जवाब में भारत ने 13वें ओवर में लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिया।

लद्दाख में आज से ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025’ शुरू  

  • खेलो इंडिया सीजन की शुरुआत आज (गुरुवार) लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 से होगी। 
  • केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज 23 जनवरी को खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2025 का उद्घाटन करेंगे।

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा

  • उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा। 
  • वहीं 38वें राष्ट्रीय खेल को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने बडे़ स्तर पर तैयारियां की हैं। इस दौरान जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस से लेकर हेली एंबुलेंस तक की सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। 

23 जनवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश के बधाल गांव को संक्रमित इलाका घोषित किया गया है?

(A) दिल्ली 
(B) चंडीगढ़ 
(C) जम्मू-कश्मीर 
(D) लद्दाख 
उत्तर- जम्मू-कश्मीर 

2. विश्व आर्थिक मंच के दौरान ऊर्जा और अंतरिक्ष क्षेत्रों में निवेश से संबंधित किस राज्य ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) कर्नाटक 
(B) आंध्र प्रदेश 
(C) गुजरात 
(D) तेलंगाना 
उत्तर- तेलंगाना 

3. बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने पदभार संभाला है?

(A) देवेंद्र कुमार
(B) आलोक आराधे
(C) अमित सहगल 
(D) विनीत ओझा 
उत्तर- आलोक आराधे

4. अमरीका का नया विदेश मंत्री किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मैक्रो रूबियो
(B) जेडी वेंस 
(C) कमला हैरिस 
(D) तुलसी गबार्ड 
उत्तर- मैक्रो रूबियो

5. ग्लेशियर संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष यानी 2025 के अवसर पर सागरमाथा संवाद 16 से 18 मई तक कहां आयोजित किया जाएगा?

(A) अहमदाबाद   
(B) काठमांडू 
(C) मनीला 
(D) जकार्ता 
उत्तर- काठमांडू 

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

22 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
21 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
20 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
19 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
18 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
17 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
16 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*