यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 20 जनवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज का करंट अफेयर्स हिंदी में – Current Affairs Today in Hindi
- हर वर्ष 20 जनवरी को दुनियाभर में पेंगुइन जागरूकता दिवस (Penguin Awareness Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को पेंगुइन के बारे में जागरूक करना और उनके संरक्षण के लिए काम करने के लिए प्रेरित करना है।
- विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की 55वीं वार्षिक बैठक सोमवार 20 जनवरी को स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू होगी। वहीं पांच दिन के इस आयोजन में समावेशी विकास और डिजिटल क्रांति के भारतीय मॉडल का विशेष रूप से उल्लेख होगा।
- डाक विभाग भारतीय संविधान अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 20 जनवरी से नई दिल्ली में तीन दिन का समारोह आयोजित करेगा। यह समारोह ‘राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहालय’ में होगा और इसमें कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
- अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 25वां सम्मेलन (AIPOC) सोमवार 20 जनवरी को पटना में शुरू होगा। दो दिन के इस सम्मेलन का उद्धाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।
- दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) में 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 719 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
- मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं अगले पांच दिन तक उत्तर भारत में वर्षा और बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया गया है।
- केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया 20 जनवरी को नई दिल्ली में अनौपचारिक क्षेत्र में कामगारों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने और उन्हें औपचारिक करने पर दो दिन के एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सदस्यों का प्रोफाइल अपडेट करने की ऑनलाइन प्रक्रिया आसान कर दी है। आधार से अभिप्रमाणित खाता संख्या वाले सदस्य अपनी संबंधित जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
- भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई दिल्ली के भारत मंडपम में 22 विभिन्न ब्रांड के 56 नए उत्पादों को लॉन्च किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी को इस वैश्विक एक्सपो का शुभारंभ किया था।
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 19 जनवरी को हैदराबाद में सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में अत्याधुनिक कम्पोजिट शूटिंग रेंज की आधारशिला रखी है। यह शूटिंग रेंज 50 मीटर लंबी होगी और इसमें 10 ट्रैक होंगे।
- तेलंगाना सरकार ने राज्य की कौशल विकास पहल को मजबूत करने के लिए सिंगापुर के तकनीकी शिक्षा संस्थान-ITE के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- हाल ही में ओडिशा सरकार ने कौशल विकास, हरित ऊर्जा और औद्योगिक पार्क विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए सिंगापुर के संगठनों के साथ आठ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह भी पढ़ें – 2010 में आज ही के दिन भारत में हुई थी ‘मोबाइल पोर्टेबिलिटी’ सेवाओं की शुरुआत
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
- डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सोमवार 20 जनवरी को अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण वाशिंगटन डीसी में अमरीका के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स की उपस्थिति में, भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे होगा।
- इजराइल की कैबिनेट ने हमास के साथ गाजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते को मंजूरी देने के बाद गाजा में हमास द्वारा रिहा किए गए तीन इजरायली बंधक 471 दिनों के बाद स्वदेश लौट आए हैं।
खेल करंट अफेयर्स
- भारतीय महिला टीम ने फाइनल मैच में नेपाल को हराकर ‘खो खो विश्व कप 2025’ (Kho Kho World Cup 2025) का ख़िताब अपने नाम किया है।
- ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन और एन से-यंग ने 19 जनवरी को इंडिया ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में पुरुष और महिला सिंगल्स खिताब हासिल किए हैं।
- ICC अंडर-19 महिला T20 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। अब भारतीय टीम मंगलवार 21 जनवरी को मलेशिया के खिलाफ खेलेगी।
- टाटा मुंबई मैराथन का 20वां संस्करण रविवार 19 जनवरी को आयोजित किया गया जिसमें 65 हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया।
20 जनवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक ऐप (TikTok) पर किस देश ने प्रतिबंध लगाया है?
(A) यूक्रेन
(B) अमरीका
(C) साउथ कोरिया
(D) श्रीलंका
उत्तर- अमरीका
2. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में ‘कोकबोरोक दिवस’ मनाया गया है?
(A) मेघालय
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- त्रिपुरा
3. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने किस देश के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक नए व्यापक सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) ईरान
(B) अफगानिस्तान
(C) कंबोडिया
(D) साइप्रस
उत्तर- ईरान
4. हाल ही में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-NDRF ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?
(A) 19वां
(B) 20वां
(C) 21वां
(D) 23वां
उत्तर- 20वां
5. केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने कहां ‘सोलर मोबाइल वैन ट्रेनिंग यूनिट्स’ का शुभारंभ किया है?
(A) पटना
(B) शिलांग
(C) पश्चिम बंगाल
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2025
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।