Today’s Current Affairs in Hindi | 03 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 03 December 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 03 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 03 दिसंबर को दुनियाभर में ‘विश्व दिव्यांग दिवस 2024’ (International Day of Persons with Disabilities) मनाया जाता है। 
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 03 दिसंबर को चंडीगढ़ में तीन नए अपराधिक कानूनों के कार्यान्‍वयन की प्रगति से राष्‍ट्र को अवगत कराएंगे। ये कानून हैं- भारतीय न्‍याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम। इस वर्ष पहली जुलाई से देशभर में लागू किए गए, इन कानूनों का उद्देश्‍य विधि प्रणाली को अधिक पारदर्शी, कुशल और समकालीन समाज की जरूरतों के अनुकूल बनाना है। 
  3. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 03 दिसंबर को नई दिल्ली में अंतरराष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस 2024 के अवसर पर 33 व्यक्तियों और संस्थाओं को दिव्‍यांगजनों के सशक्तीकरण में असाधारण योगदान के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। 
  4. राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए लगभग दो हजार पूर्व सैनिकों को अकादमियों में नियुक्त किया जाएगा।
  5. प्रख्यात शिक्षाविद ‘अवध ओझा’ (Avadh Ojha) ने 02 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की हैं।
  6. राष्ट्रपतिद्रौपदी मुर्मु’ 03 दिसंबर से ओडिशा की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगी। 
  7. इस वर्ष का ‘अंतर्राष्‍ट्रीय समुद्री सम्‍मेलन’ 4 से 6 दिसंबर तक चेन्‍नई में आयोजित किया जाएगा। इस सम्‍मेलन में नौवहन महानिदेशक श्‍याम जगन्‍ननाथन सम्‍मानित अतिथि होंगे। 
  8. निर्वाचन आयोग का वार्षिक खेल सप्ताह 02 दिसंबर से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ है। यह खेल सप्ताह इस महीने की 7 तारीख तक चलेगा। बता दें कि इस साल कुल छह खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें बैडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट, कैरम और टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल हैं। 
  9. इस वर्ष अप्रैल से सितंबर के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में देश में ‘प्रत्यक्ष विदेशी निवेश’ में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 
  10. नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित बाबा खड़क सिंह मार्ग पर ‘सरस फूड महोत्सव 2024’ शुरू हुआ है। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित यह मेला 17 दिसंबर तक चलेगा। 

10 करंट अफेयर्स 

यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:- 

  1. ‘विश्व शतरंज चैंपियनशिप’ में भारत के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश और मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन सिंगापुर में अपनी सातवीं बाजी फिर से खेलेंगे। यह मुकाबला आज दोपहर भारतीय समयानुसार 2:30 बजे शुरू होगा।
  2. ओमान के मस्‍कट में 03 दिसंबर को पुरूषों के ‘हॉकी जूनियर एशिया कप 2024’ के सेमी फाइनल में भारत का सामना मलेशिया से होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा।
  3. हाल ही में पाकिस्‍तान में ‘आतंकवाद रोधी न्‍यायालय’ ने पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्‍थापक इमरान खान, उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी, खैबर पख्‍तूनख्‍वा के मुख्‍यमंत्री अली अमीन गंडापुर और 93 अन्‍य नेताओं के विरूद्ध गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 
  4. ‘प्रो कबड्डी लीग’ (Pro Kabaddi League 2024) का अंतिम चरण 03 दिसंबर से पुणे में शुरू हो रहा है। यह 24 दिसंबर तक चलेगा। बता दें कि एलिमिनेटर और सेमी-फाइनल सहित प्लेऑफ़ मुकाबले 26 और 27 दिसंबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को होगा।
  5. नेपाल के प्रधानमंत्री ‘खड्ग प्रसाद शर्मा ओली’ 02 दिसंबर से चीन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बीजिंग रवाना हुए हैं। 
  6. अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने बेटे ‘हंटर बाइडन’ (Hunter Biden) के लिए राष्ट्रपति क्षमादान जारी किया है। हंटर बाइडन को कर अपराधों, अवैध हाथियार रखने और बंदूक संबंधी मामले पर गलतबयानी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था।
  7. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के ‘माधव नेशनल पार्क’ (Madhav National Park) को प्रदेश का 8वां टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की तकनीकी समिति ने माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 
  8. हाल ही में पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद की ओर से उत्तराखंड के कोटद्वार में पांच दिवसीय ‘प्रकृतिविद प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया है।
  9. मध्‍य प्रदेश में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने 02 दिसंबर को उज्‍जैन स्थित श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में ‘लड्डू प्रसाद बिक्री मशीन’ का शुभारंभ किया हैं।
  10. शारजाह में अंडर -19 एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने जापान को 211 रन से हराया है। 

यह भी पढ़ें – 1971 में भारत-पाक युद्ध शुरू होने के बाद आज ही के दिन देश में लागू हुआ था आपातकाल

03 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारत और किस देश के बीच पुणे में पहला संयुक्त टेबल टॉप अभ्यास ‘सिनबैक्स’ शुरू हुआ है?

(A) कुवैत 
(B) ऑस्ट्रेलिया 
(C) मलेशिया 
(D) कंबोडिया 
उत्तर- कंबोडिया

2. भारत के किस राज्य में खेल महाकुंभ 2024 शुरू हुआ है?

(A) उत्तर प्रदेश 
(B) राजस्थान 
(C) उत्तराखंड  
(D) छत्तीसगढ़ 
उत्तर- उत्तराखंड 

3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन का पदभार किसने संभाला है?

(A) ग्रेग बार्कले 
(B) जय शाह
(C) इमरान ख्वाजा
(D) रिकी पोंटिंग
उत्तर- जय शाह 

4. सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्‍स का खिताब किसने जीता है?

(A) जिया हेंग जेसन तेह
(B) लक्ष्य सेन
(C) बेन शेल्टन 
(D) ह्यूबर्ट हर्काज़
उत्तर- लक्ष्य सेन 

5. अमरीका के नव-निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे अपने मंत्रिमंडल में अरब और मध्‍य पूर्व मामलों के वरिष्‍ठ सलाहकार के रूप में नियु‍क्‍त किया है?

(A) मसाद बुलोस
(B) कीथ केलॉग 
(C) काश पटेल
(D) डीन फॉक्सक्रॉफ्ट
उत्तर- मसाद बुलोस

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 03 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*