यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 01 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष दुनियाभर में 1 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ (International Labour Day in Hindi) मनाया जाता है।
- ‘एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी’ ने भारतीय नौसेना में 26वें नौसेना प्रमुख का पदभार संभाला हैं।
- IVMA ने भारत बायोटेक के को फाउंडर और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन ‘डॉ. कृष्णा एम एला’ को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया है।
- वरिष्ठ पत्रकार ‘विनय वीर’ का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- पाकिस्तानी मूल के ‘हमजा यूसुफ’ ने स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।
- ‘आलोक शुक्ला’ को ‘गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है।
- NHPC लिमिटेड भारत में फ्लोटिंग जल प्रवाह के ऊपर स्थापित सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी (फ्लोटिंग सोलर एनर्जी टेक्नोलॉजी) के कार्यान्वयन के लिए ‘नॉर्वेजियन कंपनी’ के साथ सहयोग करेगी।
- फिनटेक कंपनी ‘CRED’ ने ऑफलाइन QR कोड बेस्ड ‘स्कैन एंड पे’ सेवा शुरू की है।
- एशियाई U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत ने ‘29 मेडल’ जीते हैं।
- उत्तराखंड राज्य सरकार ने ‘पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड’ के 14 उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द किया है।
यह भी पढ़ें – आज ही के दिन हुई थी ‘मजदूर दिवस’ मनाने की शुरुआत, जानें अन्य बड़ी घटनाएं
01 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. एशियाई डिविजन 1 रगबी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेंगे?
(A) दीपक पुनिया
(B) ईशान सिंह
(C) शुभम वर्मा
(D) अंशुल चौधरी
उत्तर- दीपक पुनिया
2. किस राज्य के ब्रू प्रवासियों ने पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणांचल प्रदेश
उत्तर- त्रिपुरा
3. किस संस्थान ने इनोवेटिव 3डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट विकसित किया है?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT गुवाहाटी
(C) IIT मद्रास
(D) NIT नागालैंड
उत्तर- IIT गुवाहाटी
4. ‘कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड’ के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार किसने ग्रहण किया है?
(A) अरुण अलगप्पन
(B) अमिताभ चौधरी
(C) दलजीत सिंह
(D) विनय शर्मा
उत्तर- अरुण अलगप्पन
5.‘चैलेंजेस एंड प्रॉस्पेक्टिव सॉल्यूशंस इन इनलैंड वाटरवेज एंड शिपबिल्डिंग’ पर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) जयपुर
(B) मुंबई
(C) शिलांग
(D) कोच्चि
उत्तर- कोच्चि
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।