Today School Assembly News Headlines (30 May) : स्कूल असेंबली के लिए 30 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (30 May)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (30 May) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (30 May)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (30 May) इस प्रकार हैंः

  • सेबी ने वर्चुअल ट्रेडिंग सेवाएं देने वाले ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। 
  • भीषण गर्मी के बीच दिल्ली अग्निशमन सेवा को प्रतिदिन 200 कॉल आ रही हैं।
  • उत्तर और मध्य भारत में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार, पूर्वोत्तर में भारी बारिश।
  • अरविंद केजरीवाल को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत विस्तार याचिका खारिज की।
  • गंभीर की चुप्पी के कारण बीसीसीआई ने समयसीमा की अनदेखी की, कोई उल्लेखनीय विदेशी नाम आवेदन नहीं करेगा।
  • दीपिका पादुकोण आईएमडीबी की शीर्ष 100 सर्वाधिक देखे जाने वाले भारतीय सितारों की सूची में शीर्ष पर।
  • भारत बनाम पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मैच से पहले तेंदुलकर रोहित, कोहली और अन्य से मिल सकते हैं।
  • अडानी समूह ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • UPJEE 2024 Admit Card : जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कॉउंसिल या UPJEE द्वारा आज, 28 मई 2024 को UPJEE एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
  • झारखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 8वीं का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है।
  • JEE Advanced Answer Key 2024 : जेईई एडवांस 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर की 2 जून 2024 को ऑनलाइन घोषित की जाएगी और फाइनल आंसर की 9 जून 2024 को जारी की जाएगी।
  • यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे।
  • एसओएल डीयू में प्रवेश प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला में ‘कार्बन फाइबर और प्रीप्रेग्स केंद्र’ का उद्घाटन किया है। 
  • केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली में ‘प्रगति-2024’ कार्यक्रम आयोजित करेगी। 
  • ‘गाम्बिया’ के मध्य-स्तरीय सिविल सेवकों के लिए दो सप्ताह का चौथा मिड-करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम मसूरी के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र में शुरू हुआ है। 
  • साइबर सिक्योरिटी कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन ‘नई दिल्ली’ में किया गया है। 

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को कचरा और मल से भरे 200 से ज़्यादा गुब्बारे भेजे।
  • मेक्सिको चुनाव ने उत्तर और दक्षिण के बीच आर्थिक मतभेदों को उजागर किया।
  • $135 मिलियन की कीमत वाला F-35 फाइटर जेट न्यू मैक्सिको में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट अस्पताल में भर्ती।
  • रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने व्हाइट हाउस की कोशिश के बीच कॉन्फ़ेडरेट मूर्तियों को हटाने का विरोध किया।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने कहा कि राफ़ा पर घातक हमला ‘लाल रेखा’ को पार नहीं करता है, जबकि इज़राइल ने हमले बढ़ाए हैं।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन ने चेतावनी दी कि अगर यूक्रेन पश्चिमी हथियारों से रूस पर हमला करता है तो ‘गंभीर परिणाम’ होंगे।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत ने गुकेश-डिंग मैच के लिए दिल्ली को मेजबान बनाने का प्रस्ताव रखा।
  • रियल मैड्रिड से जुड़ने के बीच किलियन एमबाप्पे ने एसी मिलान के लिए खेलने की इच्छा जताई।
  • एनआरएआई, निशानेबाजों ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में निजी कोच की भूमिका पर चर्चा की।
  • 2024 मोटोजीपी सीजन का भारत चरण रद हो गया है।
  • फ्रेंच ओपन 2024: आर्यना सबालेंका, एलेना रयबाकिना ने शानदार शुरुआत की।
  • संदीप सिंह: सियाचिन में जमे अपने पोस्ट पर ओलंपिक निशानेबाजी का सपना साकार हुआ।
  • सिंगापुर ओपन के शुरुआती दौर में सात्विक-चिराग को करारी हार का सामना करना पड़ा।
  • झेंग किनवेन ने फ्रेंच ओपन में शानदार जीत के साथ एलिज कॉर्नेट को रिटायरमेंट पर भेजा।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

30 मई के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2012 में आज ही के दिन विश्वनाथन आनंद पांचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियन बने।
  • 2008 में 30 मई को ही अफ़ग़ानिस्तान में 1 ज़िले पर तालिबान ने क़ब्ज़ा किया था।
  • 2007 में आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस पर 107 शांति रक्षक पुरस्कृत हुए थे।
  • 1935 में आज ही के दिन भारत के प्रख्यात सितार वादक देबू चौधरी का जन्म हुआ था। 
  • 1909 में 30 मई को ही भारतीय हिंदी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध कथा, पटकथा और कहानी लेखक पण्डित मुखराम शर्मा का जन्म हुआ था।
  • 2000 में आज ही के दिन आधुनिक हिंदी साहित्य में सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक एवं कवि रामविलास शर्मा का निधन हुआ था।
  • 1991 में आज ही के दिन ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन’ के पुरोधा एवं मानवता के पुजारी और राष्ट्रवाद के अग्रदूत उमाशंकर दीक्षित का निधन हुआ था।

यह भी पढ़ें- Today’s News in English: Check out the School Assembly News Headlines for 29 May 2024

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते- हेलेन रोलैंड।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 7 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 8 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 9 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 10 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 11 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 12 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 13 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 14 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 15 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 16 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 17 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 18 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 19 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 20 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 21 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 22 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 23 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 24 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 25 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 26 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 27 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 28 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (30 May) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*