Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April) : स्कूल असेंबली के लिए 3 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (3 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (3 April) इस प्रकार हैंः

  • ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 112 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
  • अरुणाचल: भारत ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि आविष्कृत नाम बताने से काम नहीं चलेगा वास्तविकता को बदल दें। 
  • सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के अनुसार, खोज और जब्ती शक्तियों को गोपनीयता अधिकारों के साथ संतुलित किया जाना चाहिए।
  • भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी माफी मांगी। 
  • अवैध खनन मामले में ईडी के सामने पांच जिलाधिकारी पेश नहीं हुए हैं।
  • ‘शेफाली बी. शरण’ ने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाला है।
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपना ‘90वां स्थापना’ दिवस मनाया है।
  • बिलासपुर हाईकोर्ट ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में असिस्टेंट टीचर भर्ती प्रक्रिया में BED उम्मीदवारों की नियुक्ति को निरस्त करने का आदेश दिया है।
  • मियामी ओपन में पुरुष सिंगल्स खिताब इटली के ‘जानिक सिनर’ ने अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • School Holidays in April 2024 : अप्रैल में कई दिन स्कूल बंद रहेंगे। आप छुट्टियों की पूरी लिस्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
  • MP Board Result 2024 : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे अप्रैल 2024 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आने की संभावना है। 
  • PSEB Class 5th Result Out : पंजाब बोर्ड ने 5वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं।
  • BSPHCL Recruitment 2024 : बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न 2600 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
  • IBPS Clerk Mains Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (सीआरपी) क्लर्क- XIII मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ‘सीता राम मीना’ को नाइजर गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। 
  • रॉयल थाई नौसेना के कमांडर-इन-चीफ ‘एडमिरल एडुंग फान-इआम’ भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।
  • ‘अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ का समापन समारोह रोम में संपन्न हुआ है।
  • गिरिजा सुब्रमण्यम को न्यू इंडिया इंश्योरेंस के अगले CMD के रूप में चुना गया है।
  • त्रिपुरा राज्य की पारंपरिक पोशाक ‘रिगनाई पचरा’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस की निगरानी के लिए ‘CoViNet’ वैश्विक लैब नेटवर्क लॉन्च किया है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • USCIS द्वारा वित्त वर्ष 2025 एच-1बी कैप प्रारंभिक पंजीकरण चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
  • पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के बाद नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार होगा। 
  • विधायक पेरू के राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए अनुरोध प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे उन पर अधिक दबाव रहा है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • शतरंज के खेल में भारत के अर्जुन एरिगैसी दुनिया में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
  • जीव और हरजाई की पिता-पुत्र टीम आगामी मिल्खा क्लासिक में चंडीगढ़ गोल्फ कोर्स में एक साथ खेलेगी।
  • दूसरे ओवर में नमन धीर की जगह डेवाल्ड ब्रेविस के आने के बाद, मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट खिलाड़ियों का सबसे तेज इस्तेमाल करने वाली टीम बन गई। 
  • आईपीएल 2024 अंक तालिका : मुंबई इंडियंस सबसे नीचे बनी हुई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स शीर्ष पर पहुंच गई है। 

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly: Check the Latest News of 3 April 2024

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा तथ्यों का अध्ययन नहीं है, बल्कि सोचने के लिए मन का प्रशिक्षण है- अल्बर्ट आइंस्टाइन।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*