अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां

1 minute read
School Holidays in April 2024

School Holidays in April 2024: सभी स्कूलों में अब लगभग एग्जाम खत्म होने के बाद अप्रैल में एक नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है। स्टूडेंट्स को एक या दो सप्ताह की छुट्टियों के बाद स्कूलों में नया सत्र को शुरू किया जाता है। आपको बता दें कि अप्रैल में कुछ त्योहारों की वजह से कई छुट्टियाँ भी हैं, इसे देखते हुए देशभर के कई स्कूल बंद भी रहेंगे।

कैलेंडर के अनुसार बता दें की ईद गुरुवार 11 अप्रैल को मनाई जाएगी, लेकिन अगर एक रात पहले चांद नहीं दिखा यानि 10 अप्रैल को चांद नहीं दिखता है, तो ईद 12 अप्रैल शुक्रवार को कर दी जाएगी। ऐसे में स्टूडेंस को एक बढ़िया और लॉन्ग वीकेंड की छुट्टी 12, 13, और 14 अप्रैल को मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP Board 10th Result 2024: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, 89.55 प्रतिशत रहा परिणाम

वहीं 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और वहीं 21 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण भी स्कूल बंद रहेंगे।  तो कहीं-कहीं पर कई राज्यों में स्कूल शनिवार को भी बंद रहते हैं। 

स्टूडेंट्स अप्रैल में होने वाली स्कूल की छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां देखें सकते हैं-

तारीख त्योहारों दिन 
09 अप्रैल 2024 चैत्र नवरात्री (Chaitra Navratri)मंगलवार (Tuesday)
11 अप्रैल 2024ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr)गुरुवार (Thursday)
13 अप्रैल 2024बैसाखी (Baisakhi)शनिवार (Saturday)
14 अप्रैल 2024अम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti )रविवार (Sunday)
17 अप्रैल 2024राम नवमी (Ram Navami)बुधवार (Wednesday)
21 अप्रैल 2024महावीर जयंती (Mahavir Jayanti)रविवार (Sunda)

यह भी पढ़ें: UP Board 12th Result 2024: 12वीं बोर्ड नतीजे घोषित, 82.60 फीसदी रहा रिजल्ट

एग्जाम खत्म होने के बाद बोर्ड परीक्षा के छात्र छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यूपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है। सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 2 अप्रैल को खत्म गए हैं। 

इस बीच, कई स्कूल मई में गर्मी की छुट्टियां शुरू करेंगे। दिल्ली के स्कूल कैलेंडर 2024 के अनुसार, गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू होंगी और 30 जून को समाप्त होंगी। 2024 में, उत्तर प्रदेश में स्कूल 100 से अधिक दिनों तक बंद रहेंगे। राज्य के स्कूलों में 41 दिनों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। यह 21 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*