Latest News in Hindi 27 February 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (27 February) जानेंगे।
आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (27 February)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (27 February) इस प्रकार हैंः-
- हर वर्ष 27 फरवरी को दुनियाभर में “विश्व एनजीओ दिवस” (World NGO Day 2025) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनियाभर के गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के प्रयासों को पहचानना और उनके योगदान को सम्मान देना है।
- महाशिवरात्रि के अवसर पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने घोषणा की है कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को सुबह 7 बजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।
- वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट-Waves 2025 पहली मई से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित किया जाएगा। बताना चाहेंगे इसका आयोजन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से किया है।
- थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने फ्रांस में मार्सिले के गैंट्यूम फोर्ट में फ्रांस की सेना की तीसरी डिविजन का दौरा किया।
- उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग-DPIIT ने नवाचार को बढ़ावा देने और देश में विनिर्माण तथा फिनटेक स्टार्टअप के विकास में तेजी लाने के लिए Paytm के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा शुक्रवार 28 फरवरी से उरुग्वे, बहामास, बारबाडोस और निकारागुआ की 9 दिन की यात्रा पर रवाना होंगे।
- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने पठानकोट से उधमपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 के दो टोल प्लाजा पर टोल शुल्क में कटौती करने का आदेश दिया है।
- तेलंगाना में लाइफ साइंसेज क्षेत्र में लगभग 11 हजार करोड़ रूपए का निवेश होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे 22 हजार से अधिक नौकरियां सृजित होंगी।
- केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कोयंबटूर में पार्टी के नए भवन का उद्घाटन किया है।
- नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-CAG की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी-AAP सरकार की शराब नीति के कारण सरकार को दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
5 News Headlines for School Assembly in Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं:-
- भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड 27 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली में पशु संरक्षण के चैंपियनों को सम्मानित करेगा।
- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल उत्तरी मुंबई में 15 स्व-पुनर्विकसित आवासीय सोसायटियों के चाबी वितरण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ शामिल हुए।
- पंजाब में, अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एक दिन का छापेमारी अभियान चलाया गया।
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में डिजिटल अनुभूति केंद्र में लगभग 3 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं।
- श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 27 मछुआरे आज 27 फरवरी को चेन्नई पहुंच गए हैं।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 27 फरवरी को गुजरात के केवडिया में प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) जाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी।
- मौसम विभाग ने 27 फरवरी को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
- भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India) 27 फरवरी को नई दिल्ली में प्राणी मित्र और जीव दया पुरस्कार समारोह आयोजित करेगा।
- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल 27 फरवरी को मुंबई में एक उच्च स्तरीय उद्योग परामर्श की अध्यक्षता करेंगे।
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार प्रयागराज में महाकुंभ के लिए 16 हजार से अधिक ट्रेनें चलाई गईं।
- भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 28 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है।
- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ संपन्न हो गया है।
- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-CBI ने पश्चिम बंगाल में प्राथमिक स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में तीसरा पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है।
- प्रसिद्ध गुजराती कवि अनिल जोशी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- भारतीय सेना ने 223 स्वचालित रासायनिक पदार्थ डिटेक्शन और अलार्म-ACADA प्रणालियों की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह भी पढ़ें – 27 फरवरी का इतिहास
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 27 फरवरी से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगी।
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने और इसमें विविधता लाने के लिए एक विस्तृत रणनीति तैयार की है।
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने 2027 तक देश का रक्षा बजट सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी के ढाई प्रतिशत तक बढ़ाने का विश्वास व्यक्त किया है।
- श्रीलंका की संसद ने नेशनल पीपल्स पावर-NPP प्रशासन के पहले बजट को पारित किया है।
- अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तांबा आयात पर शुल्क लगाने की संभावना पर विचार करने के आदेश दिए हैं।
- इज़राइल और हमास ने सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा करने के लिए मृत बंधकों के शव सौंपने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इंग्लिश में आज की समाचार सुर्खियां- School Assembly News Headlines: 27 February 2025
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः-
- पंजाब एरिना पोलो चैलेंज कप का छठा संस्करण 14 मार्च से पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला समारोह के दौरान आयोजित किया जाएगा।
- महिला प्रीमियर लीग-WPL क्रिकेट में, आज 27 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात जायंट्स से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
- ICC चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 26 फरवरी को अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया है।
- दुबई ओपन टेनिस में, भारत के यूकी भांबरी ऑस्ट्रेलिया के जोड़ीदार एलेक्सी पोपिरिन के साथ पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
- भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी (Koneru Humpy) ने मोनाको महिला ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट के छठवें राउंड में हार के बाद सातवें राउंड में रोमांचक वापसी की है।
यह भी पढ़ें – डेली करेंट अफेयर्स 2025
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार हैः
एकाग्रता से ही विजय मिलती है।
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (27 February) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।