Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 February): स्कूल असेंबली के लिए 5 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 February)

Latest News in Hindi 5 February 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 February) जानेंगे।

आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 February)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 February) इस प्रकार हैंः

  • सरकार ने 2031-32 तक बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 874 गीगावाट करने की योजना बनाई है। 
  • भारत ने 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में 37.64 मिलियन डॉलर का योगदान दिया। 
  • प्रधानमंत्री मोदी ने बेल्जियम के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बार्ट डी वेवर को बधाई दी।
  • भूटान के राजा प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे। 
  • संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। 
  • शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव नई दिल्ली पहुंचे हैं। 
  • बसंत पंचमी के दौरान 2.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया। 
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसदीय बैठक में भारत-रूस के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला। 
  • अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस की स्थापना पर रूपरेखा समझौता आधिकारिक रूप से लागू हो गया है।

10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं-

  1. दिल्ली विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1.8 लाख से अधिक कार्मिक तैनात किए गए।
  2. 2000 रुपये के नोटों का प्रचलन घटकर 6,577 करोड़ रुपये रह गया: RBI
  3. एलन मस्क के DOGE के साथ टकराव के बाद अमेरिकी सहायता एजेंसी के अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा गया।
  4. यूक्रेन ड्रोन हमले से आग लगी, रूसी हवाई अड्डों पर उड़ानें रुकीं।
  5. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विश्व कप जीत के बाद भारत की अंडर-19 महिला टीम को 5 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
  6. रैशफोर्ड ने एस्टन विला लोन डील की सुविधा के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड को धन्यवाद दिया।
  7. संजू सैमसन की उंगली में फ्रैक्चर, आईपीएल 2025 तक नहीं खेल पाएंगे।
  8. गोंगडी त्रिशा समेत 4 भारतीय ICC महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप टीम में चुने गए।
  9. ट्रैविस हेड ने पैट कमिंस को 60 से ज़्यादा वोटों से हराकर एलन बॉर्डर मेडल जीता।
  10. 2.5 लाख से अधिक वार्षिक प्रीमियम वाले यूलिप पर इक्विटी म्यूचुअल फंड की तरह कर लगेगा।

यह भी पढ़ें- Kumbh Mela GK Quiz in Hindi: 50+ महाकुंभ पर सामान्य ज्ञान प्रश्न और क्विज आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण, देखें यहां

5 News Headlines for School Assembly in Hindi

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं-

  1. दिल्ली मेट्रो विधानसभा चुनाव के मतदान और मतगणना वाले दिन सुबह 4 बजे से शुरू होगी। 
  2. तेलंगाना रेल विकास में 41,677 करोड़ का निवेश, 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया गया। 
  3. महाराष्ट्र को 2025-26 के बजट में रेल परियोजनाओं के लिए रिकॉर्ड 23,778 करोड़ रुपये मिले। 
  4. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में पूर्व सैनिक की मौत, पत्नी और बेटी घायल। 
  5. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त; बुधवार को सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान।

यह भी पढ़ें- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए करियर और शिक्षा की समाचार सुर्खियां (Today Education News in Hindi) इस प्रकार हैंः

  • NEET UG 2025 पंजीकरण: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने 2025 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट अपडेट कर दी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, RBSE कक्षा 10 की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर RBSE कक्षा 10 और 12 की समय सारणी 2025 देख सकते हैं।
  • तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय (TNDTE) ने 3 फरवरी को तमिलनाडु डिप्लोमा परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट dte.tn.gov पर जाकर अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें अपने स्कोर की जांच करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 15 फरवरी से कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2025 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी। इस साल लगभग 44 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है।
  • एनटीपीसी भर्ती 2025: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
  • आईओसीएल भर्ती 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 24 जनवरी, 2025 को शुरू हुई और 13 फरवरी, 2025 तक जारी रहेगी।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (News Headlines in Hindi) इस प्रकार हैंः

  • झारखंड के 57 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त; सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान।
  • शशांक आनंद को बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर का नया आईजी नियुक्त किया गया। 
  • केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा कर बताया कि कश्मीर के लिए ट्रेनों का वाणिज्यिक संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सभी ट्रैक विद्युतीकृत कर दिए गए हैं। 
  • आईएमडी ने कई क्षेत्रों में आंधी, बिजली गिरने और घने कोहरे का अनुमान जताया है।
  • गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (Fresh News in Hindi) इस प्रकार हैंः

  • बार्ट डी वेवर ने बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • रवांडा समर्थित एम23 विद्रोहियों ने कांगो में युद्ध विराम की घोषणा की।
  • श्रीलंका ने राष्ट्रीय पुनरुद्धार की दिशा में नए दृष्टिकोण के साथ 77वां राष्ट्रीय दिवस मनाया।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कनाडा, मैक्सिको के टैरिफ में बढ़ोतरी को एक महीने के लिए टाल दिया।
  • बांग्लादेश में सरस्वती पूजा मनाई गई।
  • दुबई ने दुनिया की अग्रणी चिकित्सा प्रयोगशाला प्रदर्शनी की मेजबानी की, जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।
  • उत्तरी सीरिया में कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत।
  • भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी पुरस्कार जीता।
  • भारत ने मालदीव को सहायता राशि में 50% की वृद्धि की, नए वित्तीय वर्ष के लिए 68.7 मिलियन अमरीकी डॉलर आवंटित किए।

इंग्लिश में आज की समाचार सुर्खियां- School Assembly News Headlines: 5 February 2025

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः

  • टेनिस: सुमित नागल रोसारियो चैलेंजर के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
  • आईएसएल 2024-25: ओडिशा एफसी ने नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड को 2-2 से बराबरी पर रोका।
  • 38वें राष्ट्रीय खेल: पंजाब की सिफ्ट कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण पदक जीता।
  • भारत की ओलंपिक तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी।
  • भारत द्वारा लगातार दूसरा अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप जीतने पर बीसीसीआई ने 5 करोड़ के नकद पुरस्कार की घोषणा की।
  • अकुला, कमल, ठक्कर विश्व टेबल टेनिस स्पर्धा में शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए।
  • 38वें राष्ट्रीय खेल: 15 वर्षीय जोनाथन एंटनी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।
  • 38वें राष्ट्रीय खेल: जम्मू-कश्मीर वुशु टीम ने 2 स्वर्ण, 1 रजत, 4 कांस्य पदक जीते।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

5 फरवरी के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2016 में आज ही के दिन वित्त मंत्रालय ने यू-टयूब चैनल लॉन्च किया था।
  • 2010 में 5 फरवरी के दिन भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने नीदरलैंड इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 600 में से 596 अंक हासिल कर गोल्ड हासिल किया था।
  • 2007 में आज ही के दिन भारत की सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला बनी थीं।
  • 1971 में आज ही के दिन अपोलो 14 मिशन के अंतरिक्षयात्री चंद्रमा पर उतरे थे।
  • 1970 में 5 फरवरी के दिन ही अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था।
  • 1990 में आज ही के दिन भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का जन्म हुआ था।
  • 1916 में 5 फरवरी के दिन ही प्रसिद्ध कवि जानकी वल्लभ शास्त्री का जन्म हुआ था।
  • 2014 में 5 फरवरी के दिन ही प्रसिद्ध भजन गायिका जुथिका रॉयका निधन हुआ था।
  • 2010 में आज ही के दिन भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सुजीत कुमार का निधन हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

“विद्या को धारण करने वाला हर विद्यार्थी अनुशासन के साथ नेतृत्व करने में सक्षम होता है।”

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 February) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*