स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (23 April) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (23 April)
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (23 April) इस प्रकार हैंः
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंचे और उन्होंने जहां उन्होंने सियाचिन में जवानों से मुलाकात की।
- मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वलसाड एक्सप्रेस की बोगी में ब्लास्ट हो गया। बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी।
- SSC केस में फैसला: कलकत्ता हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती रद की। इससे 25,753 लोगों की नौकरियों पर संकट आ गया है।
- भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर हैं गुकेश, कार्लसन को भी हरा चुके हैं और वह विश्व खिताब से बस कुछ कदम दूर हैं।
यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- Goa Board HSSC Result 2024 Out : गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने क्लास 12वीं (HSSC) एग्जाम रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है।
- AP SSC Result 2024 : आंध्र प्रदेश बोर्ड एसएससी एग्जाम 2024 के रिजल्ट 22 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट results.bse.ap.gov.in पर जाकर स्कोरकार्ड को चेक कर सकते हैं।
- Haryana Board Results 2024 : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीद है की हरियाणा बोर्ड 15 मई तक क्लास 10th और 12th बोर्ड एग्जाम रिजल्ट को जारी कर सकता है।
- यूजीसी ने चार वर्षीय डिग्री धारकों के लिए नेट के माध्यम से सीधे पीएचडी प्रवेश की शुरुआत की है।
- JEE Main Final Answer Key Session 2 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2024 सेशन 2 के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आंसर की चेक सकते हैं।
- Bihar Board Compartmental Exam Date 2024 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) में जिन छात्रों ने कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए फॉर्म सबमिट किए थे। वे स्टूडेंट्स बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- मालदीव संसदीय चुनाव: भारत विरोधी नीतियों के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की अग्नि परीक्षा।
- ‘हिंदुस्तान जिंक’ वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी बन गई है।
- दूरदर्शन बांग्ला समाचार एंकर लू पर अपडेट देते समय लाइव शो के दौरान बेहोश हो गईं।
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जांच एजेंसी ने सेवानिवृत्त नौकरशाह को गिरफ्तार किया।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- ‘जेसन विलकॉक्स’ को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने तकनीकी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
- ‘META’ ने भाषा मॉडल लामा 3 और रीयल-टाइम इमेज जनरेटर का अनावरण किया है।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- ‘बलराज पंवार’ ने पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का पहला कोटा हासिल किया है।
- भारत के रामित टंडन ने फ्रेंच के खिलाफ 3-1 से प्रभावशाली जीत हासिल की।
- मैनचेस्टर सिटी का यूरोपीय शासन समाप्त हो गया है, लेकिन घरेलू प्रतियोगिताओं में उनका प्रभुत्व बरकरार है।
- वॉल्व्स पर आर्सेनल की 2-0 की जीत ने उन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंचा दिया।
- मैनचेस्टर सिटी लगातार घरेलू युगल की दौड़ में बना हुआ है क्योंकि उन्होंने एफए कप फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
23 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 2013 में आज ही के दिन वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक मात्र 30 गेंदों में लगाया था।
- 2007 में 23 अप्रैल के दिन ही रूस के पूर्व राष्ट्रपति बोरिस निकोलाइएविच ऐल्तसिन का निधन हुआ था।
- 1996 में आज ही के दिन चेचेन्या के अलगाववादी नेता दुदायेव की हवाई हमले में मौत हो गई थी।
- 1990 में 23 अप्रैल के दिन ही नामीबिया संयुक्त राष्ट्र संघ का 160वां सदस्य बना था।
- 1985 में आज ही के दिन कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी कोकाकोला ने 99 साल बाजार में रहने के बाद एक नए फार्मूले के साथ नया कोक मार्केट में लाया था।
- 1984 में 23 अप्रैल के दिन ही वैज्ञानिकों ने एड्स के वायरस के बारे में पता लगाया था।
- 1981 में आज ही के दिन सोवियत यूनियन ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया था।
- 1935 में 23 अप्रैल के दिन ही यूरोपीय देश पोलैंड ने संविधान अपनाया था।
- 1908 में आज ही के दिन जर्मनी, डेनमार्क, ब्रिटेन, स्वीडन, हालैंड और फ्रांस के बीच उत्तरी अटलांटिक संगठन संधि पर साइन किए गए थे।
- 1891 में 23 अप्रैल के दिन ही रूस की राजधानी मास्को से यहूदियों को निकाला गया था।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है- जॉन देवे।
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (23 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।