Today School Assembly News Headlines (2 November) : स्कूल असेंबली के लिए 2 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 November) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (2 November)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (2 November) इस प्रकार हैंः

  • CBSE डेट शीट 2025: 10वीं और 12वीं कक्षाओं का शेड्यूल cbse.gov.in पर होगा जारी, परीक्षा फरवरी में की जाएगी आयोजित।
  • जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी।
  • ‘झूठे वादे करती है कांग्रेस, असलियत सामने आ गई’, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना।
  • दिल्ली, मुंबई और जयपुर में वायु गुणवत्ता खराब, प्रदूषण स्तर में हुई वृद्धि।
  • पीएम मोदी ने ग्रीस के पीएम के साथ भारत-ग्रीस साझेदारी को सशक्त करने पर की चर्चा।

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • HBSE परीक्षा 2025 की तारीखें जारी: हरियाणा बोर्ड की परीक्षा के लिए 27 तक बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन।
  • जल्द ही जारी हो सकता है SSC CGL Tier 1 का परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे चेक।
  • RAS के लेटर पैड पर ‘फर्जी’ प्रचारक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, हुआ गिरफ्तार।
  • Google Internship 2025: गूगल द्वारा इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर, जानें आवश्यक योग्यता और अंतिम तिथि।
  • CLAT 2025 एडमिट कार्ड: इस तिथि को जारी हो सकते हैं क्लैट एडमिट कार्ड

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • चाचा ने पहले किया दुष्कर्म, फिर हत्या कर लड़की को दफनाया; तिरुपति में सनसनीखेज मामला।
  • साइबर हमले देश के लिए गंभीर खतरा, 2033 तक हर साल होंगे 1 लाख करोड़ साइबर अटैक; रिपोर्ट में सामने आये चौंकाने वाले आंकड़े।
  • लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के ठिकाने का पता चला, अमेरिका ने दिया जानकारी; प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में मुंबई पुलिस।
  • पहाड़ों से मैदानों तक आतिशबाजी ने हवा को बनाया जहरीला, देश के अधिकांश शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर।
  • भारत लद्दाख में निर्माण करेगा विशाल सौर टेलीस्कोप, सूर्य की गतिविधियों को समझने में मिलेगी मदद।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • सात राज्यों में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर, जीत तय करेगी राष्ट्रपति पद का भविष्य।
  • मिडिल ईस्ट में B-52 बमवर्षक और मिसाइल डिस्ट्रॉयर तैनात करेगा अमेरिका, ईरान पर नजर।
  • चीन ने नौ से अधिक देशों को बड़ी सौगात दी, अब वीजा-मुक्त प्रवेश कर सकेंगे।
  • स्पेन में विनाशकारी बाढ़ से हड़कंप, अब तक 200 से अधिक लोगों की गई जान; वालेंसिया में सबसे ज्यादा नुकसान।
  • इजरायल ने हमास के एक और वरिष्ठ अधिकारी को किया ढेर, गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 25 और लेबनान में 13 लोगों की गई जान।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी पेरिस मास्टर्स से हुई बाहर, ज्वेरेव और खाचानोव ने पुरुष एकल सेमीफाइनल में बनाई जगह।
  • तीन साल की उम्र में अनीश सरकार ने रचा इतिहास, हासिल की फिडे रेटिंग; शतरंज में सबसे कम उम्र में रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी बने।
  • IPL-2025 में फिर से CSK के लिए खेल सकते हैं आश्विन, 2009 में इसी टीम से किया था डेब्यू।
  • बेन स्टोक्स IPL 2025 मेगा ऑक्शन से रहेंगे बाहर, जानिए इसके पीछे की अहम वजह।
  • IPL 2025 में RCB की कमान संभालेंगे विराट कोहली! टीम के डायरेक्टर ने की पुष्टि।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

2 नवम्बर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2008 में आज ही के दिन केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त के बाद पेंशन फंड से धन निकालने की सुविधा खत्म की थी।
  • 2005 में 2 नवंबर को ही ग़ुलाम नबी आज़ाद ने जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री पद को ग्रहण किया था।
  • 2002 में आज ही के दिन मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री पद को ग्रहण किया था।
  • 2001 में 2 नवंबर को ही अफगानिस्तान में विशेष बलों की संख्या बढ़ाने का अमेरिका का फैसला था।
  • 1999 में आज ही के दिन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिकी केंद्रों पर अज्ञात लोगों ने राकेट से हमला किया था।
  • 1883 में आज ही के दिन असम के स्वतंत्रता सेनानी तथा राजनेता बसंत कुमार दास का जन्म  हुआ था।
  • 1929 में 2 नवंबर को ही प्रसिद्ध भारतीय चरित्र अभिनेता राम मोहन का जन्म हुआ था।
  • 1940 में आज ही के दिन साहित्यकार ममता कालिया का जन्म हुआ था।
  • 2012 में आज ही के दिन अमेरिकी गणितज्ञ श्रीराम शंकर अभयंकर का निधन हुआ था।
  • 1885 में 2 नवंबर को ही मराठी रंगमंच में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध नाटककार अण्णा साहेब किर्लोस्कर का निधन हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

“हौसलों की शमशीर बनाकर लड़ने वाला योद्धा ही शूरवीर कहलाता है।”

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (2 November) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*