Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 April) : स्कूल असेंबली के लिए 18 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (18 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (18 April) इस प्रकार हैंः

  • थल सेना प्रमुख ‘जनरल मनोज पांडे’ उज्बेकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए है।
  • ‘संजना सांघी’ को स्पेस इंडिया ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार ‘इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट’, दिल्ली विश्व का दसवां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बना है।
  • ISSF फाइनल ओलंपिक क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में ‘पलक गुलिया’ ने काँस्य पदक अपने नाम किया है।
  • इजरायली गणितज्ञ और कंप्यूटर वैज्ञानिक ‘एवी विगडरसन’ को 2023 एसीएम ए. एम ट्यूरिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • JEE Main 2024 Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2024 सेशन 2 के लिए रिजल्ट 25 अप्रैल तक घोषित कर सकती है।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT-M) ने ‘जल सुरक्षा और वैश्विक परिवर्तन’ पर एक संयुक्त मास्टर प्रोग्राम (JMP) लॉन्च किया है। 
  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से जल्द ही आईसीएआई सीए मई 2024, इंटरमीडिएट और फाइनल दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं।
  • राजधानी दिल्ली के जामिया स्कूल की दो छात्राओं ने अमेरिका के द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रतिष्ठित एएफएस स्कॉलरशिप हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • मध्य प्रदेश राज्य केंद्र सरकार के ‘ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम’ को लागू करने में शीर्ष स्थान पर रहा है।
  • ‘नलिन नेगी’ को भारतपे ने अपना नया सीईओ नियुक्त किया है।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • नाइजीरिया मेनिनजाइटिस के खिलाफ नया टीका पेश करने वाला दुनिया का पहला देश बना है। 
  • म्यांमार की जेल में बंद पूर्व नेता आंग सान सू की को गर्मी के कारण स्वास्थ्य उपाय के तौर पर जेल से घर में नजरबंद किया गया है।
  • शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ‘कुवैत’ के नए प्रधानमंत्री बने हैं।
  • इजरायली गणितज्ञ और कंप्यूटर वैज्ञानिक ‘एवी विगडरसन’ को 2023 एसीएम ए. एम ट्यूरिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर ने चेज करते हुए सर्वाधिक रन बाने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया है।
  • ISSF फाइनल ओलंपिक क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में ‘पलक गुलिया’ ने काँस्य पदक अपने नाम किया है।
  • इंग्लैंड के महान स्पिनर और आईसीसी हॉल ऑफ फेम ‘डेरेक अंडरवुड’ का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

18 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1859 में क्रांति का बिगुल फूंकने वाले तात्या टोपे को फांसी पर लटकाया गया था।
  • 1902 में अपराधियों की पहचान के लिए डेनमार्क ने सबसे पहले फिंगरप्रिंट दर्ज करना स्टार्ट किया था। 
  • 1917 में गांधी जी ने अपने सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत के लिए बिहार के चंपारण का चयन किया था।
  • 1950 में विनोबा भावे ने आंध्र प्रदेश (तेलंगाना) के पचमपल्ली गांव से भूदान आंदोलन की शुरुआत की थी।
  • 1955 में आज ही के दिन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का 76 साल की उम्र में प्रिंसटन के एक हाॅस्पिटल में निधन हुआ था। 
  • 1968 में अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया था।
  • 1971 में भारत का पहला जंबो जेट बोइंग 747 मुंबई पहुंचा था और इसे सम्राट अशोक नाम दिया गया
  • 1978 में आधुनिक नई दिल्ली का निर्माण करने वाले सोभा सिंह का निधन आज के ही दिन हुआ था।
  • 1991 में आज ही के दिन केरल को देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया था।
  • 1994 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ने 375 रन बनाकर टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया था।

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly (April 18)

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है- बेंजामिन फ्रैंकलीन।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 April) 

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*