तारीफ के पुल बांधना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Tarif Ke Pul Bandhna Muhavare Ka Arth) ‘बहुत तारीफ करना’ या ‘अधिक प्रशंसा करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी की बहुत ज्यादा प्रशंसा करता है। तब तारीफ के पुल बांधना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘तारीफ के पुल बांधना मुहावरे का अर्थ’ (Tarif Ke Pul Bandhna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
तारीफ के पुल बांधना मुहावरे का अर्थ क्या है?
तारीफ के पुल बांधना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Tarif Ke Pul Bandhna Muhavare Ka Arth) ‘बहुत तारीफ करना’ या ‘अधिक प्रशंसा करना’ होता है।
तारीफ के पुल बांधना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
तारीफ के पुल बांधना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- जब सोहन ने UPSC परीक्षा पास की तो परिजनों ने उसकी तारीफ के पुल बांध दिए।
- आज सभा में नेताजी ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ के पुल बांध दिए।
- प्रतियोगिता में रोहन की अक्लमंदी देखकर शिक्षकों ने उसकी तारीफ के पुल बांध दिए।
- मोहन की खूबसूरती देखकर लोग उसकी तारीफ के पुल बांध देते हैं।
- जब राजेश ने ग्राम पंचायत का चुनाव जीता तो परिवार वालों ने उसकी तारीफ के पुल बांध दिए।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, तारीफ के पुल बांधना मुहावरे का अर्थ (Tarif Ke Pul Bandhna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।