‘ताक में लगे रहना’ मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
ताक में लगे रहना मुहावरे का अर्थ (1)

ताक में लगे रहना मुहावरे का अर्थ (Taak me Lage Rehna Muhavare Ka Arth) मौका ढूंढ़ना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी काम को कराने के लिए मौका ढूंढ़ता है या फिर काम की तलाश में रहता है तो वहां पर ताक में लगे रहना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में हम ताक में लगे रहना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।

मुहावरे किसे कहते हैं?

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

ताक में लगे रहना मुहावरे का अर्थ क्या है?

ताक में लगे रहना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Taak me Lage Rehna Muhavare Ka Arth) मौका ढूंढ़ना या फिर मौके की तलाश में रहना होता है।

ताक में लगे रहना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग

ताक में लगे रहना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है –

  • राखी हमेशा सरकारी नौकरी निकालने की ताक में लगी रहती है।
  • महिमा की दोस्त ने कक्षा में ताक में लगे रहना का अर्थ पूछा तो कोई नहीं बता पाया।
  • रोहन पेड़ कटवाने की ताक में ही लगा था कि किसी ने उसकी शिकायत कर दी।
  • मोहन की लड़ाई कराने के लिए कई लोग ताक में लगे थे लेकिन उसने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
  • अध्यापक ने कक्षा में ताक में लगे रहना का अर्थ बताया।

संबंधित आर्टिकल

आशा है कि आपको ताक में लगे रहना मुहावरे का अर्थ (Taak me Lage Rehna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*