Syllabus of JEE Mains 2024 : जेईई मेंस 2024 के लिए सिलेबस में हुआ था बदलाव, यहां देखें PDF के साथ पूरी डिटेल

1 minute read
Syllabus of JEE Mains 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2024 पहले सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर 2023 को पूरी हो चुकी है। अब कैंडिडेट्स को एग्जाम की बेहतर तैयारी करनी है और इसके लिए उन्हें जेईई मेंस 2024 सिलेबस (Syllabus of JEE Mains 2024) को जानना होगा।

कैंडिडेट्स को बता दें कि जेईई मेंस 2024 के लिए सिलेबस में बदलाव हुआ था और कुछ सब्जेक्ट्स के चैप्टर्स हटाए गए थे। इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से रिवाइज्ड सिलेबस जारी किया गया था। 

NTA ने बीटेक/बीई एग्जाम के लिए सिलेबस ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध कराया है। इसके तहत स्टूडेंट्स फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के लिए सिलेबस पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लिंक से डाउनलोड करें JEE मेन 2024 पहले सेशन का सिलेबस PDF

Syllabus of JEE Mains 2024 से हटाए गए ये चैप्टर्स

  • मैथ
  • गणितीय प्रेरण (Mathematical inductions)
  • गणितीय तर्क (Mathematical reasoning)
  • फिजिक्स
  • संचार तंत्र (Communication systems)
  • प्रायोगिक कौशल से कुछ विषय (Some topics from experimental skills)
  • केमिस्ट्री
  • द्रव्य की अवस्थाएं (States of matter)
  • भूतल रसायन शास्त्र (Surface chemistry)
  • धातुओं के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएँ (General principles and processes of isolation of metals)
  • हाइड्रोजन (Hydrogen)
  • एस-ब्लॉक तत्व (क्षार और क्षारीय पृथ्वी धातु) (S -block elements (alkali and alkaline earth metals)
  • पर्यावरण रसायन शास्त्र (Environmental chemistry)
  • पॉलिमर (Polymers)
  • रोजाना की जिंदगी रसायन विज्ञान (Chemistry in everyday life).

यह भी पढ़ें- JEE Mains 2024 : जेईई मेंस एग्जाम के लिए योग्यता, एप्लिकेशन फाॅर्म, करेक्शन विंडो, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, टिप्स

पेपर 1 के सिलेबस से इसलिए हटाए गए चैप्टर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NTA की ओऱ से कहा गया है कि पेपर 1 के सिलेबस से कुछ टाॅपिक्स को हटाने के लिए मांग की जा रही थी, क्योंकि उन्हें स्टूडेंट्स को कक्षा 12 बोर्ड में नहीं पढ़ाया जा रहा था। इसे देखते हुए वेबसाइट पर उपलब्ध इनपुट के आधार पर समिति द्वारा समीक्षा की गई और कुछ चैप्टर्स हटा दिए गए हैं।

JEE Mains 2024 हाइलाइट्स

एग्जामJEE Mains 2024
कंडक्टिंग बाॅडीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
JEE Mains 2024 अटेम्प्ट्स 1 वर्ष में 2 बार
रजिस्ट्रेशन डेट (पहला सत्र)1 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (पहला सत्र)24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक
रजिस्ट्रेशन डेट (दूसरा सत्र)2 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024। (संभावित)
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (दूसरा सत्र)1 से 15 अप्रैल 2024 तक।

परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

Jee Mains 2024 के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 3 दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एग्जाम के समय कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के अलावा आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होता है। 

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको Syllabus of JEE Mains 2024 की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*