Stenographer Syllabus in Hindi: जानिए इस परीक्षा के लिए संपूर्ण सिलेबस

1 minute read
Stenographer Syllabus in Hindi

हर साल SSC द्वारा अन्य परीक्षाओं की तरह स्टेनोग्राफर की परीक्षा भी आयोजित की जाती है। यदि आप भी एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा देने वाले हैं या देना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस ब्लॉग में आपको Stenographer Syllabus in Hindi की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। यदि आप स्टेनोग्राफर परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाना चाहते हैं तो, इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। 

परीक्षा का नाम SSC Stenographer
कंडक्टिंग बॉडी SSC
एग्जाम लेवल नेशनल 
एग्जाम मोड रिटेन एग्जाम एंड स्किल टेस्ट 
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन 
एलिजिबिलिटी 12वीं पास 
आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in

जानिए स्टेनोग्राफर कौन होता है ?

Stenographer Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग में सबसे पहले आपको बताया जाएगा कि स्टेनोग्राफर कौन होते हैं? तो आइए आपको बताते हैं कि स्टेनोग्राफर का काम एक टाइपिस्ट की तरह होता है। परंतु स्टेनोग्राफर के पास टाइपिस्ट से अधिक कौशल होता है, जो तेजी से शब्दों को लिखने की क्षमता रखता है। 

अर्थात जिस स्पीड से भाषण दिया जाता है उसी स्पीड से उन शब्दों को लिखने वाले व्यक्ति को ‘स्टेनोग्राफर’ कहा जाता है। इसके अलावा स्टेनोग्राफर का काम शब्दों को शॉर्टहैंड करना भी होता है। शॉर्टहैंड एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें शब्दों को शार्ट रूप में लिखा जाता है। बता दें कि स्टेनोग्राफर की जरूरत सरकारी विभाग के साथ-साथ निजी विभागों में भी होती है। 

जानिए SSC स्टेनोग्राफर एग्ज़ाम पैटर्न 

किसी भी एग्जाम को देने के पहले उसका एग्जाम पैटर्न जान लेना अति आवश्यक है। Stenographer Syllabus in Hindi ब्लॉग के माध्यम से आप Stenographer Exam का पैटर्न जान सकते हैं जो नीचे सारणी में दिया गया है। 

नंबर ऑफ़ सेशंसतीन 
कुल प्रश्न 200 
कुल अंक 200 
कुल समय 2 घंटे 
नेचर ऑफ़ क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप 
प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और इंग्लिश 
नेगेटिव मार्किंग 0.25 

Stenographer Syllabus क्या है?

Stenographer Syllabus in hindi के इस ब्लॉग में आपको Stenographer के संपूर्ण सिलेबस के बारे में जानने को मिलेगा।  

Stenographer Syllabus फॉर रिटन टेस्ट

यहाँ आप Stenographer Syllabus फॉर रिटन टेस्ट नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं:-

रीजनिंग जनरल अवेयरनेस इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन 
क्लासिफिकेशन सामान्य ज्ञान (भारतीय इतिहास, संस्कृति आदि) रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन 
समानता साइंस फिल इन द ब्लैंक्स 
पेपर फोल्डिंग मेथड करंट अफेयर्स स्पेलिंग 
कोडिंग डिकोडिंग खेल फ्रेसस एंड इडियम्स
मैट्रिक्स किताबे एवं लेखक वन वर्ड सब्स्टिट्युशन 
वर्ड फार्मेशन इम्पोर्टेन्ट प्रोजेक्ट्स सेंटेंस करेक्शन 
वेन्न डायग्राम डिपार्टमेंट्स एरर स्पॉटिंग 
डायरेक्शन एंड डिस्टेंस पीपल इन द न्यूज़ स्पेलिंग 
ब्लड रिलेशन फेज रिप्लेसमेंट 
चेन 
वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग 

Stenographer Syllabus फॉर स्किल टेस्ट 

जो कैंडिडेट्स SSC रिटन टेस्ट क्लियर कर लेते हैं, उन्हें बाद में स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना पड़ता है। इसमें कैंडिडेट्स को अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम में डिक्टेशन दिया जाता है जिसे कैंडिडेट्स को निर्धारित समय में टाइप किया हुआ संस्करण कंप्लीट करना होता है। आपको बता दें कि इस दौरान आवेदकों के पास ग्रेड सी पोस्ट के लिए 100 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड डी पोस्ट के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।

SSC Stenographer का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? 

SSC Stenographer के लिए चयन प्रक्रिया मुख्यतः 3 चरण में पूरी होती है जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:-  

  • ऑनलाइन टेस्ट 
  • स्किल टेस्ट 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

जानिए स्टेनोग्राफर की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स की सूची 

अगर आप स्टेनोग्राफर की तैयारी करना चाहते हैं और आप इसके लिए बेस्ट बुक्स की तलाश कर रहे हैं तो Stenographer Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग में आपको नीचे कुछ बुक्स के नाम दिए गए हैं जो आपके के लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

बुक्स ऑथर/ पब्लिकेशन यहाँ से खरीदे 
Quick General Awareness 2020 Disha Expertsयहाँ से खरीदे 
SSC Stenographers (GRADE C&D) Team Prabhat Prakashanयहाँ से खरीदे 
SSC Stenographers Grade C & DArihant Experts यहाँ से खरीदे 
Kiran Ssc 10+2 Stenographer Grade – C & Grade – DPratiyogita Kiran & KICX Think Tank of Kiran Prakashanयहाँ से खरीदे
SSC Stenographers Grade C & D Sahitya Bhawanयहाँ से खरीदे 

जानिए स्टेनोग्राफर एग्ज़ाम के लिए पात्रता

Stenographer Exam देने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु- ग्रेड डी के लिए 27 वर्ष और ग्रेड सी के लिए 30 वर्ष होनी चाहिए। 

FAQs 

स्टेनोग्राफर परीक्षा कितने चरणों में होती है?

स्टेनोग्राफर परीक्षा दो चरणों (सीबीटी और स्किल टेस्ट) में होती है।

स्टेनोग्राफर के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

स्टेनोग्राफर के लिए उम्मीदवार को 10+2 डिग्री के साथ टाइपिंग एंड शॉर्टहैंड की अच्छी समझ होनी चाहिए।

स्टेनो सीखने में कितना समय लगता है?

यदि आप आईटीआई से स्टेनो कोर्स करना चाहते हैं तो इसे सीखने में लगभग एक साल का समय लगता है।

स्टेनो में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

आपको बता दें कि सामान्य ज्ञान, जनरल इंग्लिश, हिंदी, सामान्य गणित और रीजनिंग आदि विषयों से स्टेनों के लिए सवाल पूछे जाते हैं।

स्टेनोग्राफी को हिंदी में क्या बोला जाता हैं?

स्टेनोग्राफी को हिंदी में ‘शीघ्र लेखन’ या ‘त्वरालेखन’ बोला जाता हैं।

आशा करते हैं कि आपको Stenographer Syllabus in Hindi के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य इंडियन एग्जाम के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*