UP TET Paper 2 Syllabus in Hindi : परीक्षा में पाना चाहते है बेहतर अंक तो सिलेबस को समझना है बेहद जरुरी

2 minute read
UP TET Paper 2 Syllabus in Hindi

UP TET Paper 2 Syllabus in Hindi :  उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) द्वारा यूपीटीईटी का सिलेबस निर्धारित किया जाता है। UPTET एग्जाम की तैयारी तैयारी कर रहे या इस एग्जाम को देने वाले कैंडिडेट को एग्जाम का सिलेबस जानना बेहद जरूरी होता है। इस ब्लॉग में हम आपको UP TET Paper 2 Syllabus in Hindi के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 

यूपीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पेपर 1 और पेपर 2 यूपीटीईटी पेपर 1 उन उम्मीदवारों को देना होगा जो कक्षा 1 से 5 (प्राथमिक स्तर) के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के लिए होता है। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सिलेबस और पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। जिससे आप एग्जाम में बेहतर कर पाएंगे। तो चलिए जानते है UP TET Paper 2 Syllabus in Hindi के बारे में। 

परीक्षाउत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)
सिलेबसUPTET पेपर – 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए उच्च प्राथमिक)
आर्गेनाइजरउत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC)
लेवलस्टेट
एग्ज़ाम मोडऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://updeled.gov.in/ 

UPTET पेपर-2 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवरों को सबसे पहले ये पता होना चाहिए, की जिस परीक्षा या पेपर की तैयारी हम कर रहे है उसमे कितने विषय शामिल है और कौन-कौन से। इससे न सिर्फ आपको सिलेबस के बार में पता चलेगा बल्कि परीक्षा के लिए कौन सा विषय पर ज्यादा मेहनत करनी होगी इसका भी मूल्यांकन कर पाएंगे। यदि आप इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए गए यूपी टीईटी सिलेबस के विषय को समझ सकते हैं। 

  • बाल विकास एवं अध्‍यापन
  • भाषा – 1 हिन्‍दी
  • भाषा – 2 (उर्दू या इंग्लिश या संस्कृत)
  • विज्ञान एवं गणित या सामाजिक विज्ञान

UPTET पेपर 2 के लिए सिलेबस 2024

पेपर 2 के लिए शामिल होने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार वे हैं जो कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं। पेपर 2 का सिलेबस पेपर 1 से अलग है। जबकि पेपर 1 में 5 विषय होते हैं और वहीं पेपर 2 में सिर्फ चार विषय हैं, जिनमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा- I शामिल हैं। भाषा- II, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन। चलिए डालते हैं एक नजर UP TET Paper 2 Syllabus in Hindi पर। 

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र बाल विकास अवधारणा
सीखना और शिक्षाशास्त्र 
समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना 
बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक  
भाषा-I हिन्दी 
व्याकरण 
भाषा अध्यापन 
विशेषण और भेद 
भाषा के अलंकार 
पर्यायवाची और विलोम 
वाक्य निर्माण 
शब्द संयोजन 
मुहावरे और कहावतें 
अलंकरण 
भाषा-II (अंग्रेजी)Unseen passage and comprehension 
Grammar skills 
Language pedagogy 
Prepositions and their variants 
Intersection 
Adjectives and their variants 
Synonyms and antonyms 
Active and passive voice 
Suffixes with root words 
Negative and interrogative sentences
भाषा-II (संस्कृत)संधि अनवरत  
लिंग, वाणी और समय के पर्यायवाची का यौगिक प्रयोग   
विलोम शब्द   
अलंकरण   
प्रत्यय  उपसर्ग  
भाषण   
संज्ञा  
सर्वनाम   
विशेषण   
धातुओं 
भाषा-II (उर्दू) अनदेखा मार्ग, मुख़्तलिफ़ असनाफ़ अदब हम्द, ग़ज़ल, क़ासिदा, मर्सिया, मसनवी, गीत आदि की समझ और उनका अंतर, देश की मुश्तराका तहजीब में उर्दू भाषा के महत्व और मदद से वाक्पटुता हासिल करना, सही अरबी के बारे में जानकारी, अनेक कवियों और प्रेमियों के जीवन के माध्यम से कवियों की स्थिति और उनकी कुशलक्षेम के बारे में जानकारी प्राप्त करना, मुहावरे, जुर्बलअम्सल से भाषण प्राप्त करना, संतों का ज्ञान
भाषा-I हिंदीभाषा एवं व्याकरण,भाषा की समझ,कवियों और लेखकों की कृतियाँ,हिंदी वर्णमाला (स्वर, व्यंजन),वाक्य निर्माण,त्रुटि/वाक्य सुधार का पता लगाना, मुहावरे और वाक्यांश,सभी ध्वनियों, वर्णों, अनुस्वारों, गुंजयमान तथा चंद्रबिंदुओं में अंतर,विराम चिन्हों का प्रयोग,संज्ञा, सर्वनाम और क्रिया ,वाक्यांश,लिंग और समय,
गणितसंख्या प्रणाली एवं सरलीकरण, प्रतिशत और अनुपात, समय,गति और दूरी, बीजगणित और क्षेत्रमिति, ज्यामिति ,औसत, लाभ हानि, गणित की शिक्षाशास्त्र, बैंकिंग, 
विज्ञानभोजन एवं सामग्री, पौधों और जानवरों का वर्गीकरण, जानवरों की संरचना और कार्य, कोशिका से अंग तक, प्राकृतिक घटनाएँ और संसाधन, जीविकोपार्जन की दुनिया, साइंससाउंड की शिक्षाशास्त्र, चुंबकत्व ,पशुओं का आहार, कार्बन और उसके यौगिक, मेरा और धातु, 
सामाजिक अध्ययनइतिहास, भूगोल, नागरिकशास्र, पर्यावरण अध्ययन, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और खेल, संगीत, बागवानी एवं फल संरक्षण,

UPTET पेपर-2 के लिए परीक्षा पैटर्न

यूपीटीईटी पेपर 2 देने जा रहे उम्मीदवार नीचे दिए गए पैटर्न को एकबार अच्छे से चेक कर लें, ताकि परीक्षा के समय आपको विषय संबंधित कोई परेशानी न आए। 

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय 
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र  (अनिवार्य)30302 घंटे 30 मिनट
भाषा 1 (हिंदी)3030
भाषा 2 (अंग्रेजी, उर्दू और संस्कृत में कोई एक भाषा)3030
गणित और विज्ञान
या
सामाजिक अध्ययन6060
कुल150150

यूपीटीईटी पेपर-2 परीक्षा की तैयारी के लिए प्रिपरेशन टिप्स 

UPTET हो या कोई और परीक्षा उम्मीदवार अपनी परीक्षा को लेकर बहुत केंद्रित रहते हैं और एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, कैंडिडेट्स की मेहनत को देखते हुए होने कुछ टिप्स तैयार की है। जिसे आप निचे देख सकते हैं। 

  • छात्र सबसे पहले सिलेबस और पैटर्न को अच्छे से पढ़ें।
  • तैयारी के लिए वन लाइनर तैयार करें।
  • यूपीटीईटी के लिए एक स्टडी प्लान बनाएं।
  • जितना हो सके पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र और पूछे गए प्रश्न का रिवीजन करें। 
  • कोई भी नया चेप्टर शुरू करने से पहले प्रत्येक विषय का रिवीजन करें। 
  • यूपीटीईटी पेपर-2 की तैयारी का आंकलन करने के लिए मॉक टेस्ट हल करने का प्रयास करें। 
  • तैयारी के लिए एक टाइम टेबल जरूर बनाएं। 
  • कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें। 
  • न्यूज़ पेपर का प्रतिदिन पढ़ने का प्रयास करें। 

UPTET Paper-2 के लिए बुक्स 

यूपीटीईटी परीक्षा के लिए अच्छी किताबों का उचित चयन एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप भी कर रहे हैं, परीक्षा की तैयारी तो आप नीचे दी गई कुछ किताबों अपनी परीक्षा में शामिल कर सकते हैं। 

बुक्सडाइरेक्ट लिंक 
UPTET Ganit 6-8 Text Book (TBHM-2021) Paperback – 7 January 2021यहां से ख़रीदें
UPTET Bal Vikas Evam Shishashastra Paper I & II (Class 1-5 & 6-8) Complete Text Book With Solved Papers For 2021 Exam Paperback – 1 December 2020यहां से ख़रीदें
UPTET Hindi Paper I & II (Class 1-5 & 6-8) Complete Text Book With Solved Papers For 2021 Exam Paperback – 1 December 2020यहां से ख़रीदें
Arihant’s Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET Ganit/Vigyan (Mathematics/Science) Paper-2 in Hindi For Class VI-VIII With Free G.K Book Paperback – 1 January 2021यहां से ख़रीदें
UPTET VASTUNISTH SHRINKHLA BAL VIKAS EVAM SHIKSHAN SHASTRA PAPER-I EVAM PAPER-II Paperback – 1 January 2020यहां से ख़रीदें
Child Development and Pedagogy Exam Book 2024 (Hindi Edition) – Useful for CTET and All State TET Exams (2000+ Solved MCQs) with Free Access to Online Tests Paperback – Import, 13 October 2023यहां से ख़रीदें
UPTET Uttar Pradesh Shikshak Patrata Pareeksha Vastunisth Shrinkhla Bal Vikas Evam Shikshan Shastra Paper-1 Evam Paper-2 80 Practice Sets Evam 42 Solved Papers Paperback – 9 June 2022यहां से ख़रीदें

FAQs

क्या यूपीटेट में नेगेटिव मार्किंग है?

UPTET एग्जाम में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

Uptet में कितने पेपर होते हैं?

दो कक्षा 1 से 5 के लिए पेपर I और कक्षा 6 से 8 के लिए पेपर II होते हैं। 

टेट कितने प्रकार के होते हैं?

यूपीटेट, पीएसटेट, एमपीटेट, रीट, बिहारएसटेट, केटेट, टीएनटेट और अन्य होते हैं। 

टीईटी का पूरा नाम क्या है?

शिक्षक पात्रता परीक्षा (teacher eligibility test)

सुपर टेट का मतलब क्या होता है?

सुपर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Super Teacher Eligibility Test) 

उम्मीद है आपको UP TET Paper 2 Syllabus in Hindi से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह अन्य एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*