Stadium Mein Kitne Log Baith Sakte Hain | स्टेडियम में कितने लोग बैठ सकते हैं?

1 minute read
Stadium Mein Kitne Log Baith Sakte Hain

वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच भारत के विभिन्न स्टेडियमों में खेले जाएंगे, लेकिन क्रिकेट मैचों के लिए कई देशों में काफी स्टेडियम हैं। क्रिकेट मैच के हर स्टेडियम की खासियत अलग है और बड़े-छोटे भी हैं। भारत के हर स्टेडियम की सीटिंग क्षमता अलग होने के साथ ही स्टेडियमों की अपनी पहचान भी है, इसलिए इस ब्लाॅग में हम स्टेडियम में कितने लोग बैठ सकते हैं? (Stadium Mein Kitne Log Baith Sakte Hain) के बारे में जानेंगे।

Stadium Mein Kitne Log Baith Sakte Hain?

भारत के स्टेडियमों में बैठने के हिसाब से सीटों की संख्या अलग-अलग है, यहां हम Stadium Mein Kitne Log Baith Sakte Hain के बारे में जानेंगेः

स्टेडियमबैठने की क्षमता या सीटों की संख्या
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद1,32,000
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई33,000
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली48,000
इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ50,000
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई50,000
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे37,400
इडेन गार्डेंस, कोलकाता68,000
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर35,000
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, हिमाचल प्रदेश23,000
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर30,000.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कितने लोग बैठ सकते हैं?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों के बैठने की क्षमता 1,30,000 से अधिक है। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में है और इसे पहले मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। 

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है 10 कप्तानों का स्क्वाडबीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?
इंग्लैंड ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट 
क्रिकेट वर्ल्ड कप कितने साल में होता है?आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कितनी टीमें हैं?

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Stadium Mein Kitne Log Baith Sakte Hain के बारे में पता चला होगा। इसी तरह के स्पोर्ट्स जीके से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*