SSC Stenographer Exam in Hindi: परीक्षा के लिए लेटेस्ट नोटिफिकेशन, योग्यता, सिलेबस और तैयारी टिप्स

1 minute read
SSC Stenographer Exam in Hindi

स्टॉफ सिलेक्सन कमीशन (SSC) केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन कराता है। हर साल यह कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकालता है और उन पदों पर भर्तियां भी कराता है। इस आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली SSC Stenographer Exam in Hindi एक मुख्य एग्जाम है। इसमें हर साल लाखों कैंडिडेट भाग लेते हैं। अगर आप भी एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा देने वाले हैं या देना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। SSC Stenographer Exam in Hindi से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

This Blog Includes:
  1. SSC स्टेनोग्राफर क्या है ?
  2. SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 से जुड़ी लेटेस्ट नोटिफिकेशन
  3. एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
  4. SSC Stenographer Exam in Hindi के लिए पात्रता
    1. SSC स्टेनोग्राफर एग्ज़ाम पैटर्न 
  5. एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 में रिक्तियों का विवरण
  6. एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस इन हिंदी
    1. (1) जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
    2. (2) जनरल अवेयरनेस
    3. (3) इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन
  7. एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए स्किल टेस्ट
  8. SSC स्टेनोग्राफर एग्ज़ाम पद की भर्ती
  9. ग्रुप C और D का वर्क एनवायरनमेंट
  10. SSC स्टेनोग्राफर में पोस्टिंग लोकेशन
  11. एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा Worksheet-
  12. SSC स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें
  13. FAQ
परीक्षा का नामSSC Stenographer
कंडक्टिंग बॉडीकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
पोस्टग्रेड सी और डी 
परीक्षा मोडलिखित परीक्षा और स्किल परीक्षा
पात्रता मापदंडकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10+2 बोर्ड
समयांतराललिखित परीक्षा: 2 घंटे
कौशल परीक्षा: 10 मिनट

SSC स्टेनोग्राफर क्या है ?

स्टेनोग्राफर की जरूरत सरकारी विभाग के साथ-साथ निजी विभागों में भी होती है। स्टेनोग्राफर का काम एक टाइपिस्ट की तरह होता है। परंतु यह टाइपिस्ट से अधिक कौशल वाला होता है इसमें अधिक तेजी से शब्दों को लिखना होता है अर्थात बोलने की स्पीड से शब्दों को लिखना होता है। स्टेनोग्राफर का काम शब्दों को शॉर्टहैंड करना भी होता है। शॉर्टहैंड एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें शब्दों को शार्ट रूप में लिखा जाता है। उदाहरण के तौर पर एक भाषण को नोट करके दस्तावेज रूप में बनाना स्टेनोग्राफर का काम होता है जिस स्पीड से भाषण दिया जाता है उसी स्पीड से स्टेनोग्राफर का काम उसे नोट करना होता है।

यह भी पढ़ें : SSC CGL 2024 का संपूर्ण सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न

SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 से जुड़ी लेटेस्ट नोटिफिकेशन

SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 का आयोजन इस वर्ष 10-11 दिसंबर, 2024 को होना है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2024 थी। ग्रेड सी और ग्रेड डी पदों के लिए कुल 2,006 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जिनके लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यानि एडमिट कार्ड को परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले ही जारी किया जाएगा। इस परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पहले कम्प्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) और फिर स्किल टेस्ट होगा।

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों से जुड़ी जानकारी नीचे तालिका में दी गई हैं :

क्षेत्र तारीख
SSC स्टेनोग्राफर नोटिफिकेशन डेट 202426 जुलाई 2024
SSC स्टेनोग्राफर अप्लाई ऑनलाइन 202426 जुलाई 2024
SSC स्टेनोग्राफर के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि17 अगस्त 2024
SSC स्टेनोग्राफर के लिए फीस पेमेंट करने की अंतिम तिथि18 अगस्त 2024
SSC स्टेनोग्राफर के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन विंडो खुलने की तिथि27-28 अगस्त 2024
SSC स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2024नवंबर 2024
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के लिए परीक्षा की तिथि10-11 दिसंबर 2024

यह भी पढ़ें : आईटीआई स्टेनो कोर्स के बारे में

SSC Stenographer Exam in Hindi के लिए पात्रता

SSC Stenographer Exam देने के लिए चाहे वह स्टेनोग्राफर ग्रुप डी ट्रांसक्रिप्शन के लिए हो या स्टेनोग्राफर ग्रुप सी ट्रांसक्रिप्शन के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की पात्रता या योग्यता के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को जरूर पढ़ें;

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: ग्रेड डी के लिए 27 वर्ष
  • अधिकतम आयु : ग्रेड सी के लिए 30 वर्ष
  • बता दें कि आयु की छूट में नियमानुसार एससी/एसटी उम्मीदवारों की 5 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष, पीडब्ल्यूडी (अनारक्षित) उम्मीदवारों को 10 वर्ष, पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) उम्मीदवारों को 13 वर्ष, पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) उम्मीदवारों को 15 वर्ष, भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) उम्मीदवारों को सैन्य सेवा की कटौती के बाद 3 वर्ष, जम्मू-कश्मीर के निवासी होने पर 5 वर्ष की छूट मिलती है।
  • इस परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए उम्मीदवारों पास भारत का नागरिक या नेपाल/भूटान का नागरिकता होनी चाहिए, इसके साथ ही तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत आए हो या भारतीय मूल का व्यक्ति जो निर्दिष्ट देशों से पलायन करके आया हो।
  • ग्रेड सी में प्रतिभाग करने के लिए उम्मीदवारों की अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए।
  • ग्रेड डी में प्रतिभाग करने के लिए उम्मीदवारों की अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए।

SSC स्टेनोग्राफर एग्ज़ाम पैटर्न 

SSC Stenographer Exam का पहला फेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है उसका पैटर्न नीचे सारणी में दिया गया है-

मोड ऑफ एग्जामकंप्यूटर आधारित टेस्ट
नंबर ऑफ सेशंसतीन
कुल प्रश्न200
कुल अंक200
कुल समय2 घंटे
नेचर ऑफ़ क्वेश्चन (प्रश्नों की प्रकृति)ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
प्रश्न पत्र की भाषाहिंदी और अंग्रेजी
नेगेटिव मार्किंग0.25

SSC Stenographer Exam का पहला फेज पास करने के बाद स्किल टेस्ट होता है, जिसे शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को देना होता है। उम्मीदवारों के हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग स्किल को जांचने के लिए 10 मिनट का एक डिक्टेशन दिया जाता है, यह हिंदी और इंग्लिश दोनों में होता है। ग्रुप सी के उम्मीदवारों को 100 वर्ड्स पर मिनट टाइप करने होते हैं तथा ग्रुप डी के उम्मीदवारों को 80 वर्ड पर मिनट टाइप करने होते हैं।

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 में रिक्तियों का विवरण

इस वर्ष आयोजित होनी वाली एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 के माध्यम से ग्रेड सी के लिए लगभग 1,000 पदों की रिक्तियां और ग्रुप डी के लिए 1,006 पदों की रिक्तियां भरी जाएंगी। बता दें कि इस वर्ष का आयोजन एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 में लगभग 2,006 पदों की भर्तियों के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : यूपीएससी की तैयारी कैसे करें

एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस इन हिंदी

SSC Stenographer Exam की तैयारी के लिए स्टेनोग्राफर की परीक्षा का सिलेबस जानना अति आवश्यक है इसलिए आपकी सहायता के लिए SSC Stenographer Exam in Hindi सिलेबस विस्तार से नीचे दिया गया है-

विषयप्रश्न की संख्याअधिकतम अंक 
1.जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग5050
2.जनरल अवेयरनेस5050
3.इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रेहेंशन(comprehension )100100
कुल200200

(1) जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

इसमें मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षण में एनालॉग्स, समानता और अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या समाधान, विश्लेषण, निर्णय, निर्णय लेने, दृश्य स्मृति पर प्रश्न शामिल होंगे। विवेकशील अवलोकन संबंध अवधारणाओं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला आदि। परीक्षण में भी शामिल होंगे,अमूर्त विचारों और प्रतीकों और उनके संबंध,अंकगणितीय गणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों से निपटने के लिए उम्मीदवार की क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किए गए प्रश्न।

(2) जनरल अवेयरनेस

सामान्य जागरूकता(जनरल अवेयरनेस ) प्रश्न को उम्मीदवारों को उनके आसपास के वातावरण के बारे में सामान्य जागरूकता और समाज के लिए आवेदन करने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा। प्रश्नों को वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और उनके वैज्ञानिक पहलुओं में रोजमर्रा के अवलोकन और अनुभव के ऐसे मामलों का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा जैसा कि एक शिक्षित व्यक्ति से उम्मीद की जा सकती है। परीक्षा में भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे, विशेष रूप से खेल से संबंधित, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति, और वैज्ञानिक अनुसंधान आदि। ये प्रश्न ऐसे होंगे कि उन्हें किसी अनुशासन के विशेष अध्ययन की आवश्यकता नहीं है।

40% और इससे अधिक दृश्य विकलांगता वाले VH उम्मीदवारों के लिए, मैप्स / ग्राफ़ का कोई घटक नहीं होगा। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग जनरल अवेयरनेस पेपर में आरेख सांख्यिकीय डेटा।

(3) इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन

इंग्लिश प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में एक स्कोरिंग सेक्शन हो सकता है, जिनकी भाषा पर अच्छी पकड़ है। यह खंड शब्दावली या मौखिक क्षमता, व्याकरण, विलोम और समानार्थी, वाक्य संरचना, और इसके सही उपयोग, वाक्य सुधार आदि विषयों से तैयार किए गए प्रश्नों के माध्यम से छात्रों के अंग्रेजी भाषा कौशल का मूल्यांकन करता है।

यह भी पढ़ें : ओईटी एग्जाम (OET Exam)

एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए स्किल टेस्ट

छात्रों को ऑनलाइन एमसीक्यू टेस्ट क्लियर करने के बाद स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होता है। उसी पर प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। उम्मीदवारों को अंग्रेजी / हिंदी माध्यम में श्रुतलेख दिया जाएगा और उन्हें पहले इसे कागज पर लिखना होगा और बाद में उसी का टाइप किया हुआ संस्करण जमा करना होगा। आवेदकों को ग्रेड सी के लिए 100 शब्द प्रति मिनट और ग्रेड डी के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।

पोस्ट / (परीक्षा का माध्यम)समय अवधि
स्टेनोग्राफर ग्रेड डी (अंग्रेजी)50
आशुलिपिक ग्रेड डी (हिंदी)65
आशुलिपिक ग्रेड सी (अंग्रेजी)40
आशुलिपिक ग्रेड सी (हिंदी)55

SSC स्टेनोग्राफर एग्ज़ाम पद की भर्ती

SSC स्टेनोग्राफर एग्ज़ाम में स्टेनोग्राफर पद की संसद, विधानसभाओं, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालयों, कर्मचारी चयन आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड तथा अन्य राजकीय उपक्रमों के माध्यम से की जाती है। इनके द्वारा चयनित अभ्यर्थियों सचिवालय, शासन का पदस्थापन सचिवालय, केंद्रीय संसद, विधानसभाओं आदि सरकारी कार्यालयों में राजकीय कर्मचारी के रूप में किया जाता है।

यह भी पढ़ें : UPSC सिलेबस इन हिंदी

ग्रुप C और D का वर्क एनवायरनमेंट

स्टेनोग्राफर की नौकरी पूरी तरह डेस्क जॉब वाली है। यहाँ आपके काम करने का समय फिक्स रहता है। न ही आपको शिफ्ट में काम नहीं करना पड़ेगा और न ही आपको देर तक किसी अतिरिक्त काम के लिए रुकना होगा। स्टेनोग्राफर की नौकरी में वर्क लाइफ बैलेंस अच्छा है। जिससे के आप अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अच्छी तरह से संभाल पाएंगे।

SSC स्टेनोग्राफर में पोस्टिंग लोकेशन

Posting की जगह इस बात पर निर्भर करती है कि आपको किस ग्रेड के लिए चुना गया है, ग्रेड ‘C’ या ‘D’। SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड C: ग्रेड C के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की पोस्टिंग दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री/डिपार्टमेंट में होती है। SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड D: ग्रेड D को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है, ‘X’ और ‘Y’

  • ग्रुप ‘X’ – ग्रुप X के लिए चुने गये अभ्यर्थियों की पोस्टिंग अधिकतर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के मंत्रालयों में की जाती है।
  • ग्रुप ‘Y’ – ग्रुप Y के अंदर आने वाले उम्मीदवारों की पोस्टिंग सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन किसी भी डिपार्टमेंट या ऑफिस में पूरे भारत वर्ष में कहीं भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : सबसे ज़्यादा तनख्वाह वाली सरकारी नौकरियाँ

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा Worksheet-

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा
Source: Pinterest

SSC स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें

  • तैयारी के लिए जरूरी है सबसे पहले टाइम टेबल बनाना।
  • स्टेनोग्राफर एग्जाम की तैयारी करते समय, नियमित अखबार पढ़ें जिससे करेंट अफेयर्स का सेक्शन में आप अच्छा कर पाए।
  • पढ़ाई के साथ ही टाइपिंग और लिखने का भी अभ्यास करें।
  • टाइपिंग और लिखने के अभ्यास को बाद के लिए न छोड़ें।
  • एग्जाम हाल में भी टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें।

FAQ

प्रश्न 1: एसएससी स्टेनोग्राफर क्या है इन हिंदी?

उत्तर: स्टेनोग्राफर बोले गए शब्दों को टाइपराइटर मशीन से तेज गति से लिखता है। आशुलिपि लिखने की एक विधि है जिससे सामान्य की अपेक्षा अधिक तेजी से लिखा जा सकता है।

प्रश्न 2: स्टेनोग्राफर क्या होता है?

उत्तर: शॉर्टहैंड लिखने की एक विधि है जिसमें सामान्य लेखन की अपेक्षा अधिक तीव्र गति से लिखा जा सकता है। आशुलिपि में लिखने की क्रिया स्टेनोग्राफी कहलाती है। स्टेनोग्राफी से आशय है तेज और संक्षिप्त लेखन।

प्रश्न 3: स्टेनोग्राफर कैसे बनते हैं?

उत्तर: स्टेनोग्राफर बनने के लिए एग्जाम लिया जाता है अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री और स्टेनोग्राफर का डिप्लोमा है उसके पश्चात आपको स्टेनोग्राफर बनने के लिए लिखित परीक्षा और शॉर्टहैंड परीक्षा को पास करना जरूरी होता है।

प्रश्न 5: एक सफल स्टेनोग्राफर बनने के लिए आप क्या क्या कदम उठाएंगे?

उत्तर: आपको शॉर्टहैंड की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आप शॉर्टहैंड की कम या गलत जानकारी के आधार पर अपनी स्पीड नहीं बना सकते हैं। आप जो भी शॉर्टहैंड में लिखें, उसे फाइनल करने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें।

प्रश्न 6: स्टेनोग्राफर का पेपर कैसे होता है?

उत्तर: स्टेनोग्राफर के पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनको करने के लिए कुल अवधि 2 घंटा निर्धारित होती है।

प्रश्न 7: स्टेनोग्राफर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर: स्टेनोग्राफर में मुख्य रूप से जनरल इंटेलिजेंस रीज़निंग, सामान जागरूकता और अंग्रेजी भाषा और समझ के विषयों पर सवाल पूछे जा सकते हैं।

प्रश्न 8: स्टेनोग्राफर सिलेबस क्या है?

उत्तर: स्टेनोग्राफर सिलेबस में मुख्य रूप से जनरल अवेयरनेस (जीके), जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से लेकर विभिन्न टॉपिक्स शामिल होते हैं।

संबंधित आर्टिकल

एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स एसएससी सीजीएल की फुल फॉर्म क्या है?
SSC क्या है?SSC MTS Exam Date 2024
जानिए SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको SSC Stenographer Exam in Hindi के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य हिंदी के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

9 comments
  1. 𝐷𝑒𝑎𝑟 𝑆𝑖𝑟,𝑚𝑎’𝑎𝑚 𝑚 𝑠𝑡𝑒𝑛𝑜𝑔𝑟𝑎𝑓𝑒𝑟 𝑏𝑛𝑛𝑎 𝑐ℎ𝑎ℎ𝑡𝑖 ℎ𝑢 𝑏𝑖𝑡 𝑚𝑒𝑟𝑒 𝑠𝑚𝑗ℎ ℎ𝑖 𝑛ℎ𝑖 𝑎𝑎 𝑟ℎ𝑎 ℎ𝑎𝑖 𝑘𝑖 𝑝𝑎𝑝𝑒𝑟 𝑖𝑡𝑡𝑎 𝑝𝑎𝑠 𝑎𝑎 𝑔𝑦𝑎 ℎ𝑎𝑖 𝑜𝑟 𝑎𝑏ℎ𝑖 𝑏ℎ𝑖 𝑚𝑎𝑖 𝑒𝑛𝑔𝑙𝑖𝑠ℎ 𝑘ℎ𝑎 𝑠𝑒 𝑜𝑟 𝑘𝑒𝑠𝑒 𝑘𝑟𝑢 𝑗𝑎𝑏𝑘𝑖 𝑚𝑒𝑟𝑖 𝑒𝑛𝑔. 𝑠ℎ𝑖 ℎ 𝑓𝑖𝑟 𝑏ℎ𝑖 𝑚𝑘𝑜 𝑐𝑜𝑛𝑓𝑢𝑠𝑡𝑖𝑜𝑛 ℎ 𝑡𝑜 𝑝𝑙𝑧 𝑎𝑎𝑝 ℎ𝑒𝑙𝑝 𝑘𝑟 𝑑𝑜 𝑘𝑢𝑐ℎ 𝑝𝑙𝑧………..

    1. अंशु जी, स्टेनोग्राफी में प्रोफिसिएंसी पाने के लिए रेगुलर प्रैक्टिस बहुत जरुरी है। आजकल इंटरनेट में बहुत सारी सुविधाएँ उपलब्ध है, आप वहां से इंग्लिश सीख सकते हैं। अगर आपको किसी भी स्टेप में कंफ्यूशन है तो आप अपने टीचर, मेंटर या किसी एक्सपीरियंस्ड स्टेनोग्राफर से गाइडेंस लें. उनकी प्रैक्टिकल एडवाइस आपकी मदद करेगी।

    1. हैलो रिमांशु, केंद्र सरकार ने प्राइमरी स्कूल्स के बच्चों को पढ़ाने के लिए कई अन्य प्रकार के कोर्स बनाए हैं वह सारे कोर्स करने के बाद आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। इन सभी कोर्सेज में से एक कोर्स DELEd का है। DELEd कर लेने के बाद आपको बच्चे को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।