SSC GD in Hindi: एसएससी जीडी के लिए संपूर्ण गाइड, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

1 minute read
SSC GD in Hindi

SSC GD in Hindi: भारत में सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक परीक्षा एसएससी जीडी (SSC GD) भी है, जो सरकारी सेवाओं में सिपाही (Constable) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा किया जाता है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और सुरक्षा बलों में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो एसएससी जीडी (SSC GD) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। SSC GD के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप एसएससी जीडी (SSC GD in Hindi) के लिए संपूर्ण गाइड, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जान पाएंगे।

एग्जाम जनरल ड्यूटी (जीडी) 
बाॅडीकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पोस्ट्ससीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, (सीआईएसएफ) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)।
योग्यता10वीं पास
एग्जाम लेवलनेशनल
एग्जाम मोडकंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), मेडिकल।
पे स्केलINR 21,700 – 69,100 प्रतिमाह
ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.in

एसएससी जीडी क्या है?

एसएससी जीडी को सामान्य ड्यूटी (General Duty) परीक्षा भी कहा जाता है। इस परीक्षा का उद्देश्य सुरक्षा बलों में सिपाही स्तर की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इसके अंतर्गत विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) जैसे: बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ (CRPF), सीआईएसएफ (CISF), आईटीबीपी (ITBP), एसएसबी (SSB), असम राइफल्स (Assam Rifles), एनआईए (NIA), एसएसएफ (SSF) आते हैं, जिनमें सिपाही पदों पर इसी परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाती है।

SSC GD के लिए योग्यता

SSC GD के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार बताई गई हैः

  • सबसे पहले कैंडिडेट का 10वीं पास होना जरूरी है।
  • कैंडिडेट की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • केवल भारतीय उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

SSC GD एग्जाम के लिए सेलेक्शन प्रोसेस

SSC GD एग्जाम सेलेक्शन प्रोसेस इस प्रकार रहा हैः

  • रिटन एग्जाम
  • फिजिकल टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • मेरिट लिस्ट
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

SSC GD एग्जाम पैटर्न

किसी भी एग्जाम को क्लियर करने में उसका पैटर्न अहम भूमिका निभाता है, इसलिए SSC GD in Hindi का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

सब्जेक्टक्वैश्चन नंबर
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग25
जनरल नाॅलेज एंड जनरल अवेयरनेस25
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स25
इंग्लिश-हिंदी25
टाइम ड्यूरेशन90 मिनट

जीडी कांस्टेबल (PST)/(PET) एग्जाम पैटर्न

फिजीकल टेस्टपुरुषमहिला
रेस24 मिनट में 5 किमी8:30 मिनट में 1.6 किमी
सीना80 सेमी
लंबाई170 सेमी157 सेमी

SSC GD का सिलेबस

एग्जाम में सफलता पाने के लिए सिलेबस को जानना आवश्यक है। SSC GD का सिलेबस कई पार्ट में है, इसलिए SSC GD in Hindi विस्तार से बताया गया हैः

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंगविश्लेषणात्मक योग्यता और गैर-मौखिक प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता। समानताएं और अंतर, अवलोकन, भेदभाव, संबंध अवधारणाएं, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण, गैर-मौखिक श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग आदि।
जनरल नाॅलेज एंड जनरल अवेयरनेससमसामयिक घटनाएं, भारत और पड़ोसी देशों से संबंधित विषय, इतिहास, संस्कृति, आर्थिक परिदृश्य, खेल, भूगोल, भारतीय संविधान, सामान्य राजनीति और वैज्ञानिक अनुसंधान।
एलिमेंट्री मैथमेटिक्ससंख्या प्रणाली, दशमलव और भिन्न, पूर्ण संख्याओं की गणना, संख्याओं के बीच संबंध, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, मौलिक अंकगणितीय संचालन, ब्याज, लाभ और हानि, औसत, छूट, समय और दूरी, क्षेत्रमिति, अनुपात और समय, समय और कार्य।
इंग्लिश-हिंदीअंग्रेजी/हिंदी समझने के साथ-साथ बेसिक अंडरस्टैंंडिंग का टेस्ट।

SSC GD एग्जाम के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस

SSC GD in Hindi के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार हैः 

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और पोस्ट की जानकारी करें।
  • अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन करें और फिर से लाॅग इन करें।
  • एप्लीकेशन फाॅर्म में अपनी डिटेल सेव करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब अपने एप्लीकेशन को सबमिट करने से पहले चेक करें।
  • नए पेज में चेक करने के बाद अगर सब सही है तो फीस का पेमेंट करें।
  • फीस सबमिट होने के बाद एप्लीकेशन फाॅर्म कंप्लीट हो जाएगा।
  • अब अपने एप्लीकेशन फाॅर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- SSC क्या है?

SSC GD एग्जाम के लिए तैयारी कैसे करें?

किसी भी एग्जाम में सफलता पाने के लिए उसकी तैयारी महत्वपूर्ण है। अगर सही स्ट्रैटेजी और टाइम मैनेजमेंट से तैयारी की जाए तो एग्जाम क्लियर किया जा सकता है। यहां हम कुछ टिप्स जानेंगे जो SSC GD in hindi की तैयारी में मदद करेंगेः

  1. सिलेबस को समझें- किसी भी एग्जाम को क्लियर करने के लिए उसका सिलेबस जानना जरूरी है। अगर कैंडिडेट्स को यह पता है कि इसमें कया पूछा जाता है और कितना पूछा जाता है तो उसके लिए सफलता पाना आसान हो जाता है।
  2. टाइम-टेबल बनाएं- एग्जाम के लिए सही स्ट्रैटेजी के साथ ही टाइम मैनेजमेंट होना जरूरी है। इसलिए आपको अपने टाॅपिक्स और सिलेबस के हिसाब से टाइम-टेबल बनाना चाहिए।
  3. पढ़ाई के साथ-साथ लिखें- पढ़ाई करने के साथ ही लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए, क्योंकि लिखने से स्पीड के साथ ही एक्यूरेसी भी सही रहती है।
  4. माॅक टेस्ट दीजिए- एग्जाम को आसान बनाने और अच्छे से समझने के लिए बार-बार माॅक टेस्ट देते रहना चाहिए।
  5. रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़ें- एग्जाम में करंट अफेयर्स और इससे जुड़े प्रश्नों का उत्तर देने के लिए रोजाना न्यूज पेपर और मैगजीन पढ़ना आवश्यक है।

SSC GD एग्जाम के लिए बेस्ट बुक्स

SSC GD in hindi की तैयारी के लिए बुक्स इंपोर्टेंट हैं, इसलिए यहां तालिका में कुछ बेस्ट बुक्स दी गई हैंः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Genuine Manorama Year BookMammen Mathewयहां से खरीदें
Analytical ReasoningM. K. Pandey यहां से खरीदें
Objective General English S.P. Bakshi यहां से खरीदें
Advance Maths (Hindi Medium) Rakesh Yadavयहां से खरीदें
Lucent’s Samanya Gyan (Hindi)Lucent यहां से खरीदें

SSC GD एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

SSC GD in hindi की तैयारी के लिए कुछ जरूरी टिप्स इस प्रकार हैं, जो आपकी परीक्षा में मदद करेंगेः

  • एग्जाम की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
  • एग्जाम में आने वाले सिलेबस को समझे।
  • एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें।
  • बुक्स पढ़ें।
  • पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है ।
  • बीते वर्षों के क्वैश्चन पेपर्स देखें और उन्हें हल करें।
  • बार-बार माॅक टेस्ट दीजिए
  • रणनीति और अध्ययन की सामग्री को इकट्ठा करें।
  • रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़ें।
  • पढ़ने से ज्यादा लिखने पर फोकस करें।
  • शाॅर्ट नोट्स तैयार करें।
  • हर साल आने वाले बजट का एनालिसिस करें।

यह भी पढ़ें- SSC Full Form in Hindi: जानिए एसएससी का फुल फॉर्म और इससे संबंधित जानकारी 

संबंधित आर्टिकल

एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स एसएससी सीजीएल की फुल फॉर्म क्या है?
SSC क्या है?SSC MTS Exam Date 2024
जानिए SSC में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

FAQs

SSC GD में चयन प्रक्रिया क्या है?

SSC GD में सिलेक्शन प्रोसेस में रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, मेरिट लिस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल है।

एसएससी का फुल फॉर्म क्या है?

एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है।

एसएससी की स्थापना कब हुई थी।

एसएससी की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी।

क्या SSC GD हर साल होता है?

SSC GD एग्जाम हर साल आयोजित किया जाता है।

SSC GD का क्या काम होता है?

SSC GD का मुख्य काम देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखना होता है।

एसएससी जीडी में सिलेक्शन कैसे होता है?

एसएससी जीडी (SSC GD) में चयन की एक कंपलीट और कठिन प्रक्रिया है, जो उम्मीदवार के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक कौशल का मूल्यांकन करती है। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं।

SSC GD में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?

एसएससी जीडी (SSC GD) परीक्षा के माध्यम से विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा बलों (CAPFs), असम राइफल्स, और अन्य सरकारी विभागों में कांस्टेबल (Constable) और राइफलमैन (Rifleman) जैसे पदों पर भर्ती की जाती है। इन पदों का कार्य मुख्य रूप से सुरक्षा, पुलिसिंग, और आपातकालीन सेवाओं से जुड़ा होता है।

 आशा हैं कि आपको इस ब्लाॅग में एसएससी जीडी (SSC GD in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*