जानिए SSC क्या है और कैसे करें इसके द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी

2 minute read
SSC क्या है?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एक प्रसिद्ध भारतीय संगठन है, जिसके द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग रिक्तियों की पूर्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। SSC द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिसमें ग्रुप B, C और D सेवाओं से लेकर 20 से अधिक तरह की जॉब प्रो फाइल के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। ऐसे में यदि आप कक्षा 10वीं या 12वीं के बाद बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं, तो SSC परीक्षा आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है। तो आईये जानते हैं SSC क्या है, के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

SSC Kya Hota Hai | एसएससी क्या होता है?

आईये अब विस्तार से जानते हैं SSC Kya Hai? तो आपको बता दें कि स्टाफ़ सिलेक्शन कमीशन भारत सरकार के अधीन एक आर्गेनाईजेशन है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सबोर्डिनेट कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। यह कमीशन कर्मचारी वर्ग और ट्रेनिंग विभाग का एक संयुक्त ऑफिस है, जिसमें अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक (Secretary-cum-Controller of Examinations) शामिल हैं।

SSC में शामिल परीक्षाओं की लिस्ट

SSC in Hindi परीक्षाओं की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Combined Higher Secondary Level (CHSL) 10+2 Exam
  • Combined Graduate Level Examination (CGL)
  • Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Exam
  • Multi-Tasking (Non-Technical) Staff Examination
  • IMD Scientific Assistant Exam
  • SSC Constable (GD) in CAPC, NIA and SSF Exams
  • Section Officer (Audit/Commercial) Examination
  • Food Corporation of India (FCI) Exam
  • Junior Engineer (Civil & Electrical) Exam
  • Junior Translator (CSOLS) / Junior Hindi Translator Exam
  • Lower Division Grade Limited Departmental Competitive Examination (LDC)
  • SSC Direct Recruitment (Selection Post)
  • Sub Inspector in CPO Exam

SSC एग्ज़ाम क्या है?

SSC in Hindi परीक्षा आमतौर पर, परीक्षाओं को टीयर 1, 2 आदि जैसे चरणों में विभाजित किया जाता है, उसके बाद इंटरव्यू और कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट भी लिया जाता है। सभी अहम परीक्षाओं में लिखित परीक्षा कमोबेश एक जैसी होती है। इस परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं किया जाता है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं। छात्र अपनी भाषा खुद चुन सकते हैं। अलग-अलग परीक्षाओं में प्रश्नों की कुल संख्या और कुल समय अलग-अलग होती है। SSC के लिए इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस मुख्य पैरामीटर हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इसके अलावा, तकनीकी प्रो फाइल के लिए कुछ SSC परीक्षाओं में क्वांटिटेटिव रीजनिंग और गणित के सेक्शन भी शामिल हैं।

SSC के लिए योग्यता

SSC in Hindi परीक्षा देने के लिए योग्तया नीचे बताई गई हैं-

  • राष्ट्रीयता/नागरिकताएसएससी-सीजीएल के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • शैक्षणिक योग्यता शैक्षणिक योग्यता को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता उस पोस्ट पर भी निर्भर करती है, जिसके लिए आप आवेदन कर रहें हैं।
  • आयु सीमाअभ्यर्थी की आयु 18  से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है)।

SSC का सिलेबस

SSC in Hindi परीक्षाओं के लिए सिलेबस नीचे दिया गया है-

1. सामान्य ज्ञान (General Awerness)
2. गणित (Quantitative Apptitude)
3. अंग्रेजी (English)
4. तर्कशक्ति (Reasoning)

परीक्षा की तैयारी करनें से पहले आप परीक्षा और प्रश्नों के पैटर्न को ध्यान से अवश्य देख ले, यह आप को कई किताबो और इंटरनेंट पर आसानी से प्राप्त हो जायेगा, यदि आपको एक बार पैटर्न समझ में आ जायेगा, तो आपकी तैयारी सही दिशा में होनें लगेगी और आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है |

SSC CGL

SSC CGL ग्रैजुएट स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, जिसका आयोजन देश भर में किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए, आप ग्रुप B और C प्रो फाइल के तहत प्रतिष्ठित नौकरियाँ प्राप्त कर सकते हैं। यह एसएससी परीक्षा आगे टीयर I, टीयर II, टीयर III और टीयर IV में विभाजित है। पहले दो लेवल कंप्यूटर बेस्ड होंगे, जबकि टीयर- III पेपर बेस्ड परीक्षा होगी। जो लोग पहले तीन स्तरों को उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें कंप्यूटर प्रफ़िशन्सी या डेटा एंट्री स्किल परीक्षणों में अपीयर होना जरूरी होगा। इस परीक्षा में आवेदन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना सबसे आवश्यक है।

SSC CHSL

यदि आपने बारहवीं कक्षा पास कर ली है और अब सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो SSC CHSL आपके लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। इस परीक्षा के जरिए आकर्षक जॉब प्रो फाइल यानी डेटा एंट्री ऑपरेटर या लोअर डिविजन क्लर्क जैसे विभिन्न अवसर मिलते हैं। ऐसे लोग जिनकी उम्र 18 से 27 वर्ष हो और उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो, वो इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा टीयर 1 और टीयर 2 में आयोजित की जाती है और उसके बाद स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट भी होता है।

SSC JE

तकनीकी जानकारियों से निपुण उम्मीदवारों का चयन करके उन्हें आकर्षक सरकारी नौकरियाँ प्रदान करने के लिए SSC JE की प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यदि आप SSC की विभिन्न परीक्षाओं में से इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास B.Tech या B.E की डिग्री होनी आवश्यक है। परीक्षा को 2 भागों में विभाजित किया जाता है, पेपर 1 सामान्य लिखित परीक्षा है, जबकि पेपर 2 तकनीकी परीक्षा है जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों के तकनीकी ज्ञान का आकलन करना है। परीक्षा में क्वालिफ़ाई करने से उम्मीदवार JE इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल आदि प्रो फाइल के तहत सम्मानित संगठनों में नौकरियाँ पा सकते हैं।

SSC स्टेनोग्राफी ‘C’ और ‘D’

एसएससी SSC स्टेनॉग्रफ़र का परीक्षा SSC की जानी-मानी  परीक्षाओं में से एक है। जिन उम्मीदवारों को गणित मुश्किल लगता है, वह इस परीक्षा का खास तौर पर चयन करते हैं। इस परीक्षा का आयोजन देश के अलग-अलग प्रतिष्ठित संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड C (ग्रुप B नॉन-गजेटेड) और ग्रेड D (ग्रुप C) जैसी रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जाता है। इस परीक्षा में सिर्फ एक लिखित ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम लिया जाएगा, जिसे ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा। ग्रेड C और D प्रोफाइलों के लिए निर्धारित कौशल के अलग-अलग पैरामीटर होते हैं, जबकि लिखित परीक्षा दोनों के लिए सामान्य है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

SSC मल्टी-टास्किंग (MTS)

ऐसे लोग जो दसवीं कक्षा के बाद अपना करियर चुनने की कोशिश कर रहे हैं वो SSC एसएससी  की परीक्षा जैसे SSC MTS दे सकते हैं । SSC MTS परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का सिलेक्शन भारत सरकार की अलग-अलग रिक्तियों की पूर्ति के लिए किया जाता है। यह परीक्षा दो विभागों में आयोजित की जाती है। पहला एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होता है और दूसरा पेपर बेस्ड होता है। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड की 10वीं की मार्कशीट होना आवश्यक है। उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जून्यर ट्रान्स्लेटर/जून्यर हिंदी ट्रान्स्लेटर

SSC जूनियर ट्रांसलेटर/जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा में सफलता पाने पर, आप जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर या हिंदी प्रध्यापक जैसी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा को दो विभागों में आयोजित किया जाता है: कंप्यूटर बेस्ड और पेपर बेस्ड। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

SSC फूड कॉर्परेशन ऑफ इंडिया

ऐसे ग्रैजुएट उम्मीदवार जो फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी पाना चाहते हैं, वो SSC परीक्षाओं में से SSC FCI का चयन कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से आपको शैक्षिक योग्यता के आधार पर टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल नौकरियों के लिए चुना जा सकता है। दोनों प्रो फाइल के लिए लिखित परीक्षा एक जैसी होती है। टेक्निकल प्रो फाइल के लिए उम्मीदवारों को डिसिप्लिन से गुजरना पड़ता है, जबकि नॉनटेक्निकल पदों के लिए आवेदकों को स्किल टेस्ट क्वालीफाई करना जरूरी होता है।

एसएससी परीक्षा भर्ती

SSC in Hindi परीक्षा भर्ती नीचे दी गई हैं-

SSC परीक्षाएंनौकरियाँ
SSC CGLअसिसटेंट ऑडिट ऑफिसर, असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफिसर, ऑडिटर, एकाउंटेंट, अप्पर डिविजन क्लर्क
SSC JEसिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, क्वांटिटी सर्वेयर
SSC CHSLलोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियट असिसटेंट, पोस्टल असिसटेंट, शार्टिंग असिसटेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर
SSC GDकॉन्स्टेबल: सीमा सुरक्षा बल (BSF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत – तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSF), असम रायफ़ल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)
SSC CPOदिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय इंडस्ट्रियल सुरक्षा बल में असिसटेंट सब इंस्पेक्टर
SSC Stenographerस्टेनोग्राफर

SSC के लिए बेस्ट टिप्स

SSC in Hindi परीक्षा की तैयारी करने के लिए नीचे महत्वपूर्ण टिप्स दी गई हैं-

  • अगर आप एसएससी की परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो हर एक सेक्शन के लिए समय को निर्धारित कर ले और आप को उसी समय के अंदर उस सेक्शन को हल करना चाहिए।
  • सबसे पहले आप उस सेक्शन के प्रश्नों को हल करे, जो आपको सबसे ज्यादा आता हो, लेकिन ध्यान रखे सही उत्तर का ही चयन करे, नहीं तो प्रश्नों का नकारात्मक अंकन किया जायेगा।
  • आप से जितना संभव हो सके, पुरानें प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट,  ऑनलाइन टेस्ट से अभ्यास करे, आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे आपका कॉन्फिडेंस लेवल उतना अधिक होता जायेगा।
  • गणित के प्रश्नों को हल करते समय टिक्र्स और शॉर्ट कट, मैमोरी मैथड इनका इस्तेमाल कर सहायता ले|

SSC में X, Y और Z श्रेणी के शहर

आपने कभी सरकारी नौकरी की ऑफिशियल वेबसाइट देखी होगी तो उसमें आपको X, Y और Z श्रेणी के शहर देखने को मिलेगा। इसका मतलब यह है कि आपकी सैलरी इन X, Y और Z शहरों में कितनी होगी। ऐसे में आपको यहाँ एक ही पद के लिए अलग-अलग सैलरी मिल सकती है। ‘X’ श्रेणी शहर के लिए चुने गए छात्रों की सैलरी सबसे ज्यादा होती है वहीं ‘Z’ श्रेणी शहर के लिए चुने गए छात्रों की सैलरी सबसे कम होती है। SSC क्या है में जानते हैं इन तीनों श्रेणी में आने वाले शहरों के नाम:

X श्रेणी शहर

SSC क्या है जानने के साथ-साथ नीचे जानते हैं X श्रेणी शहरों के नाम-

  • मुंबई
  • कोलकाता
  • हैदराबाद
  • दिल्ली
  • चेन्नई
  • बैंगलोर
  • अहमदाबाद

Y श्रेणी शहर

SSC क्या है जानने के साथ-साथ नीचे जानते हैं Y श्रेणी शहरों के नाम-

  • इलाहाबाद
  • अमृतसर
  • भोपाल
  • कानपुर
  • नागपुर
  • लखनऊ
  • पटना
  • फरीदाबाद
  • वाराणसी
  • आगरा
  • मेरठ
  • पुणे
  • सूरत

 Z श्रेणी शहर: इसमें वह शहर आते हैं जो Y श्रेणी शहर के बाद रह जाते हैं।

SSC में जॉब प्रोफाइल्स

SSC in Hindi परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कैंडिडेट्स को नीचे दी जॉब प्रोफाइल्स को प्राप्त कर सकते हैं-

  • इंस्पेक्टर एग्जामिनर (CBEC)
  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (CBDT)
  • MEA असिस्टेंट
  • सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर
  • प्रिवेंटिव ऑफिसर
  • असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर
  • सेंट्रल विजिलेंस कमीशन
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
  • CBI सब इंस्पेक्टर
  • डिविजनल अकाउंटेंट (CAG)
  • इंस्पेक्टर नारकोटिक विभाग

FAQs

एसएससी से क्या बनते हैं?

यह परीक्षा 12 वीं पास छात्रों के लिए आयोजित की जाती है और यह परीक्षा छात्रों को भारत सरकार के विभागों में एलडीसी, क्लर्क के रूप में नौकरी पाने में मदद करती है।

एसएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

एसएससी में यह पोस्ट आती हैं, जैसे कि-
1. एग्जामिनर
2. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर इन MEA
3. इनकम टैक्स इस्पेक्टर
4. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर इन CSS
5. डिविजनल अकाउंटेंट

SSC में कितने पद हैं?

एसएससी द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 अधिसूचना के अनुसार कुल 6506 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इनमें से 250 पद ग्रुप बी में गजेटेड श्रेणी के हैं और 3513 पद नॉन-गजेटेड हैं।

एसएससी CGL के लिए आयु सीमा क्या है?

SSC CGL परीक्षा के माध्यम से प्रस्तावित अधिकांश पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष है। हालांकि, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के पद के लिए, उम्मीदवार 32 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।

क्या एसएससी में इंटरव्यू होता है?

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में इंटरव्यू खत्म कर दिए हैं। अब केवल टियर-1 और टियर-2 एग्जाम से भर्ती की जाएगी।

आशा है कि इस ब्लॉग के द्वारा आपको SSC क्या है से जुड़ी सभी जानकारियाँ मिल गई हैं। इसी तरह के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

3 comments