Special OJEE Exam Date 2024: 24 से 26 जून में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
Special OJEE Exam Date 2024

Special OJEE Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 24, 25 और 26 जून में आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिया जाएगा। स्पेशल OJEE एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 जून से शुरू होकर 11 जून की रात 11:50 तक खुली थी। हालांकि इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। OJEE की फुलफॉर्म ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम होती है।

Special OJEE Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
4 जून से 11 जून (रात 11:50 बजे तक)स्पेशल OJEE एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सूचित किया जाएगास्पेशल OJEE एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड
24 जून से 26 जून 2024Special OJEE Exam Date 2024
सूचित किया जाएगास्पेशल OJEE एग्जाम रिजल्ट

यह भी पढ़ें: SSC CPO Exam Date 2024: जारी हुई डेट्स, 27 से 29 जून को होगा एग्जाम

स्पेशल OJEE एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

स्पेशल OJEE एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • OJEE की ऑफिशियल वेबसाइट https://ojee.nic.in/ विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘ADMIT CARD OJEE 2024’ डायरेक्ट लिंक https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/2344/88594/login.html का उपयोग कर सकते हैं।
  • अब कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करने की आवश्यकता है।
  • इसके नाड ‘Download admit card’ टैब पर क्लिक करके नई विंडो में एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: SSC CPO Admit Card 2024: जारी हुआ एडमिट कार्ड, 27 से 29 जून तक होगा एग्जाम

स्पेशल OJEE 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न

स्पेशल OJEE 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न कोर्सेज के अनुसार नीचे दिया गया है-

BPharm

फीचरडिटेल्स
टोटल क्वेश्चन120 क्वेश्चन
टोटल मार्क्स480
ड्यूरेशन3 घंटे
सब्जेक्ट्सफिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/मैथेमेटिक्स
हर सेक्शन में क्वेश्चन-फिजिक्स- 40
-केमिस्ट्री- 40
-बायोलॉजी/मैथेमेटिक्स- 40

BTech

फीचर्सडिटेल्स
टोटल क्वेश्चन90 क्वेश्चन
टोटल मार्क्स360
ड्यूरेशन2 घंटे
सब्जेक्ट्सब्रांच क्वेश्चन (प्लानिंग), एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग
हर सेक्शन में क्वेश्चन-ब्रांच क्वेश्चन (प्लानिंग)- 60
-एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग- 30

MBA

फीचर्सडिटेल्स
टोटल क्वेश्चन120 क्वेश्चन
टोटल मार्क्स480
ड्यूरेशन2 घंटे
सब्जेक्ट्सवर्बल रीजनिंग & कॉम्प्रिहेंशन, एनालिटिकल रीजनिंग, जनरल नॉलेज & बिज़नेस फंडामेंटल, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड
हर सेक्शन में क्वेश्चन-वर्बल रीजनिंग & कॉम्प्रिहेंशन- 30
-एनालिटिकल रीजनिंग- 30
-क्वांटेटिव एप्टीट्यूड- 30
-जनरल नॉलेज & बिज़नेस फंडामेंटल- 30

उम्मीद है कि Special OJEE Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*