SNAP Exam Date 2024: अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, दिसंबर में ही आएगा एडमिट कार्ड और एग्जाम

1 minute read
SNAP Exam Date 2024

SNAP Exam Date 2024 मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दिसंबर में होने की सम्भावना है। यह एग्जाम दिसंबर के पहले, दूसरे और तीसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की सम्भावना है। एडमिट कार्ड भी इस एग्जाम का दिसंबर में जारी किया जाएगा। SNAP एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी जो नवंबर 2024 के आखिरी सप्ताह तक चलेगी। हालांकि इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। SNAP की फुलफॉर्म Symbiosis National Aptitude Online Test होती है।

SNAP Exam Date 2024

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस एग्जाम का ब्यौरा नीचे दिया गया है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
SNAP 2024 रजिस्ट्रेशन शुरूअगस्त 2024 के पहले सप्ताह
SNAP 2024 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेटनवंबर 2024 के आखिरी सप्ताह
SNAP 2024 एडमिट कार्डदिसंबर 2024 के पहले सप्ताह
SNAP Exam Date 2024-दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह
Second week of December, 2024
Third week of December, 2024
SNAP 2024 रिजल्टFirst week of January, 2024

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 10 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

SNAP एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

SNAP 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें-

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://www.snaptest.org/ विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर “न्यू रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
  • अब “मैं सहमत हूं” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी, एग्जाम सेशन और एग्जाम सिटी भरें।
  • अब स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करें।
  • इसके बाद INR 2,250 फीस का भुगतान करें।
  • अब शेष फ़ील्ड में वैध जानकारी भरें।
  • इसके बाद प्रति कॉलेज/कोर्स के लिए INR 1,000 का भुगतान करें।
  • अब सस्ते अन्य में फॉर्म सबमिट कर दें।

SNAP एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

SNAP एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://www.snaptest.org/ विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘Admit Card for SNAP Test’ टैब खोजें और क्लिक करें।
  • अब अपनी SNAP ID और पासवर्ड भरें।
  • इसके बाद SNAP एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

SNAP 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न

SNAP 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सेक्शंस-जनरल इंग्लिश
-क्वांटिटेटिव-डेटा इंटरप्रिटेशन & डेटा सफिशिएंसी
-एनालिटिकल & लॉजिकल रीजनिंग
एग्जाम ड्यूरेशन60 मिनट
टोटल क्वेश्चन60
टोटल मार्क्स60
एग्जाम मीडियमइंग्लिश
टोटल अटेम्प्ट2
एग्जाम मोडऑनलाइन
मार्किंग+1
नेगेटिव मार्किंग-0.25

यह भी पढ़ें: BTEUP Exam Date 2024: 22 जून से 14 जुलाई तक चलेंगे एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि SNAP Exam Date 2024 बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*