शिक्षा के क्षेत्र में Amazon का बड़ा कदम, मुफ्त में AI कोर्सेज कराएगा  

1 minute read
muft mein ai courses karayega amazon

वर्तंमान समय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का है। अलग अलग क्षेत्रों में इन दिनों AI का प्रयोग किया जा रहा है। शिक्षा से लेकर फिल्मों तक सब जगह आजकल आर्टिफिशियल इंटेजेलिजेन्स का उपयोग होने लगा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टेक जाइंट Amazon ने मुफ्त में AI एजुकेशन प्रदान करने जैसा बड़ा फैसला लिया है। 

बिगिनर्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए कोर्सेज 

सबसे अच्छी बात यह है कि अमेज़न ने बिगिनर्स और प्रोफेशनल्स दोनों ही तरह के लर्नर्स को ध्यान में रखते हुए Amazon ने अपने AI कोर्सेज को तैयार किया है। अमेज़न के अमेज़न वेब सर्विसेज़ (AWS) प्लेटफॉर्म पर जाकर यूजर्स इन फ्री कोर्सेज को सीख सकते हैं। इन कोर्सेज की मदद से युवाओं को तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही साथ यह आईटी प्रोफेशनल्स की भी करियर ग्रोथ में मदद करेगा। 

आयु सीमा, फीस और आवेदन संबंधी जानकारी 

  • यूजर्स अमेज़न के AWS Educate Platform या AWS Skill Builder पर जाकर इन AI कोर्सेज के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। 
  • इन कोर्सेज को करने के लिए कोई फीस नहीं तय की गई है। यह कोर्सेज पूरी तरह से फ्री हैं।  
  • इन कोर्सेज को करने के लिए कोई भी आयु सीमा नहीं है। किसी भी आयु का स्टूडेंट इन AI कोर्सेज को कर सकता है। 

स्टूडेंट्स के लिए फ़ायदेमंद हैं अमेज़न के ये AI कोर्सेज 

अमेज़न द्वारा शुरू किए जा रहे ये AI कोर्सेज स्टूडेंट्स के लिए बहुत फायदेमंद हैं-

  • आज का समय AI का है। इन कोर्सेज को करने के बाद स्टूडेंट्स AI के क्षेत्र में बेहतर करियर बना सकते हैं। 
  • आईटी के फील्ड में काम कर रहे प्रोफेशनल्स के लिए ये कोर्सेज करियर बूस्टर का काम करेंगे और इससे उनके करियर को एक नई उड़ान मिलेगी। 
  • अमेज़न इन कोर्सेज को पास करने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान करेगा। अमेज़न एक ग्लोबल टेक जाइंट कम्पनी है। यहाँ से AI कोर्स का सर्टिफिकेट लेने के बाद स्टूडेंट्स विदेश में भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 
  • ये कोर्सेज फ्री हैं इसलिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी इन कोर्सेज को आसानी से कर सकते हैं। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*