Rajasthan CET 2024: राजस्थान सबोर्डिनेट एवं मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024 के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को 9 अगस्त, 2024 से शुरू कर दिया जाएगा, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 8 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024 के माध्यम से किया जाएगा। ग्रेजुएशन लेवल की इस परीक्षा को 25 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को इस परीक्षा में 150 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, साथ ही प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 2 अंक दिए जाएंगे।
आधिकारिक नोटिस को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Rajasthan CET 2024: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन के समय अपनी सही इनफार्मेशन सबमिट करें।
- ऑनलाइन भुगतान विकल्पों में से किसी एक का उपयोग करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में अपनी इनफार्मेशन को वेरिफाई करें और अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 07 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
Rajasthan CET 2024: ये है फी स्ट्रक्चर
Rajasthan CET 2024 में आवेदन करने के लिए आपको इस फी स्ट्रक्चर से गुजरना पड़ेगा, ये फी स्ट्रक्चर विभिन्न श्रेणियों के लिए निम्नलिखित है।
- जनरल/ओबीसी/ईबीसी सीएल – 600 रुपये
- बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस – 400 रुपये
- एससी/एसटी/महिला – 400 रुपये
नोट : परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन: नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आदि का प्रयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 7 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।