सिर से पानी गुजरना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sir se pani gujarna muhavare ka arth) ‘सहनशीलता समाप्त होना’ या ‘किसी कार्य की अधिकता होना’ होता है। जब किसी व्यक्ति की प्रतिकूल परिस्थिति में रहने की सहनशीलता समाप्त हो जाती है तब सिर से पानी गुजरना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘सिर से पानी गुजरना मुहावरे का अर्थ’ (Sir se pani gujarna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
सिर से पानी गुजरना मुहावरे का अर्थ क्या है?
सिर से पानी गुजरना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sir se pani gujarna muhavare ka arth) ‘सहनशीलता समाप्त होना’ या ‘किसी कार्य की अधिकता होना’ होता है।
सिर से पानी गुजरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
सिर से पानी गुजरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- मैं कब से तुम्हारी बेकार बातें सुन रहा हूँ, अब तो मेरे सिर से पानी गुजर चुका है।
- कार्यालय में भ्रष्टाचार की गतिविधियों को देखकर सोहन के सिर से पानी गुजर गया।
- उपद्रवियों के हंगामे को देखकर लोगों से सिर से पानी गुजर गया।
- निगम में प्रशासन की लापरवाही को देखकर जनता के सिर से पानी गुजर गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, सिर से पानी गुजरना मुहावरे का अर्थ (Sir se pani gujarna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।