RBI Assistant syllabus in hindi: जानिए इस एग्जाम के लिए पूरा सिलेबस

2 minute read
RBI Assistant syllabus in hindi

बैंक में जॉब करना बहुत से युवाओं का सपना होता है। लेकिन जब बात रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की हो तो यह और भी बड़ी नौकरी मानी जाती है। RBI भारत का मुख्य बैंक है जो कि भारत के सभी बैंकों को नियंत्रित करता है। RBI असिस्टेंट की जॉब एक बहुत ही प्रतिष्ठित नौकरी मानी जाती है। RBI समय समय पर असिस्टेंट पोस्ट के लिए भर्ती निकालता रहता है। किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसके सिलेबस के बारे में जान लेना ज़रूरी होता है। यहाँ RBI assistant syllabus in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है।  

ऑर्गनाइज़ेशन रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया 
एग्जाम एआरबीआई असिस्टेंट 
पोस्ट असिस्टेंट 
कैटेगरी बैंक जॉब 
लैंग्वेज ऑफ़ एग्जाम हिंदी, इंग्लिश  
टोटल नंबर ऑफ़ एग्जाम्स प्रीलिम्स एंड मेंस 
एप्लिकेशन प्रोसेस ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in 

RBI असिस्टेंट एग्जाम क्या है?

RBI एक भारत सरकार की एक प्रतिष्ठित रेगुलेटरी बॉडी है जो बैंकों को नियंत्रित करने का काम करती है। अपने विभिन्न पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए RBI विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है। ऐसा ही एक एग्जाम RBI असिस्टेंट का भी होता है। यह एग्जाम का उद्देश्य असिस्टेंट के पद पर ऐसे उम्मीदवारों का चुनाव करना होता है जो वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने,मुद्रा के मुद्दों से निपटने और संचलन आदि जैसी विभिन्न जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक संभाल सकते हैं।

RBI असिस्टेंट एग्जाम का सम्पूर्ण सिलेबस 

यहाँ RBI assistant syllabus in Hindi नीचे दिया जा रहा है : 

रीज़निंग एबिलिटी 

  • सीटिंग अरेंजमेंट 
  • पजल्स 
  • डायरेक्शन एंड ब्लड रिलेशन 
  • इनिक्वेलिटी 
  • सिलोजिस्म 
  • अल्फान्यूमेरिक सीरीज़ 
  • ऑर्डर एंड रैंकिंग 
  • डाटा सफिसिएंसी 
  • मिसलीनस 
  • इनपुट आउटपुट 
  • लॉजिकल रीजनिंग 
  • कोडिंग डीकोडिंग 

इंग्लिश लैंग्वेज 

  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Fillers
  • Sentence Errors
  • Vocabulary based questions
  • Sentence Improvement
  • Jumbled Paragraph
  • Paragraph Based Questions
  • Paragraph Conclusion
  • Paragraph/Sentences Restatement

जनरल अवेयरनेस 

  • बैंकिंग अवेयरनेस 
  • इंटरनेशनल करेंट अफेयर्स 
  • स्पोर्ट्स अब्रीविएशन्स 
  • करेंसीज एंड कैपिटल्स 
  • फाइनेंशियल अवेयरनेस 
  • गवर्नमेंट स्कीम्स एंड पॉलिसीज़ 
  • नेशनल करेंट अफेयर्स 
  • स्टेटिक अवेयरनेस 
  • स्टेटिक बैंकिंग 

कम्प्यूटर नॉलेज 

  • फंडामेंटल ऑफ़ कम्प्यूटर 
  • फ्यूचर ऑफ़ कम्प्यूटर्स 
  • सिक्योरिटी टूल्स 
  • नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर 
  • हिस्ट्री ऑफ़ कंप्यूटर्स 
  • बेसिक नॉलेज ऑफ़ इंटरनेट 
  • कम्प्यूटर लैंग्वेजेज़ 
  • कम्प्यूटर शॉर्ट कट कीज़ 
  • डेटाबेस 
  • इनपुट एंड आउटपुट डिवाइसेस 
  • एमएस ऑफिस 

न्यूमेरिकल एबिलिटी 

  • क्वाड्रेटिक इक्वेशन 
  • सिम्प्लिफिकेशन एंड एप्रोक्सीमेशन 
  • पाइप्स एंड सिस्टम 
  • टाइम एंड वर्क 
  • स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस 
  • सिंपल इंट्रेस्ट एंड कम्पाउंड इंट्रेस्ट 
  • डाटा इंटरप्रिटेशन 
  • नंबर सीरीज़ 
  • पर्सेंटेज 
  • एवरेज 
  • एज
  • LCM एंड HCF 
  • पार्टनरशिप 
  • प्रोबेबिलिटी 
  • प्रॉफिट एंड लॉस 

RBI असिस्टेंट एग्जाम के लिए पैटर्न 

RBI असिस्टेंट में दो एग्ज़ाम्स प्रीलिम्स एग्जाम और मेंस एग्जाम आयोजित कराए जाते हैं। यहाँ दोनों एग्ज़ाम्स का पैटर्न दिया जा रहा है : 

प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न

  • प्रत्येक सेक्शन अर्थात अंग्रेजी, रीजनिंग और गणित के लिए सेक्शनल टाइमिंग होती है।
  • परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट है।
  • परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिनके लिए 1 अंक मिलेगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएँगे।

इसे नीचे दी गई टेबल की मदद से अच्छे से समझा जा सकता है : 

टेस्ट का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अवधि 
English Language303020 मिनट 
रीज़निंग 353520 मिनट 
न्यूमेरिकल एबिलिटी 353520 मिनट 
कुल 10010060 मिनट 

मेंस एग्जाम पैटर्न 

  • RBI असिस्टेंट मेन्स परीक्षा की समय अवधि 135 मिनट है। 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी, अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई कटौती नहीं होगी। 
  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।  
  • अंग्रेजी भाषा को छोड़कर, अन्य सेक्शन अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में होंगे।  
  • मेन्स परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा और मेरिट लिस्ट तैयार करने में अंकों की गणना की जाएगी।  

इसे नीचे दी गई टेबल की मदद से अच्छे से समझा जा सकता है: 

टेस्ट का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अवधि 
रीज़निंग 404030 मिनट 
English Language404030 मिनट 
न्यूमेरिकल एबिलिटी 404030 मिनट 
जनरल अवेयरनेस 404025 मिनट 
कम्प्यूटर अवेयरनेस 404020 मिनट 
कुल 200200135 मिनट 

RBI असिस्टेंट के लिए सिलेक्शन प्रोसेस 

RBI असिस्टेंट के लिए सिलेक्शन प्रोसेस इस प्रकार है : 

  • RBI सहायक प्रारंभिक परीक्षा
  • RBI सहायक मुख्य परीक्षा
  • भाषा प्रवीणता परीक्षा (Language Proficiency Test)
  • इन तीनों परीक्षाओं को पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्युमेंट चेकिंग के लिए बुलाया जाता है।  
  • डॉक्युमेंट चेकिंग के बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाता है।  
  • मेडिकल टेस्ट में फिट पाए जाने के बाद कैंडिडेट्स की पोस्टिंग RBI में कर दी जाती है।  

RBI असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स 

RBI Assistant की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स इस प्रकार हैं : 

बुक लेखक/ प्रकाशक 
RBI Assistant Pre + Mains 2023 | Complete Books Kit(English printed Edition)Adda 247 
RBI Assistants Guide for Preliminary & Main Exams with 3 Online Tests 5th Editionदिशा एक्सपर्ट्स 
RBI Assistant 5 Year-wise Preliminary & Main Exams Solved Papers (2012-20)दिशा एक्सपर्ट्स 
SURA`S RBI Assistants Preliminary Exam Book in English Medium – Latest Edition 2023वीवीके सुबुराज 
Reserve Bank of India: RBI Assistants (Preliminary & Main) Recruitment Exam Guide
आरपीएच एडिटोरियल बोर्ड  

RBI असिस्टेंट की तैयारी के लिए टिप्स 

RBI असिस्टेंट की तैयारी के लिए टिप्स नीचे दी गई है:

  • परीक्षा के सिलेबस को जानें
  • परीक्षा पैटर्न को समझे
  • सभी अध्ययन सामग्री प्राप्त करें
  • एक अध्ययन योजना बनाएं
  • अनुभागीय और पूर्ण-लंबाई वाले मॉक टेस्ट का प्रयास करें
  • मॉक टेस्ट का विश्लेषण करें, कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें और उन पर अधिक ध्यान दें

FAQs    

क्या आरबीआई असिस्टेंट की वैकेंसी हर साल आती है?

आरबीआई हर साल असिस्टेंट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है।  

क्या आरबीआई असिस्टेंट के पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ, आरबीआई असिस्टेंट के पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को एक अंक मिलता है। गलत उत्तरों के लिए आरबीआई असिस्टेंट नेगेटिव मार्किंग भी है, 0.25 अंक काटे जाते हैं ।

आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा कौन आयोजित करता है?

आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा स्वयं रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया आयोजित कराता है।  

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में RBI Assistant syllabus in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*