Radha Krishna Quotes in Hindi: प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

2 minute read
Radha Krishna Quotes in Hindi

प्रेम की जहाँ कहीं भी बात होती है, राधा-कृष्णा के पवित्र प्रेम की मिसाल जरूर दी जाती है। प्रेम का प्रतीक बनना आसान नहीं होता है, प्रेम की राहें दुर्गम और कठिन होती हैं। प्रेम कोई किताबी शब्द नहीं बल्कि यह तो जीवंत भावना होती है, जिसको महसूस करने के लिए हर प्रकार की सीमाओं से परे जाना होता है। Radha Krishna Quotes in Hindi के माध्यम से आप प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित प्रेम के विचारों को जान पाएंगे, जिसको लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

Radha Krishna Quotes in Hindi

Radha Krishna Quotes in Hindi के माध्यम से आप प्रेम की परिभाषा को समझ पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है-

प्रेम तो उस अमृत का पेय है, जिसे पीकर मानवता का भाव अमर हो जाता है।
-मयंक विश्नोई

Radha Krishna Quotes in Hindi

कान्हा की वंशी की पुकार श्री राधा रानी है, घनश्याम के जीवन का सार श्री राधा रानी हैं।
-मयंक विश्नोई

प्रेम का परिचय है राधा-कृष्णा, प्रेम में पवित्रता का प्रतीक है राधा-कृष्णा।
-मयंक विश्नोई

कान्हा के प्रेम को श्री राधा रानी जी ही पूरा करती हैं
एक ऐसा प्रेम जो युगों-युगों से अमर है,
युगों-युगों के लिए।
-मयंक विश्नोई

प्रेम वह आत्मीय सुख है
जिसके होने मात्र से नर,
नारायण को पा लेता है
जिस प्रकार श्री राधा जी ने पाया घनश्याम को।
-मयंक विश्नोई

क्या गोकुल, क्या बरसाना, यहाँ तो सारा ब्रज धाम ही साक्षी है राधा-कृष्णा के पवित्र प्रेम का।
-मयंक विश्नोई

श्री राधा जी के नाम में कान्हा का संसार है, सीमाओं और बंधनों से परे ही होता सच्चा प्यार है।
-मयंक विश्नोई

कान्हा के प्राणों में है केवल राधा, राधा का जीवन ही घनश्याम हैं।
-मयंक विश्नोई

कान्हा की हर धड़कन में जिनका वास है, उन्हीं श्री राधा जी का पूरा ब्रज धाम है।
-मयंक विश्नोई

प्रेम की प्रतिज्ञा में सौगंध यदि राधा-कृष्णा के नाम की है, तो कुछ हो या न हो
आपका प्रेम पवित्र, अतुल्नीय, अनमोल और आत्मीय जरूर हो सकता है। 
-मयंक विश्नोई

Radha Krishna Quotes in Hindi

टॉप 10 Radha Krishna Quotes in Hindi

Radha Krishna Quotes in Hindi के माध्यम से आप राधा-कृष्णा के प्रेम पर कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स पढ़ पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है-

प्रेम हो राधा-कृष्णा जैसा, जो हो तो ऐसा हो कि अमर हो जाए।
-मयंक विश्नोई

Radha Krishna Quotes in Hindi

श्री राधा जी ने निज श्याम को ऐसा अपनाया कि फिर कोई उन्हें उनसे दूर न कर पाया।
-मयंक विश्नोई

ब्रज का कण-कण आज भी राधा-कृष्णा की प्रेमकथा सुनाता है, प्रेम तो वही है जो सीमाओं को लांघकर अमर हो जाता है।
-मयंक विश्नोई

कैसी व्यथा होगी ब्रज की जब राधा-कान्हा बिछड़े होंगे, पेड़-पत्ते और यह मौसम उस विरह की आग में जले होंगे।
-मयंक विश्नोई

प्रेम की गाथाओं में एक गाथा राधा-कान्हा की है, जिस गाथा से सम्मानित होता प्रेम आज भी है।
-मयंक विश्नोई

राधा जी के रोम-रोम में कान्हा और कान्हा की हर धड़कन में राधा जी का नाम होना, यही प्रेम प्रतिज्ञा थी।
-मयंक विश्नोई

प्रेम कोई बंद पिंजरा नहीं, बल्कि यह तो स्वतंत्र हवा के समान होता है। जिसमें मन पंछी बनकर उड़ान भरता है।
-मयंक विश्नोई

राधा-कृष्णा की जोड़ी ने मानव को प्रेम की उचित परिभाषा सिखाई, जिसने इस परिभाषा को महसूस की उसने जीवन का सारा सार जान लिया।
-मयंक विश्नोई

प्रेम में इतना सामर्थ्य होता है कि प्रेम अपने साथ-साथ संपूर्ण सृष्टि का पालन-पोषण करता है, यदि प्रेम राधा कृष्णा जैसा पवित्र हो तो यह संभव है।
-मयंक विश्नोई

प्रेम की प्रतिज्ञा बनकर राधा-कृष्णा की प्रेमकथा ने अनेकों प्रेमियों को प्रेम करना सिखाया, उन प्रेमियों में भक्ति भाव और समर्पण का संचार करके, उनका जीवन सफल बनाया।
-मयंक विश्नोई

Radha Krishna Quotes in Hindi

राधा-कृष्णा जी के प्रेम पर आधारित शायरी

Radha Krishna Quotes in Hindi के माध्यम से आप राधा-कृष्णा जी के प्रेम पर आधारित शायरी पढ़ पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है-

“प्रेम के ढाई अक्षर मात्र नहीं होते, प्रेम के लिए राधा-कृष्णा के जैसा बनना पड़ता है
प्रेम पवित्रता और मर्यादा की परिभाषा है, जिसको नित नए तरीके से पढ़ना पड़ता है…”
-मयंक विश्नोई

“मैं बनूँ प्रेम में कान्हा तुम्हारे, गीत तुम्हीं पर लिखता जाऊं
तुम बन कर आन मेरी राधा, जिसे मैं खुलकर अपनाऊं…”
-मयंक विश्नोई

“तुम्हारे प्रेम में देखों राधा, मैं कान्हा भी आधा हो गया
पवित्र प्रेम के पवित्र भाव से, सुगंधित जग सारा हो गया…”
-मयंक विश्नोई

Radha Krishna Quotes in Hindi

“मेरे नयनों की प्यास है बुझती, तुम्हें देख लेने भर से
जीवन की चिंताए मिट जाती, है तुम्हें देख लेने भर से…”
-मयंक विश्नोई

“मेरी हर श्वास-हर धड़कन में, तुम्हारी छवि अति प्यारी है
तुम्हारें मुख मंडल की हंसी में छिपी मेरी दुनिया सारी है…”
-मयंक विश्नोई

Radha Krishna Quotes in English

Radha Krishna Quotes in Hindi के ब्लॉग के माध्यम से आप अंग्रेजी भाषा में राधा-कृष्णा पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स पढ़ पाएंगे, इन कोट्स से समझा जा सकता है कि कैसे राधा-कृष्णा के प्रेम से आप भी कुछ महत्वपूर्ण बातें सीख सकते हैं, ऐसे कोट्स निम्नवत हैं-

I may not give you all the things in the world, but my love will always be yours till eternity.

Just think of it this way; What I don’t give you is also a blessing.

Wait for the time when you will meet a person who will change your life.

If I have one wish, then I want to live this life with you.

Whatever comes, let it come, and whatever goes, let it go. Embrace it with all your heart.

I can understand your silence and feel you when you speak nothing.

Without you, my joy is nothing, and with you, my sorrow is nothing.

With you, a simple life is a happy life, and without you, everything is nothing.

I am apart from you, but I am sure that our hearts beat together.

My calmness rests in your eyes, and my heart beats only for you till death.

Radha Krishna Quotes in Hindi

आशा है कि आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर Radha Krishna Quotes in Hindi का यह ब्लॉग जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*