Quiz questions in Hindi with answer आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं, प्लेसमेंट इंटरव्यू और प्रवेश परीक्षाओं के लिए अतिआवश्यक है। ये क्विज क्वेश्चंस यूपीएससी, स्टेट पीसीएस, आईबीपीएस, एसबीआई, एससीसी, रेलवे आदि सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेंगे। इस ब्लॉग में भारतीय जीके, विश्व जीके, सांइस, इंडियन पॉलिटिक्स, भारतीय इतिहास आदि महत्वपूर्ण टॉपिक्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न, उत्तर के साथ दिए गए हैं। इन सभी quiz questions in Hindi with answers को स्वयं से हल करने का प्रयास कीजिए।
This Blog Includes:
- Basic General Knowledge Quiz Questions in Hindi with Answer
- World GK Quiz Questions in Hindi with Answer
- Indian Politics Quiz Questions in Hindi with Answer
- Geography Quiz Questions in Hindi with Answer
- Chemistry Quiz Questions in Hindi with Answer
- Biology Quiz Questions in Hindi with Answer
- Indian Culture Quiz Questions in Hindi with Answers
- Indian History Quiz Questions in Hindi with Answers
- Famous Indian Personality Quiz Questions in Hindi with Answers
- Indian Economy Quiz Questions in Hindi with Answers
- Books and Authors Quiz Questions in Hindi with Answers
- FAQs
Basic General Knowledge Quiz Questions in Hindi with Answer
कुछ सामान्य जनरल नॉलेज के क्विज क्वेश्चन यहां दिए गए हैं-
1. मानव शरीर में कौन सा अंग हमारे रक्त को साफ करता है?
A) हृदय
B) किडनी
C) आंत
D) लीवर
उत्तर: किडनी
2. भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा था?
A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
B) बंकिम चंद्र चटर्जी
C) सुभाष चन्द्र बोस
D) सुमित्रानंदन पन्त
उत्तर: रवीन्द्र नाथ टैगोर
3. बांग्लादेश का राष्ट्रगान किसने लिखा था ?
A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
B) बंकिम चंद्र चटर्जी
C) हफीज़ जालंधरी
D) सुमित्रानंदन पन्त
उत्तर: रवीन्द्र नाथ टैगोर
4. अल्बर्ट आइंस्टीन कौन थे?
A) वैज्ञानिक
B) संगीतकार
उत्तर: वैज्ञानिक
5. दार्जिलिंग के क्षेत्र में उगाई जाने वाली सबसे लोकप्रिय फसल का नाम क्या है?
A) चाय पत्ती
B) धान
C) अफीम
D) ज्वार
उत्तर: चाय पत्ती
6. सूर्य क्या है?
A) धूमकेतु
B) उपग्रह
C) तारा
D) ग्रह
उत्तर: तारा
7. इलेक्ट्रॉनिक कंपनी “सोनी” किस देश से आई है?
A) जापान
B) चीन
C) अमेरिका
D) भारत
उत्तर: जापान
8. ऑर्निथोलॉजी किसका वैज्ञानिक अध्ययन है?
A) पशु
B) कीट
C) पक्षी
D) मानव
उत्तर: पक्षी
प्रश्न 9: ब्रोकन विंग पुस्तक के लेखक कौन थे ?
A) सुभाष चन्द्र बोस
B) कल्पना चावला
D) सरोजनी नायडू
उत्तर: सरोजनी नायडू
प्रश्न 10: भारत के चार महानगर कौन से हैं?
A) जयपुर, पटना, मुंबई, दार्जलिंग
B) मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली
C) मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, गोवा
D) रायपुर, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली
उत्तर: मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली
World GK Quiz Questions in Hindi with Answer
वर्ल्ड जीके से सम्बन्धित क्विज क्वेश्चन इस प्रकार हैं-
1. विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा है।
(A) चीन
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) केन्या
सही उत्तर: चीन
2. विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है।
(A) वियतनाम
(B) ब्राजील
(C) कोलंबिया
(D) मेक्सिको
सही उत्तर: ब्राजील
3. स्वेज नहर किस देश में स्थित है
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) तुर्की
(C) ईरान
(D) मिस्र
सही उत्तर: मिस्र
4. माउंट एटना, विश्व के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक स्थित है-
(A) इटली
(B) जापान
(C) पेरू
(D) फिजी
सही उत्तर: इटली
5. स्वेज नहर किन दो समुद्रों को जोड़ती है।
(A) बेरिंग सागर और लाल सागर
(B) भूमध्य सागर और लाल सागर
(C) बाल्टिक सागर और लीबिया सागर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर: भूमध्य सागर और लाल सागर
6. यूरोप का युद्धक्षेत्र किस देश को कहा जाता है।
(A) फ्रेंच
(B) इंग्लैंड
(C) आयरलैंड
(D) बेल्जियम
सही उत्तर: बेल्जियम
7. विश्व में कुल महाद्वीपों की संख्या है
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
सही उत्तर: 7
8. विश्व में कुल महासागरों की संख्या है
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 12
सही उत्तर: 5
9. कौन सी नदी इंग्लैंड के लंदन शहर से होकर बहती है।
(A) नदी सेवरन
(B) टेम्स नदी
(C) नदी सेवरन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर: टेम्स नदी
10. विश्व की सबसे ऊँची मीनार कौन सी है।
(A) टोक्यो स्काईट्री, जापान
(B) सीएन टॉवर, कनाडा
(C) कैंटन टॉवर, चीन
(D) केएल टॉवर, मलेशिया
सही उत्तर: टोक्यो स्काईट्री, जापान
General Science Quiz Questions in Hindi with Answer
सामान्य विज्ञान के प्रश्न यहां दिए जा रहे हैं-
1. वायु में निम्नलिखित में से किस गैस की उपस्थिति के कारण पीतल वायु में विवर्ण हो जाता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन सल्फ़ाइड
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
उत्तर: नाइट्रोजन
2. निम्नलिखित में से कौन सा एक अधातु है जो कमरे के तापमान पर तरल रहता है?
(A) फ़ास्फ़रोस
(B) ब्रोमिन
(C) क्लोरीन
(D) हीलियम
उत्तर: हीलियम
3. क्लोरोफिल एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला कीलेट यौगिक है जिसमें केंद्रीय धातु होती है-
(A) ताँबा
(B) मैगनीशियम
(C) लोहा
(D) कैल्शियम
उत्तर: कैल्शियम
4. पेंसिल में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) सीसा
(B) सिलिकॉन
(C) लकड़ी का कोयला
(D) फ़ास्फ़रोस
उत्तर: सीसा
5. निम्नलिखित में से कौन सी धातु अन्य धातुओं के साथ अमलगम बनाती है?
(A) टिन
(B) पारा
(C) लेड
(D) जिंक
उत्तर: जिंक
6. जल का रासायनिक सूत्र है-
(A) NaAlO2
(B) H2O
(C) Al2O3
(D) CaSiO3
उत्तर: H2O
7. बिजली के बल्ब में आमतौर पर भरी जाने वाली गैस होती है-
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
उत्तर: नाइट्रोजन
8. वाशिंग सोडा का सामान्य नाम है-
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(C) सोडियम बाईकारबोनेट
(D) कैल्शियम कार्बोनेट
उत्तर: सोडियम कार्बोनेट
9. सामान्यत: क्वार्टज घड़ियों आदि में प्रयुक्त होने वाले क्वार्टज क्रिस्टल रासायनिक रूप से होते हैं-
(A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड
(B) जर्मेनियम ऑक्साइड
(C) जर्मेनियम ऑक्साइड और सिलिकॉन डाइऑक्साइड का मिश्रण
(D) सोडियम सिलिकेट
उत्तर: सिलिकॉन डाइऑक्साइड
10. कौन सी गैस ग्रीन हाउस गैस के रूप में नहीं जानी जाती है?
(A)मीथेन
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन
उत्तर: हाइड्रोजन
Indian Politics Quiz Questions in Hindi with Answer
इंडियन पॉलिटिक्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न यहां दिए गए है-
1.स्वतंत्र भारत में राज्य सभा की पहली बैठक किस वर्ष हुई थी?
(A) 1950
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954
सही उत्तर: 1952
2.निम्नलिखित में से किस संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया था?
(A) 82वां
(B) 83वां
(C) 84वां
(D) 86वां
सही उत्तर: 86वां
3.संविधान के किस संशोधन ने आईसीएस अधिकारियों के विशेष विशेषाधिकारों को समाप्त कर दिया और संसद को उनकी सेवा शर्तों को निर्धारित करने का अधिकार दिया?
(A) अट्ठाईसवां संशोधन अधिनियम, 1972
(B) चौबीसवां संशोधन अधिनियम, 1971
(C) उनतीसवां संशोधन अधिनियम, 1972
(D) छब्बीसवां संशोधन अधिनियम, 1971
सही उत्तर: अट्ठाइसवां संशोधन अधिनियम, 1972
4.संविधान के 74वें संशोधन द्वारा 12वीं अनुसूची में जोड़े गए मदों की संख्या कितनी है?
(A) 11
(B) 16
(C) 18
(D) 20
सही उत्तर: 18
5.निम्नलिखित में से कौन राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष होता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति
सही उत्तर: उपराष्ट्रपति
6.निम्नलिखित में से किसे भारत के संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों पर “उचित प्रतिबंध लगाने” की शक्ति दी गई है?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) सुप्रीम कोर्ट
(D) संसद और सुप्रीम कोर्ट दोनों
सही उत्तर: संसद
7.अपने कार्यालय की शक्तियों के प्रयोग के लिए राष्ट्रपति को __________ के प्रति जवाबदेह बनाया गया है?
(A) केवल सर्वोच्च न्यायालय
(B) भारत के केवल मुख्य न्यायाधीश
(C) या तो सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
सही उत्तर: उपरोक्त में से कोई नहीं
8.भारत सरकार अधिनियम, 1935 के तहत अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई थीं?
(A) राज्य सचिव
(B) गवर्नर जनरल / वायसराय
(C) केंद्रीय विधानमंडल
(D) ब्रिटिश सम्राट
सही उत्तर: गवर्नर जनरल/वायसराय
9.निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा की महिला सदस्य नहीं थी?
(A) दक्षिणायनी वेलायुद्धन
(B) बेगम एजाज रसूल
(C) लीला रॉय
(D) नेल्ली सेनगुप्ता
सही उत्तर: नेल्ली सेनगुप्ता
10.किस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि प्रस्तावना में संशोधन किया जा सकता है?
(A) मिनर्वा मिल्स केस
(B) बेरुबरी यूनियन केस
(C) केशवानंद भारती केस
(D) एसआर बोम्मई केस
सही उत्तर: केशवानंद भारती केस
Geography Quiz Questions in Hindi with Answer
जियोग्राफी से जुड़े महत्वपूर्ण क्विज क्वेश्चन यहां दिए गए हैं-
1. निम्नलिखित में से किस देश का लोहा और इस्पात उद्योग लगभग पूरी तरह से आयातित कच्चे माल पर निर्भर है?
(A) ब्रिटेन
(B) जापान
(C) पोलैंड
(D) जर्मनी
उत्तर: जापान
2. _____ के बाद तापमान तेजी से बढ़ता है।
(A) इनोस्फीयर
(B) बहिर्मंडल
(C) समताप मंडल
(D) क्षोभ मंडल
उत्तर: इनोस्फीयर
3. हवा की नमी पर क्या निर्भर करता है?
(A) तापमान
(B) स्थान
(C) मौसम
(D) ऊपर के सभी
उत्तर: ऊपर के सभी
4. भूजल दो अभेद्य परतों के बीच सीमित हो सकता है। इस प्रकार के बंद पानी को कहा जाता है-
(A) आर्टीजि़यन
(B) फ़व्वारी कुआँ
(C) असीमित भूजल
(D) सीमित भूजल
उत्तर: आर्टीजि़यन
5. सबसे बड़े हिमनद हैं-
(A) पहाड़ के ग्लेशियर
(B) अल्पाइन ग्लेशियर
(C) महाद्वीपीय ग्लेशियर
(D) पीडमोंट ग्लेशियर
उत्तर: महाद्वीपीय ग्लेशियर
6. आयनमंडल में शामिल हैं-
(A) मीसोस्फीयर
(B) बाह्य वायुमंडल
(C) थर्मोस्फीयर और एक्सोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर, एक्सोस्फीयर और मेसोस्फीयर
उत्तर: थर्मोस्फीयर और एक्सोस्फीयर
7. खनिजों के भण्डारों की उच्चतम मात्रा पाई जाती है-
(A) पूर्वोत्तर क्षेत्र
(B) उत्तर पश्चिमी क्षेत्र
(C) दक्षिणी क्षेत्र
(D) ऊपर के सभी
उत्तर: पूर्वोत्तर क्षेत्र
8. रासायनिक रूप से हाइड्रोकार्बन युक्त खनिजों का समूह है-
(A) सिलिकेट समूह
(B) जैविक समूह
(C) ऑक्साइड समूह
(D) हाइड्राइड समूह
उत्तर: जैविक समूह
9. बैलाडीला में सबसे अधिक ______ लौह अयस्क का खनन होता है।
(A) हैमेटाइट
(B) साइडराइट
(C) लिमोनाईट
(D) चुंबकीय
उत्तर: हैमेटाइट
10. भारत में कागज उत्पादन में अग्रणी राज्य है-
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) केरल
(D) ओडिशा
उत्तर: पश्चिम बंगाल
Chemistry Quiz Questions in Hindi with Answer
हिंदी में केमिस्ट्री क्विज क्वेश्चन इस प्रकार हैं-
1.डाल्टन का नाम निम्नलिखित में से किस शब्द से जुड़ा है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) परमाणु
(D) न्यूट्रॉन
उत्तर: परमाणु
2.पारा के असाधारण निम्न गलनांक को निम्नलिखित में से किस स्पष्टीकरण के आधार पर समझाया जा सकता है?
1. बुध के परमाणु कक्षक पूर्ण रूप से भरे हुए हैं
2. पारा में बाहरी इलेक्ट्रॉनों (नाभिक की ओर) की बंधन ऊर्जा उच्चतम है और धात्विक बंधन निर्माण में भाग लेने के लिए कोई इलेक्ट्रॉन उपलब्ध नहीं है
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें:
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही हैं
(D) न तो 1 और न ही 2 सही है
उत्तर: 1 और 2 दोनों सही हैं
3.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
उच्च बनाने की क्रिया – गैस चरण के लिए ठोस
पृथक्करण – किसी वस्तु की सतह से सामग्री को हटाना
निक्षेपण – गैस सीधे ठोस में परिवर्तित हो जाती है
उपरोक्त में से कौन सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
उत्तर: 1, 2 और 3
4.किसी पिंड में उत्पन्न विकृति को हम क्या कहते हैं जब विरूपक बल उसके आयतन में परिवर्तन किए बिना उसके आकार में परिवर्तन उत्पन्न करता है?
(A) लीनियर स्ट्रेन
(B) वॉल्यूमेट्रिक स्ट्रेन
(C) शीयरिंग स्ट्रेन
(D) थर्मल स्ट्रेन
उत्तर: शियरिंग स्ट्रेन
5.ओस्टवाल्ड की प्रक्रिया का उपयोग करके निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक तैयार किया जाता है?
(A) पोटेशियम परमैंगनेट
(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) कोई नहीं
उत्तर: नाइट्रिक एसिड
6.निम्नलिखित में से कौन सा मिश्रण नहीं है?
(A) समुद्र का पानी
(B) नमक
(C) वायु
(D) मिट्टी
उत्तर: नमक
7.निम्नलिखित में से कौन-सा धातु-अयस्क युग्म सही नहीं है?
(A) आयरन – मैग्नेटाइट
(B) एल्युमिनियम – बॉक्साइट
(C) गोल्ड – कैलवेराइट
(D) कैल्शियम – कार्नेलाइट
उत्तर: कैल्शियम – कार्नेलाइट
8.बायर प्रक्रिया निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) कॉपर ऑक्साइड का उत्पादन
(B) एल्यूमिना का उत्पादन
(C) जिंक ऑक्साइड का उत्पादन
(D) सिलिकॉन डाइऑक्साइड का उत्पादन
उत्तर: एल्यूमिना का उत्पादन
9.निम्नलिखित में से कौन-सी शोधन विधि इस सिद्धांत पर काम करती है कि धातु की ठोस अवस्था की तुलना में अशुद्धियाँ पिघल में अधिक घुलनशील होती हैं?
(A) लिक्विडेशन
(B) इलेक्ट्रोलाइटिक रिफाइनिंग
(C) जोन रिफाइनिंग
(D) वेपर फेज रिफाइनिंग
उत्तर: क्षेत्र शोधन
10.निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पाचन में मदद करने के लिए मानव शरीर में पेट द्वारा निर्मित होता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(B) सल्फ्यूरिक एसिड
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) बेंजोइक एसिड
उत्तर: हाइड्रोक्लोरिक एसिड
Biology Quiz Questions in Hindi with Answer
जीव विज्ञान से संबंधित क्विज क्वेश्चन इस प्रकार हैं-
1.जल में निम्नलिखित में से किस लवण की उपस्थिति से “ब्लू बेबी सिंड्रोम” होता है?
(A) सल्फेट्स
(B) क्लोराइड्स
(C) कार्बोनेट्स
(D) नाइट्रेट्स
उत्तर: नाइट्रेट्स
2.आनुवंशिकी में, रिवर्स ट्रांसक्रिपटेस निम्नलिखित में से किस ट्रांसक्रिप्शन में मदद करता है?
(A) सिंगल स्ट्रैंडेड डीएनए को डबल स्ट्रैंडेड डीएनए में
(B) सिंगल स्ट्रैंडेड आरएनए को डबल स्ट्रैंडेड डीएनए में
(C) सिंगल स्ट्रैंडेड आरएनए को डबल स्ट्रैंडेड आरएनए में
(D) डबल स्ट्रैंडेड डीएनए को सिंगल स्ट्रैंडेड आरएनए में
उत्तर: सिंगल स्ट्रैंडेड आरएनए को डबल स्ट्रैंडेड डीएनए में
3.किस प्राचीन भारतीय चिकित्सक को ‘सर्जरी का जनक’ कहा जाता है?
(A) चरक
(B) सुश्रुत
(C) नागार्जुन
(D) वाग्भट्ट
उत्तर: सुश्रुत
4.मैक्रोफेज द्वारा किस अंग में RBC को चुनिंदा रूप से नष्ट/पुनर्नवीनीकरण किया जाता है?
(A) प्लीहा
(B) गुर्दा
(C) लीवर
(D) अग्न्याशय
उत्तर: प्लीहा
5.फ्रुक्टोज पौधों में संश्लेषित कार्बोहाइड्रेट का एक रूप है। यह निम्नलिखित में से किसका संयोजन करके शुगर बन जाता है?
(A) ग्लूकोज
(B) गैलेक्टोज
(C) माल्टोज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: ग्लूकोज
6.टेम्पोरल बोन के अलावा, निम्नलिखित में से किसे मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी माना जाता है?
(A) ह्यूमरस
(B) फाइबुला
(C) फीमर
(D) टिबिया
उत्तर: फीमर
7.जेनेटिक मॉडिफिकेशन (GM) तकनीक RIDL को निम्नलिखित में से किस बीमारी से निपटने के लिए विकसित किया जा रहा है?
(A) स्वाइन फ्लू
(B) मलेरिया
(C) कैंसर
(D) एड्स
उत्तर: मलेरिया
8.निम्नलिखित में से कौन-सा मानव और मेंढक दोनों द्वारा साझा किया जाने वाला सबसे निचला वर्गिकीय विभाजन है?
(A) गण
(B) वर्ग
(C) संघ
(D) परिवार
उत्तर: संघ
9.सायनोबैक्टीरिया का दूसरा नाम क्या है?
(A) नील हरित शैवाल
(B) प्रोटिस्ट
(C) गोल्डन शैवाल
(D) स्लाइम मोल्ड्स
उत्तर: नील हरित शैवाल
10.कोनीफर्स किस वजह से अत्यधिक वातावरण को सहन कर सकते हैं?
(A) वाहिकाओं की उपस्थिति
(B) मोटी क्यूटिकल
(C) सतही रंध्र
(D) चौड़ी कठोर पत्तियां
उत्तर: मोटी क्यूटिकल
Honors and Awards Quiz Questions in Hindi with Answers
सम्मान और पुरस्कार से संबंधित क्विज क्वेश्चन इस प्रकार हैं-
1. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) देबाशीष पांडा
(B) केवी कामथ
(C) वी सोमनाथन
(D) तरुण बजाज
उत्तर: देबाशीष पांडा
2. SKOCH स्टेट ऑफ गवर्नेंस रैंकिंग में किस राज्य को शीर्ष स्थान पर रखा गया है?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) तेलंगाना
उत्तर: आंध्र प्रदेश
3. यूजीन पार्कर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस पेशे से जुड़े थे?
(A) बिजनेस पर्सन
(B) साइंटिस्ट
(C) स्पोर्ट्स पर्सन
(D) राइटर
उत्तर: वैज्ञानिक
4. शीर्ष 10 2022 एम3एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय कौन है
(A) गौतम अडानी
(B) मुकेश अंबानी
(C) साइरस पूनावाला
(D) रतन टाटा
उत्तर: मुकेश अंबानी
5. एन बीरेन सिंह ने किस भारतीय राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली?
(A) गोवा
(B) मणिपुर
(C) पंजाब
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर: मणिपुर
6. किस भारतीय अरबपति ने देश में ‘हुरुन रिचेस्ट सेल्फ मेड वुमेन इन द वर्ल्ड 2022’ में शीर्ष स्थान हासिल किया?
(A) किरण मजूमदार-शॉ
(B) फाल्गुनी नायर
(C) राधा वेम्बु
(D) मृदुला पारेख
उत्तर: फाल्गुनी नायर
7. किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र के ‘गैर-राज्य संस्थाओं की शुद्ध-शून्य उत्सर्जन प्रतिबद्धताओं पर उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ समूह’ में नियुक्त किया गया है?
(A) रमेश चंद
(B) राजीव कुमार
(C) अरुणाभ घोष
(D) अरविंद पनगढ़िया
उत्तर: अरुणाभ घोष
8. किस भारतीय व्यवसायी को ‘ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2021’ के रूप में नामित किया गया था?
(A) फाल्गुनी नायर
(B) विजय शेखर शर्मा
(C) भाविश अग्रवाल
(D) रितेश अग्रवाल
उत्तर: फाल्गुनी नायर
9. प्रसिद्ध गायक और संगीत निर्देशक प्रफुल्ल कर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य से हैं?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) झारखंड
उत्तर: ओडिशा
10. किशोर कुमार दास, जिन्हें ‘कॉमनवेल्थ पॉइंट ऑफ़ लाइट अवार्ड’ के लिए चुना गया है, किस देश से हैं?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
उत्तर: बांग्लादेश
Indian Culture Quiz Questions in Hindi with Answers
इंडियन कल्चर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न यहां दिए गए हैं-
1. बैसाखी या वैसाखी का त्योहार सिख इतिहास की निम्नलिखित में से किस महत्वपूर्ण घटना की याद दिलाता है?
(A) अकाल तख्त की स्थापना
(B) खालसा पंथ की स्थापना
(C) सिखों के स्थायी गुरु के रूप में गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना
(D) अमृतसर में हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) की स्थापना
उत्तर: खलासा पंथ की स्थापना
2. निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर चोल साम्राज्य से संबंधित नहीं है?
(A) बृहदीश्वर
(B) कोरंगानाथ
(C) कैलाशनाथ
(D) ऐरावतेश्वर
उत्तर: कैलाशनाथ
3. हनुक्का, प्रकाश का त्योहार निम्नलिखित में से किस धर्म से जुड़ा है?
(A) हिंदू
(B) यहूदी
(C) मुस्लिम
(D) ईसाई
उत्तर: यहूदी
4. प्रसिद्ध नवकलेबारा उत्सव निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) असम
उत्तर: ओडिशा
5. निम्नलिखित में से किसने उपन्यास “पाथेर पांचाली” लिखा था, जो सत्यजीत रे द्वारा इसी नाम की फिल्म का आधार था?
(A) बंकिमचंद्र चटर्जी
(B) विभूतिभूषण बंदोपाध्याय
(C) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय
(D) शंभुनाथ पंडित
उत्तर: विभूतिभूषण बंदोपाध्याय
6. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान जैन मंदिरों से संबंधित नहीं है?
(A) श्रवणबेलगोला
(B) पलिताना
(C) खंडगिरी
(D) रत्नागिरी
उत्तर: रत्नागिरी
7. राजस्थान का किशनगढ़ स्कूल निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) पेंटिंग
(B) नृत्य
(C) मूर्तिकला
(D) वास्तुकला
उत्तर: पेंटिंग
8. मथुरा स्कूल ऑफ आर्ट में निम्नलिखित में से किस सामग्री का उपयोग किया गया था?
(A) ग्रेनाइट
(B) सफेद संगमरमर
(C) स्लेट
(D) लाल बलुआ पत्थर
उत्तर: लाल बलुआ पत्थर
9. निम्नलिखित में से कौन सा कंपनी कला का सबसे महत्वपूर्ण प्रारंभिक उत्पादन केंद्र था?
(A) आगरा
(B) बनारस
(C) कलकत्ता
(D) मद्रास
उत्तर: कलकत्ता
10. अद्वैत वेदांत को मूल रूप से हिंदू दर्शन के स्कूल के रूप में किस अन्य नाम से जाना जाता है?
(A) पुरुषवाद
(B) एकात्म मानववाद
(C) ज्ञानवाद
(D) आध्यात्मवाद
उत्तर: पुरुषवाद
Indian History Quiz Questions in Hindi with Answers
इंडियन हिस्ट्री के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों की सूची यहां दी गई है-
1. ……… में प्लासी का युद्ध लड़ा गया था।
(A) 1757
(B) 1782
(C) 1748
(D) 1764
उत्तर: 1757
2. पोरस का क्षेत्र जिसने सिकंदर का प्रबल प्रतिरोध किया था, किसकी नदियों के बीच स्थित था?
(A) सतलुज और ब्यास
(B) झेलम और चिनाब
(C) रावी और चिनाब
(D) गंगा और यमुना
उत्तर: झेलम और चिनाब
3. अकबर के अधीन, मीर बख्शी देखभाल करता था।
(A) सैन्य मामलो की
(B) राज्य का खजाना
(C) शाही परिवार
(D) भूमि राजस्व प्रणाली
उत्तर: सैन्य मामलो की
4. त्रिपिटककी किसकी पवित्र पुस्तकें हैं।
(A) बौद्धों की
(B) हिंदुओं की
(C) जैन की
(D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर: बौद्धों की
5. त्रिशूल के आकार का बौद्ध धर्म का प्रतीक प्रतिनिधित्व नहीं करता है।
(A) निर्वाण
(B) संघा
(C) बुद्धा
(D) धम्म
उत्तर: निर्वाण
6. ब्रिटिश साम्राज्यवाद के दौरान भारत की आर्थिक निकासी का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) आरसी दत्त
(D) एमके गांधी
उत्तर: दादाभाई नौरोजी
7. टीपू सुल्तान और …….. के बीच श्रीरंगपटना की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) कार्नवालिस
(C) डलहौजी
(D) वारेन हेस्टिंग्स
उत्तर: कार्नवालिस
8. किस वर्ष में सिविल सेवा के लिए प्रतियोगी परीक्षा की व्यवस्था को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया गया?
(A) 1833
(B) 1853
(C) 1858
(D) 1882
उत्तर: 1853
9. निम्नलिखित में से किसके द्वारा राजा ने विजयनगर साम्राज्य में गाँवों पर अपना नियंत्रण स्थापित किया?
(A) दन्नायक
(B) सुमंत
(C) नायक
(D) महानायकाचार्य
उत्तर: महानायकाचार्य
10. विजयनगर शासक, कृष्णदेव राय का की रचना अमुक्तमाल्यदा, में थी।
(A) तेलुगू
(B) संस्कृत
(C) तामिल
(D) कन्नडा
उत्तर: तेलुगू
Famous Indian Personality Quiz Questions in Hindi with Answers
प्रसिद्ध भारतीय पर्सनैलिटी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न इस प्रकार हैं-
1. निम्नलिखित में से कौन पहली भारतीय महिला थी जो अंतरिक्ष में गई थी?
(A) कल्पना चावला
(B) सुनीता विलियम्स
(C) कोनेरू हम्पी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: कल्पना चावला
2. अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
(A) विक्रम अंबालाल
(B) रवीश मल्होत्रा
(C) राकेश शर्मा
(D) नागपति भट
उत्तर: राकेश शर्मा
3. निम्नलिखित में से कौन बिना पूरक ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहला व्यक्ति था?
(A) जंको ताबेई
(B) रेनहोल्ड मेसनर
(C) डंकन चेसेल
(D) फू दोरजी
उत्तर: फू दोरजी
4. भारतीय उपमहाद्वीप की दूसरी सबसे बड़ी मस्जिद जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) इमाम बुखारी
(D) शाहजहाँ
उत्तर: शाहजहाँ
5. भारतीय राष्ट्रगान किसने लिखा था?
(A) बकीम चंद्र चटर्जी
(B) रवींद्रनाथ टैगोर
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: रवींद्रनाथ टैगोर
6. नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक कौन थे?
(A) सीवी रमन
(B) अमर्त्य सेन
(C) हरगोबिंद खुराना
(D) सुब्रमण्यन चंद्रशेखर
उत्तर: सीवी रमन
7. नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) सीवी रमन
(C) मदर टेरेसा
(D) हरगोबिंद खुराना
उत्तर: रवींद्रनाथ टैगोर
8. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(A) ऐश्वर्या राय
(B) सुष्मिता सेन
(C) रीता फारिया
(D) दीया मिर्जा
उत्तर: रीता फारिया
9. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) अब्दुल कलाम
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) जाकिर हुसैन
उत्तर: डॉ. राजेंद्र प्रसाद
10. बुकर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) धन गोपाल मुखर्जी
(B) नीरद सी चौधरी
(C) अरुंधति रॉय
(D) अरविंद अडिगा
उत्तर: अरुंधति रॉय
Indian Economy Quiz Questions in Hindi with Answers
भारतीय अर्थशास्त्र के प्रश्न यहां दिए गए हैं-
1. किसी देश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय आय को निम्नलिखित में से किससे भाग देकर प्राप्त की जाती है?
(A) कुल कामकाजी आबादी
(B) देश की कुल आबादी
(C) देश का क्षेत्रफल
(D) इस्तेमाल की गई पूंजी की मात्रा
उत्तर: देश की कुल जनसंख्या
2. निम्नलिखित में से कौन पौधों के लिए संतुलित उर्वरक है?
(A) यूरिया
(B) अमोनिया सल्फेट
(C) नाइट्रेट्स
(D) खाद
उत्तर: खाद
3. भारत में जीडीपी की गणना कौन सी संस्था करती है?
(A) सीएसओ
(B) एनएसएसओ
(C) आर्थिक मामलों के विभाग
(D) आईएसओ
उत्तर: सीएसओ
4. भारत के विकासशील देश होने का निम्नलिखित में से कौन-सा कारण है?
(A) अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर करती है
(B) तेजी से औद्योगीकरण नहीं
(C) दुर्लभ पूंजी
(D) कम प्रति व्यक्ति आय
उत्तर: निम्न प्रति व्यक्ति आय
5. निम्नलिखित में से कौन सा अटल इन्क्यूबेटरों का मुख्य उद्देश्य है?
(A) रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए
(B) उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए
(C) उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए
(D) उत्पाद नवाचार को बढ़ावा देने के लिए
उत्तर: उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए
6. कृषि जिंसों के कुल मूल्य में तिलहन का मूल्य कितना है?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 30%
(D) 10%
उत्तर: 10%
7. वैश्विक बागवानी निर्यात में भारत की हिस्सेदारी कितनी है?
(A) 3%
(B) 1%
(C) 4%
(D) 5%
उत्तर: 1%
8.सिंथेटिक और रेयॉन टेक्सटाइल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (SRTEPC) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1960
(B) 1954
(C) 1965
(D) 1949
उत्तर: 1954
9.उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) की आवृत्ति क्या है?
(A) मासिक
(B) साप्ताहिक
(C) वार्षिक
(D) दैनिक
उत्तर: मासिक
10. किस मंत्रालय ने श्रम सुविधा पोर्टल लॉन्च किया?
(A) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) एमएसएमई मंत्रालय
उत्तर: श्रम और रोजगार मंत्रालय
बुक्स एंड ऑथर्स से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न इस प्रकार हैं-
1. न्यू डायमेंशन्स ऑफ इंडियाज फॉरेन पॉलिसी पुस्तक किसने लिखी है?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) अब्दुल कलाम आजाद
(C) अमित चौधरी
(D) रघुराम राजन
उत्तर: अटल बिहारी वाजपेयी
2. इंडिया विन्स फ्रीडम पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) अखिलेश तिलोतिया
(B) अमिताव घोष
(C) अब्दुल कलाम आजाद
(D) एबी वाजपेयी
उत्तर: अब्दुल कलाम आज़ाद
3. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक अबुल फजल द्वारा लिखी गई है?
(A) आईन-ए-अकबरी
(B) अकबर-नामा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: दोनों
4. वेल्थ ऑफ नेशन्स पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) रघुराम राजन
(B) जॉन मेनार्ड कीन्स
(C) एडम स्मिथ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: एडम स्मिथ
5. द मेकिंग ऑफ इंडिया पुस्तक किसने लिखी है?
(A) अखिलेश तिलोटिया
(B) अमर्त्य सेन
(C) अमित चौधरी
(D) अमिताभ घोष
उत्तर: अखिलेश तिलोटिया
6. ए सूटेबल बॉय नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) सलमान रुश्दी
(B) अरुंधति रॉय
(C) अमिताव घोष
(D) विक्रम सेठ
उत्तर: विक्रम सेठ
7. एन ऑटोबायोग्राफी पुस्तक किसने लिखी है?
(A) सरदार पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) एस राधाकृष्णन
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू
8. अर्थशास्त्र पुस्तक किसने लिखी?
(A) कौटिल्य
(B) अबुल फजल
(C) तुलसीराम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: कौटिल्य
9.अष्टाध्यायी पुस्तक किसने लिखी?
(A) तुकाराम
(B) पाणिनि
(C) कौटिल्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: पाणिनि
10. आनंदमठ पुस्तक किसने लिखी?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) महात्मा गांधी
(C) बंकिम चंद्र चटर्जी
(D) बीआर अंबेडकर
उत्तर: बंकिम चंद्र चटर्जी
FAQs
किस भारतीय व्यवसायी को ‘ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2021’ के रूप में नामित किया गया था? प्रसिद्ध गायक और संगीत निर्देशक प्रफुल्ल कर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस राज्य से हैं? किशोर कुमार दास, जिन्हें ‘कॉमनवेल्थ पॉइंट ऑफ़ लाइट अवार्ड’ के लिए चुना गया है, किस देश से हैं?
पोरस का क्षेत्र जिसने सिकंदर का प्रबल प्रतिरोध किया था, किसकी नदियों के बीच स्थित था? अकबर के अधीन, मीर बख्शी किस विभाग की देखभाल करता था? त्रिपिटककी किस धर्म की पवित्र पुस्तकें हैं? त्रिशूल के आकार का क्या बौद्ध धर्म का प्रतीक प्रतिनिधित्व नहीं करता है?
रिफलेक्सिया नामक फूल का वजन 10 किलो तक होता है। यह विश्व का सबसे बड़ा फूल है।
एन ऑटोबायोग्राफी पुस्तक किसने लिखी है? वैश्विक बागवानी निर्यात में भारत की हिस्सेदारी कितनी है? मानव शरीर में कौन सा अंग हमारे रक्त को साफ करता है? टीपू सुल्तान और …….. के बीच श्रीरंगपटना की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।
आशा है, आपको इस quiz questions in Hindi with answers के द्वारा महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी की तैयारी में मदद मिली होगी। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया है, तो यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।