पीएसईबी डेट शीट 2024 : 10वीं 12वीं की डेट शीट, सिलेबस और एडमिट कार्ड सहित अन्य जरूरी जानकारी

2 minute read
पीएसईबी डेट शीट 2024

पीएसईबी डेट शीट 2024 :  पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा पंजाब में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहें स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। बोर्ड द्वारा इन एग्जाम्स का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं का आयोजन 13 फरवरी से आयोजित किए जाएंगे। वहीं 10वीं के एग्जाम 6 मार्च और 12वीं के एग्जाम 30 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। छात्रों की मदद के लिए इस ब्लॉग में डेटशीट, एडमिट कार्ड और मॉडल पेपर की जानकारी दी गई है।

PSEB 10वीं 12वीं Board Exam Date 2024 यहां देखें 

पीएसईबी 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 (PSEB Board Exam 2024)

परीक्षा का नामपरीक्षा की तिथि 
पीएसईबी 10वीं बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 06 मार्च 2024 तक
पीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक

Latest Updates – 

PSEB Class 10th Time Table 2024 यहां देखें

पीएसईबी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2024 (PSEB Board 10th Date Sheet 2024)

परीक्षा की तिथि परीक्षा का विषय
13 फ़रवरी 2024पंजाब-ए, पंजाब इतिहास और संस्कृति-ए (Punjab-A, Punjab History and Culture-A)
फरवरी 14,2024फिजिकल एजुकेशन (Physical Education)
फरवरी 15,2024गृह विज्ञान (Home Science)
फरवरी 16,2024विज्ञान (Science)
17 फ़रवरी 2024पंजाब-बी, पंजाब इतिहास और संस्कृति-बी (Punjab-B, Punjab History and Culture-B)
फरवरी 19,2024अंग्रेज़ी (English)
फरवरी 20,2024भाषाएँ: संस्कृत / उर्दू / फ्रेंच / जर्मन प्री-वोकेशनल: कंप्यूटर साइंस (प्री-वोकेशनल) घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव / इलेक्ट्रॉनिक प्रौद्योगिकी कृषि पावर मशीनों की मरम्मत और रखरखाव / बुनाई (हाथ और मशीन) / इंजीनियरिंग, ड्राफ्टिंग और डुप्लिकेटिंग / खाद्य संरक्षण / चमड़े के सामान का विनिर्माण एनएसक्यूएफ विषय – किराने का सामान / ऑटोमोबाइल / स्वास्थ्य देखभाल / सूचना प्रौद्योगिकी / व्यक्तिगत सुरक्षा / स्वास्थ्य और कल्याण / यात्रा और पर्यटन / कृषि / परिधान / निर्माण / नलसाज़ी बिजली / शारीरिक शिक्षा और खेल (Languages: Sanskrit/ Urdu/ French/ German Pre-vocational: Computer Science (pre-vocational) Repair and Maintenance of Household Electrical Appliances/ Electronic Technology Repair and Maintenance of Agriculture Power Machines/ Knitting (Hand and machine)/ Engineering, Drafting & Duplicating/ Food Preservation/ Manufacturing of Leather Goods NSQF subjects – Groceries/ Automobiles/ Healthcare/ Information Technology/ Personal Security/ Health & Wellness/Travel & Tourism/ Agriculture / Apparel/ Construction/ Plumbing Power/ Physical Education and Sports)
21 फ़रवरी 2024हिंदी/उर्दू (वैकल्पिक भाषा) (Hindi/Urdu (Alternate Language))
23 फ़रवरी 2024सामाजिक विज्ञान (Social Science)
26 फ़रवरी 2024मैथमेटिक्स (Mathematics)
27 फ़रवरी 2024कृषि (Agriculture)
फरवरी 28,2024कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
29 फरवरी 2024कटिंग और सोइंग (Cutting and sewing)
1 मार्च 2024संगीत (गायन) (Music (Gayan))
2 मार्च 2024संगीत वादन (Music Vadan)
4 मार्च 2024संगीत तबला (Music Tabla)
5 मार्च 2024स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा (Health and Physical Education)
6 मार्च 2024वेलकम लाइफ (Welcome Life)

PSEB Board Exam 10th 12th Date Sheet 2024 PDF  

PSEB Class 12th Date Sheet 2024 यहां देखें

पीएसईबी बोर्ड 12वीं डेट शीट 2024 (PSEB Board 10th Date Sheet 2024)

परीक्षा की तिथिपरीक्षा का विषय
13 फ़रवरी 2024गृह विज्ञान (Home Science )
14 फ़रवरी 2024समाज शास्त्र (Sociology )
फरवरी 15,2024सामान्य पंजाबी और पंजाब इतिहास और संस्कृति (General Punjabi and Punjab History & Culture )
16 फ़रवरी 2024रिलिजियन (Religion)
17 फ़रवरी 2024लोक प्रशासन (Public Administration)
19 फ़रवरी 2024हिस्ट्री एंड अप्रीशीएशन ऑफ आर्ट (History and appreciation of arts)
20 फ़रवरी 2024गुरमत संगीत (Gurmat Sangeet)
21 फ़रवरी 2024कृषि (Agriculture )
22 फ़रवरी 2024राजनीति विज्ञान, भौतिकी (Political science, Physics)
23 फ़रवरी 2024भूगोल (Geography )
26 फ़रवरी 2024कंप्यूटर एप्लिकेशन (Computer Application)
27 फ़रवरी 2024सामान्य अंग्रेजी (General English)
28 फ़रवरी 2024मनोविज्ञान (Psychology )
29 फरवरी 2024अकाउंटेंसी -II (Accountancy -II)
1 मार्च 2024कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
2 मार्च 2024संगीत (तबला), ई-बिजनेस के मूल सिद्धांत (Music (Tabla ), Fundamentals of E -Business)
4 मार्च 2024शारीरिक शिक्षा एवं खेल (Physical Education & Sports)
5 मार्च 2024मीडिया स्टडीज, जीव विज्ञान (Media studies, Biology)
6 मार्च 2024इतिहास (History)
7 मार्च 2024डांस (Dance)
11 मार्च 2024संगीत वाद्य (Music Instrumental)
12 मार्च 2024संगीत (वोकल) (Music (Vocal)
मार्च 13,2024पंजाबी इलेक्टिव, हिंदी इलेक्टिव, अंग्रेजी इलेक्टिव, उर्दू (Punjabi Elective, Hindi Elective, English Elective, Urdu)
14 मार्च 2024अर्थशास्त्र (Economics)
15 मार्च 2024गणित (Mathematics)
16 मार्च 2024डिफेंस स्टडी़ज (Defence Studies)
18 मार्च 2024संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन (Sanskrit, French, German)
19 मार्च 2024फिलॉसफी, रसायन शास्त्र (Philosophy, Chemistry)
20 मार्च 2024राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps)
21 मार्च 2024बिजनेस स्टडीज- II (Business Studies- II)
27 मार्च 2024एनएसक्यूएफ विषय – प्राचून / ऑटोमोबाइल / हेल्थकेयर / सूचना प्रौद्योगिकी / व्यक्तिगत सुरक्षा / स्वास्थ्य कल्याण / यात्रा और पर्यटन / शारीरिक शिक्षा और खेल / कृषि / परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग / निर्माण / नलसाजी / बिजली (NSQF Subjects -Prachoon /Automobiles /Healthcare /Information Technology /Personal Security /Health Wellness /Travel &Tourism /Physical Education and Sports /Agriculture /Apparel ,made -ups and Home Furnishing /Construction /Plumbing /Power)
28 मार्च 2024पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
30 मार्च 2024वेलकम लाइफ (Welcome Life)

PSEB Board Exam Admit Card 2024

PSEB 2024 ने 10वीं और 12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। इसके बाद बोर्ड छात्रों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी करेगी। छात्रों को अपने एडमिट कार्ड स्कूल से मिलेंगे। छात्रों को एडमिट कार्ड लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उसमें दी गई सभी डिटेल सही हों। अगर किसी भी डिटेल में कुछ भी गलत है, तो जल्द से जल्द अपने स्कूल को इंफॉर्म करके तुरंत उस गलती को ठीक करा लें। 

PSEB Board 10th 12th Exam Tips & Tricks 2024

  • एग्जाम में सफलता का पहला स्टेप है टाइम टेबल। इसलिए टाइमटेबल जरूर बनाएं।
  • गणित, और फिजिक्स में फंडामेंटल प्रिंसिपल्स और कॉन्सेप्ट्स को समझें।
  • गणित के लिए प्रतिदिन सवालों को हल करें।
  • अगर आपको अच्छें अंक प्राप्त करने हैं तो रिवीजन इसका मूल मंत्र हैं। 

PSEB Board 10th 12th Exam Results 2024

एग्जाम समाप्त होने के बाद छात्रों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण होता है कि एग्जाम रिजल्ट कब आएगा। एग्जाम रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 1 से 2 माह के अंदर जारी कर दिया जाता है। इस बार बोर्ड रिजल्ट अप्रैल-मई माह में जारी होने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

राज्य बोर्ड की लिस्ट (State Boards List)

कई राज्य बोर्ड हैं जो विभिन्न राज्यों में मौजूद हैं। छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐसे बोर्डों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

उम्मीद है आप सभी को पीएसईबी डेट शीट 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*