प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते हैं, क्योंकि करंट अफेयर्स का उद्देश्य मनुष्य की समझ को विस्तार करना है। UPSC में प्री और मेंस एग्जाम के अलावा इंटरव्यू का भी महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए कैंडिडेट्स को रोजाना हो रहीं आसपास और देश-दुनिया की घटनाओं को समझना होगा। आज हम इस ब्लाॅग में प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है और किसके लिए है के बारे में जानेंगे, जिसे आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं।
योजना | पीएम आवास योजना |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
कब शुरू हुई | 22 जून 2015 |
किसके लिए है | जनता के लिए |
योजना का उद्देश्य | 2023 तक घर प्रदान करना |
एप्लीकेशन प्रोसेस | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.pmaymis.in |
पीएम आवास योजना क्या है?
पीएम आवास योजना-शहरी और ग्रामीण भारत सरकार का एक प्रमुख मिशन है। इस मिशन को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा इंप्लीमेंट किया जा रहा है। पीएम आवास योजना को 25 जून 2015 को लॉन्च किया गया था। पीएम आवास योजना ग्रामीण को 2024 तक बढ़ाया गया है और पक्के मकानों का लक्ष्य 2.95 करोड़ कर दिया गया है।
पीएम आवास योजना किसके लिए है?
प्रधानमंत्री आवास योजना जानने के साथ ही यह समझना आवश्यक है कि यह योजना किसके लिए हैं। पूरे देश में यह योजना लागू है और इसके लिए पात्रता इस प्रकार हैः
- इस योजना का लाभ लेने वाले या उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर घर नहीं होना चाहिए।
- किसी भी वयस्क का पूरी तरह से अलग होने पर परिवार माना जा सकता है।
- कैंडिडेट गरीबी रेखा से नीचे (BPL) की कैटेगरी में हो और उसके परिवार की सालाना आमदनी 3 से लेकर 6 लाख के बीच हो।
- कैंडिडेट के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की स्थिति में ही उसे पात्र माना जाता है।
- आवास योजना के अंतर्गत केवल एक ही निर्माण कार्य की अनुमति दी जाएगी।
पीएम आवास योजना के प्रकार क्या हैं?
पीएम आवास योजना अर्बन और रूरल के लिए और इसे 2 पार्ट में बांटा गया हैः
- प्रधानमंत्री ग्रामीण (रूरलl) आवास योजना (PMAY-G)
- प्रधानमंत्री शहरी (अर्बन) आवास योजना (PMAY-U).
FAQs
ऑफिशियल वेबसाइट से।
कैंडिडेट या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के पास देश के किसी भी हिस्से में पक्का घर नहीं होना चाहिए।
2015.
एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने व UPSC में पूछे जाने वाले क्वैश्चंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।