Pashu Paricharak Exam Date 2024: 1 से 4 दिसंबर में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
Pashu Paricharak Exam Date 2024

Pashu Paricharak Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 1 से 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 जनवरी से 17 फ़रवरी को शुरू हुई थी। हालांकि इस एग्जाम के रिजल्ट के लिए लिए अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

Pashu Paricharak Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा किया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम रजिस्ट्रेशन शुरू19 जनवरी 2024
राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट17 फ़रवरी 2024
राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम की फीस लास्ट डेट17 फ़रवरी 2024
राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम का एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
Pashu Paricharak Exam Date 20241 दिसंबर से 4 दिसंबर

यह भी पढ़ें: NEST Exam Date 2024: आज से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड, 30 जून को होगा एग्जाम

राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर ‘Rajasthan Animal Attendant Admit Card’ खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, पासवर्ड भरने की आवश्यकता है।
  • स्टेप 4: अब अपनी जानकारी भरने के बाद, ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
  • स्टेप 6: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

  • एग्जाम में 150 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होंगे, जो पार्ट A और B में आएंगे।
  • एग्जाम 150 मार्क्स का होगा।
  • हर सही उत्तर के लिए 1 मार्क दिया जाएगा।
  • हर गलत उत्तर के लिए 1/4th मार्क काटे जाएंगे।
  • पार्ट A में एग्जाम की 70% वेटेज होगी और पार्ट B में 30% वेटेज होगी।
  • कैंडिडेट्स को दोनों पार्ट्स में कम से कम 40% मार्क्स लाने अनिवार्य हैं।
  • यह एग्जाम 10 और 12वीं के लेवल का होगा।
Part of Question PaperWeightageNo. of QuestionsTotal MarksDuration
Part – A (Secondary-level General Knowledge)70%1051052 hours
Part – B (Post-related)30%4545
Total100%150150

यह भी पढ़ें: CA Foundation June 2024 Exam Date: 5 जून को जारी हुए एडमिट कार्ड, 20 से 26 जून तक होंगे एग्जाम

उम्मीद है कि Pashu Paricharak Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*