पलक पावड़े बिछाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Palak Pavde bichana muhavare ka arth) ‘प्रेमपूर्वक स्वागत करना’ होता है। जब किसी आदरणीय व्यक्ति का बहुत प्रेमपूर्वक स्वागत किया जाता है तब पलक पावड़े बिछाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘पलक पावड़े बिछाना मुहावरे का अर्थ’ (Palak Pavde bichana muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
पलक पावड़े बिछाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
पलक पावड़े बिछाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Palak Pavde bichana muhavare ka arth) ‘प्रेमपूर्वक स्वागत करना’ होता है।
पलक पावड़े बिछाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
पलक पावड़े बिछाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- कल संतों की अगवानी के लिए लोग पलक पावड़े बिछाए खड़े थे।
- सोहन पलक पावड़े बिछाए अपने मेहमानों का इंतजार कर रहा था।
- राजेश अपने गुरु के लिए पलक पावड़े बिछाए खड़ा था।
- समारोह में लोग अपने प्रिय कलाकार से मिलने के लिए पलक-पावड़े बिछाए खड़े थे।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, पलक पावड़े बिछाना मुहावरे का अर्थ (Palak Pavde bichana muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।