NVS Lab Attendant Exam Date 2024: जल्द होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
NVS Lab Attendant Exam Date 2024

NVS Lab Attendant Exam Date 2024 मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल्द ही जारी की जाएगी। यह एग्जाम जुलाई से अगस्त के बीचे आयोजित कराया जा सकता है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। NVS लैब अटेंडेंट पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होकर 14 मई तक खुली थी। हालाँकि इस एग्जाम के रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। NVS की फुलफॉर्म नवोदय विद्यालय समिति होती है।

यह भी पढ़ें: SSC MTS Notification 2024: 27 जून को जारी की जाएगी नोटिफिकेशन, 27 जून से 31 जुलाई तक करें आवेदन

NVS Lab Attendant Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नीचे दिया गया है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
NVS लैब अटेंडेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू22 मार्च 2024
NVS लैब अटेंडेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट14 मई 2024
NVS लैब अटेंडेंट के लिए एडमिट कार्डसूचित किया जाएगा
NVS Lab Attendant Exam Date 2024सूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: Chandigarh TGT Exam Date: 22 से 28 जून में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

NVS लैब अटेंडेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

NVS लैब अटेंडेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट https://www.navodaya.gov.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन खोजें, उसके बाद एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: एडमिट कार्ड लिंक खुलने की प्रतीक्षा करें।
  • स्टेप 4:अब अपनी लॉगिन ID और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्टेप 5: इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।
  • स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

NVS लैब अटेंडेंट के लिए एग्जाम पैटर्न

PartSubjectNumber of QuestionsMarksDuration
IReasoning Ability1515 150 minutes
IIGeneral Awareness1515
IIILanguage Competency Test (General English and General Hindi) 15 marks each3030
IVSubject specific knowledge6060
 Total120120

यह भी पढ़ें: SSC Stenographer Exam Date 2024: 16 जुलाई से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, अक्टूबर-नवंबर में होगा एग्जाम

उम्मीद है कि NVS Lab Attendant Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*