NTPC Syllabus in Hindi: जानिए इस कॉम्पिटिटिव एग्जाम का कंप्लीट सिलेबस

1 minute read
NTPC Syllabus in Hindi: जानिए NTPC कॉम्पिटिटिव एग्जाम का कंप्लीट सिलेबस

आज के दौर में अधिकतर युवाओं का सपना सरकारी नौकरी करने का होता है। अब सरकारी नौकरी में अगर बात रेलवे की आए तो इससे बेहतर नौकरी और क्या होगी? इस कड़ी में आरआरबी एनटीपीसी भारत में सबसे अधिक मांग वाली रेलवे परीक्षाओं में से एक है, जिसमें बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स उपस्थित होते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस परीक्षा के सिलेबस की जानकारी होना जरूरी है। NTPC Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) एग्जाम का संपूर्ण सिलेबस क्या है? 

परीक्षा का नाम RRB NTPC 
NTPC फुल फॉर्म नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी
कंडक्टिंग बॉडी  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) 
एग्जाम मोड ऑफलाइन
सिलेक्शन प्रोसेस स्टेज 1: CBT-1स्टेज 2: CBT-2स्टेज 3: स्किल टेस्ट स्टेज 4: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड मेडिकल टेस्ट
आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in

NTPC परीक्षा क्या है?

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) द्वारा रेलवे एनटीपीसी (National Thermal Power Corporation Limited) की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे में शामिल होने का अवसर मिलता है।

NTPC का संपूर्ण सिलेबस

NTPC Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग में आप एनटीपीसी परीक्षा की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा का सिलेबस समान है लेकिन मार्किंग स्कीम अलग अलग है। सीबीटी 1 और सीबीटी 2 का सिलेबस नीचे दिया गया है। 

जनरल अवेयरनेस करंट इवेंट्स ऑफ़ नेशनल एंड इंटरनेशनल इम्पोर्टेंस
मोनुमेंट्स एंड प्लेसेस ऑफ़ इंडिया 
स्पोर्ट्स और गेम
आर्ट एंड कल्चर ऑफ़ इंडिया 
इंडियन लिटरेचर
इंडियन पॉलिटी एंड गवर्नेंस
जनरल नॉलेज एंड जनरल साइंस 
इंडियन हिस्ट्री
यूनाइटेड नेशन एंड अदर वर्ल्ड इम्पोर्टेन्ट आर्गेनाइजेशन 
जियोग्राफी ऑफ़ इंडिया एंड वर्ल्ड 
जनरल साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट
एनवायर्नमेंटल इशू 
बेसिक ऑफ़ कंप्यूटर एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन 
शार्ट फॉर्म
ट्रांसपोर्ट सिम्टम इन इंडिया
इंडियन इकॉनमी 
मेजर गवर्नमेंट प्रोग्राम्स
फ़्लोरा एंड फौना ऑफ़ इंडिया 
फेमस पर्सन्स ऑफ़ इंडिया एंड वर्ल्ड 
गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया 
मैथ्स नंबर सिस्टम 
डेसीमल 
डिफरेंस
L.S एंड M.S
रेश्यो एंड प्रोपोरशन 
परसेंटेज 
मेंसुरेशन 
टाइम एंड वर्क 
टाइम एंड डिस्टेंस 
सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
प्रॉफिट एंड लॉस
एल्जेब्रा ज्योमेट्री 
ट्रिग्नोमेट्री
एलीमेंट्री स्टेटिस्टिक्स
कॉमन सेंस एंड रीजनिंग कम्पलीशन ऑफ़ नंबर एंड अल्फाबेट सीरीज  
मैथमेटिकल ऑपरेशन 
सिमिलैरीटीएस एंड डीफेरेंसेस
रिलेशन्स 
एनलॉजी
एनालिटिकल रीजनिंग
टैक्टिक
डेटा सफ्फीसिएन्सी
स्टेटमेंट कन्क्लूसन 
स्टेटमेंट- सिलेबस ऑफ़ एक्शन
डिसिशन मेकिंग 
मैप
कोडिंग और डिकोडिंग
जम्ब्लिंग
वेन डायग्राम
पज़ल
ग्राफिकल इंटरप्रेटेशन, आदि।

NTPC का परीक्षा पैटर्न क्या है? 

इस लेख में आपको आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। तो आइए सबसे पहले समझते हैं CBT 1 का परीक्षा पैटर्न क्या है? CBT 1 की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि CBT-1 की परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे।  

क्रम संख्याविषय प्रश्न संख्याअंक
1जनरल अवेयरनेस4040
2मैथ्स3030
3कॉमन सेंस एंड रीजनिंग3030
कुल मार्क्स 100100

अब हम समझते हैं CBT 2 का परीक्षा पैटर्न क्या है? CBT 2 की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं। आपको बता दें कि NTPC CBT- 2 की परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी, जिसके लिए समय सीमा 120 मिनट निर्धारित की गयी है। 

क्रम संख्याविषय प्रश्नों की संख्याअंक
1जनरल अवेयरनेस 5050
2मैथ्स3535
3कॉमन सेंस एंड रीजनिंग3535
कुल मार्क्स 120120

टाइपिंग टेस्ट 

वे उम्मीदवार जो CBT 1 और CBT 2 को उत्तीर्ण करने के बाद चयनित होंगे, उन्हें टाइपिंग टेस्ट देना अनिवार्य होगा। इसमें उम्मीदवारों को एक मिनट में 30 अंग्रेजी के शब्द और 25 हिंदी के शब्द टाइप करने होंगे।

NTPC के लिए चयन प्रक्रिया 

RRB NTPC परीक्षा में उम्मीद्वारों का चयन 5 चरणों में किया जाता है, जो कि निम्नलिखित है:-

  1. CBT-STAGE 1, प्री परीक्षा 
  2. CBT-STAGE 2, मेंस परीक्षा
  3. टाइपिंग टेस्ट 
  4. डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन
  5. मेडिकल टेस्ट 

NTPC के लिए योग्यता 

RRB NTPC परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ये जान लेना चाहिए कि वह इस परीक्षा के लिए एलिजिबल है या नहीं। NTPC Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग में आपको इस परीक्षा के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ये बताया गया हैं। 

  • उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। 
  • इस परीक्षा में कुछ वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा होना जरुरी है। 
  • अंडरग्रेजुएट पोस्ट के फॉर्म भरने वाले आवेदकों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • वहीं ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए फॉर्म भरने वाले आवेदकों की आयु 18 से 33 साल के भीतर होनी चाहिए।

FAQs 

एनटीपीसी परीक्षा में कुल कितने पेपर होते हैं?

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं। पहला सीबीटी 1 जो प्रारंभिक परीक्षा है और दूसरा सीबीटी 2 जो मेन्स परीक्षा है।

एनटीपीसी परीक्षा के लिए फीस कितनी है?

एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये लिए जाते हैं।  

एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री इक्कठा करें। उसे रोजाना पढ़ें। अपने खुद के शार्ट नोट्स बनाएं, टाइम टेबल बनाएं और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें।  

क्या रेलवे का एग्जाम क्रैक करना आसान है?

यदि उम्मीदवार खुद को परीक्षा के लिए अच्छी तरह तैयार करता है तो वह इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकता हैं।

एनटीपीसी का सिलेबस क्या है?

एनटीपीसी परीक्षा में मुख्यतः 3 विषय शामिल हैं- जिसमे गणित, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस जैसे विषय आते हैं।  

आशा करते हैं कि आपको NTPC Syllabus in Hindi के बारे में सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य  इंडियन एग्जाम और ज्ञानवर्धक ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*