CUET PG 2024 : जारी हुआ सीयूईटी पीजी परीक्षा का शेड्यूल, यहाँ करें चेक

1 minute read
CUET PG 2024

सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही CUET PG 2024 परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2024) का सब्जेक्टवाइज शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। CUET PG 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लेख पूरा पढ़ें।

28 मार्च तक चलेगी CUET PG परीक्षा 2024

जारी शेड्यूल के मुताबिक, CUET PG 2024 की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक CBT मोड में आयोजित की जाएगी। बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) भारत में और भारत के बाहर 24 शहरों में पीजी परीक्षा का आयोजन करवाएगा। जारी सूचना के मुताबिक, पहले दिन यानी कि 11 मार्च, 2024 को इलेक्ट्रॉनिक्स, Geology, फाॅर्मेसी सहित अन्य सब्जेक्ट का पेपर होगा। परीक्षा का पूरा शेड्यूल आप इस लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं।

इस दिन पहले रिलीज होगी एग्जाम सिटी स्लिप

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा सिटी स्लिप परीक्षा के सात दिन पहले जारी की जाएगी। वहीं ये भी बता दें कि इस बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होंगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही यह कि प्रत्येक पाली 105 मिनट की अवधि के लिए होगी।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*