NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1 minute read
NICL AO Mains Exam Date 2024

NICL AO Mains Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 6 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। NICL AO एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक खुली थी। इस एग्जाम का प्रीलिम्स 4 मार्च को आयोजित किया था जिसका रिजल्ट 26 मार्च को घोषित किया गया था। हालांकि मेंस रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। NICL AO की फुलफॉर्म National Insurance Company Limited – Administrative Officer होती है।

यह भी पढ़ें: OSSC CGL 2024 Exam Date: जारी हुए एडमिट कार्ड, 23 जून को है प्रीलिम्स एग्जाम

NICL AO Mains Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा नीचे दिया गया है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
NICL AO नोटिफिकेशन29 दिसंबर 2023
NICL AO रजिस्ट्रेशन शुरू2 जनवरी 2024
NICL AO रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट22 जनवरी 2024
NICL AO एप्लिकेशन फीस पेमेंट डेट2 से 22 जनवरी 2024
NICL AO प्रीलिम्स एग्जाम डेट4 मार्च 2024
NICL AO प्रीलिम्स रिजल्ट 202426 मार्च 2024
NICL AO मेंस एडमिट कार्ड 2024सूचित किया जाएगा
NICL AO Mains Exam Date 20246 जुलाई 2024
NICL AO मेंस रिजल्ट 2024सूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: Chandigarh TGT Exam Date: 22 से 28 जून में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

NICL AO मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

NICL AO मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) की ऑफिशियल वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट सेक्शन खोजें और क्लिक करें।
  • अब “फेज II – मेंस एग्जाम के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें”।
  • इसके बाद एक नया लॉगिन पेज खुलेगा, इसमें अब अपना रजिस्ट्रेशन/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें जो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त हुआ था।
  • कैप्चा भरें, फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका मेन्स एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसके बाद इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें।

NICL AO मेंस के लिए एग्जाम पैटर्न

NICL AO मेंस के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

Name of TestNo. of QuestionsMarksDuration
Reasoning Ability505040 minutes
English Language505040 minutes
General Awareness505030 minutes
Computer Knowledge505030 minutes
Quantitative Aptitude505040 minutes
Total250250180 minutes

यह भी पढ़ें: SSC Stenographer Exam Date 2024: 16 जुलाई से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, अक्टूबर-नवंबर में होगा एग्जाम

उम्मीद है कि NICL AO Mains Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*