NEET 2024 क्रैक करने के लिए फॉलो करें ये गाइड

3 minute read
Neet Kya Hai

करियर के ऑप्शन लगातार बढ़ते जाने के बाद भी डॉक्टर होना एक ऐसा प्रोफेशन है जिसकी अहमियत आज भी कम नहीं हुई है। बल्कि COVID-19 महामारी में तो इस प्रोफेशन की अहमियत पूरी दुनिया ने देख ली है। स्कूल में बायोलॉजी, फिजिक्स और केमेस्ट्री पढ़ने से लेकर NEET की प्रवेश परीक्षा की तैयारी तक सारे रास्ते थोड़े कठिन होंगे। इस प्रोफेशन में आने के लिए पहला कदम NEET की प्रवेश परीक्षा पास करना ही होता है। क्या आप जानते है NEET Kya Hai, इस परीक्षा से जुड़े आपके सारे सवालों के जवाब ये रहे-

This Blog Includes:
  1. यह भी देखें
  2. NEET क्या है?
  3. नीट करने के फायदे
  4. NEET 2024 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
  5. NEET सिलेबस 2024
    1. NEET UG सिलेबस 2024
    2. NEET PG सिलेबस
  6. NEET परीक्षा पैटर्न
    1. NEET UG परीक्षा पैटर्न
    2. NEET PG परीक्षा पैटर्न
  7. NEET एग्जाम के लिए योग्यता 
    1. NEET UG के लिए योग्यता
    2. NEET PG के लिए योग्यता
  8. NEET 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें?
  9. आवेदन फीस
  10. नीट एग्जाम के सैंपल पेपर्स
  11. NEET परीक्षा के लिए पुस्तकें
  12. यहां ये बात अच्छे से समझनी होगी कि आपने अपनी शिक्षा भारत से पूरी की हो या विदेश से मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए आपको NEET एग्जाम देना ही होगा। 
  13. नीट का रिजर्वेशन
  14. नीट फाइनल एडमिशन
  15. नीट टॉपर्स इंटरव्यूज
  16. काउंसलिंग
  17. एग्जाम डे गाइडलाइंस
  18. नीट एडमिट कार्ड
  19. नीट ड्रेस कोड
  20. नीट की तैयारी करने के लिए टिप्स
  21. 6 महीने में NEET 2024 की तैयारी कैसे करें?
  22. FAQs

यह भी देखें

NEET क्या है?

NEET kya hota hai जानने के लिए पहले इसके बारे में डिटेल में जानना ज़रूरी है। National Eligibility cum Entrance Test (NEET) एमबीबीएस और बीडीएस कराने वाली राष्ट्रीय एजेंसी है जिसके माध्यम से भारत भर के अंडरग्रेजुएट मेडिकल स्कूल में एडमिशन के लिए उम्मीदवार अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। ये एक अकेला ऐसा टेस्ट है, जिसको देकर आप AIIMS जैसी बड़ी एमबीबीएस यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकते हैं। NEET की प्रवेश परीक्षा हर साल होती है और इसमें करीब 16 लाख छात्र हर साल परीक्षा देते हैं। 

2013 के पहले तक NEET को All India Pre Medical Test (AIPMT) कहा जाता था। इसको सुप्रीम कोर्ट ने साल 2013 में अवैधानिक घोषित कर दिया था। लेकिन अप्रैल, 2016 में ये वापस शुरू हुआ। NEET की प्रवेश परीक्षा वो है देकर छात्र मेडिकल क्षेत्र में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की शिक्षा शुरू कर पाते हैं। NEET की प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के साथ मेडिकल और डेंटल दोनों कोर्स के लिए होती है। साल 2018 तक NEET की प्रवेश परीक्षा में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट टेस्ट CBSE ही कराती थी। इसमें उनका साथ देने वाली कंपनी थी, Parametric Testing Private Limited।

फिर साल 2019 से नीट की प्रवेश परीक्षा National Testing Agency (NTA) कराती है और परिणाम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में हेल्थ सर्विसेज के डायरेक्टर जनरल को सौंप देती है। हालांकि कुछ खास कानून के चलते AIIMS और Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER) NEET की प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत नहीं आते हैं। 

यह भी पढ़ें: मॉरीशस में एमबीबीएस करना क्यों हैं बेस्ट?

नीट करने के फायदे

NEET kya hai जानने के साथ-साथ इसके फायदों के बारे में जानना भी आवश्यक है, जो कि इस प्रकार हैं-

  • NEET करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि पहले आपको बस एक ही परीक्षा देनी होती है।
  • पहले अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट देने होते थे।
  • अब NEET की वजह से छात्र मेडिकल कोर्स में ग्रेजुएट करना चाहते है उनको अलग अलग एंट्रेंस टेस्ट के बजाय सिर्फ एक ही टेस्ट देना होगा।
  • NEET की वजह से छात्रों के ऊपर से जो अलग अलग परीक्षा कि तैयारी करने का बोझ था क्योंकि अब सिर्फ एक ही एग्जाम होता है।

यह भी पढ़ें: हंगरी में एमबीबीएस कैसे करें?

यह भी पढ़ें: बिना ट्यूशन फीस के जर्मनी में MBBS करें

NEET 2024 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

NEET kya hai जानने के साथ-साथ 2024 वर्ष के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जानना भी बेहद ज़रूरी है, जो नीचे दी गई हैं-

  • नीट 2023 के लिए सिर्फ ऑनलाइन अप्लीकेशन ही स्वीकार की जाएगी। 
  • आप www.nta.ac.in/ ntaneet.nic.in से जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • उम्मीदवार को एप्लीकेशन भरने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट अपने पास जरूर रख लें-
    • ऑनलाइन अप्लीएशन फॉर्म के कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट
    • फीस पेमेंट का प्रूफ
    • कम से कम 5 पासपोर्ट साइज और 5 पोस्टकार्ड साइज फोटो जरूर संभाल कर रख लें। 
    • केंद्र शासित प्रदेशों और जम्मू कश्मीर के वो छात्र, जिन्होंने ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा के लिए अप्लाई किया है, वो सेल्फ डिक्लेरेशन की कॉपी जरूर संभाल कर रखें।
    • आप ने जो कॉन्टेक्ट नंबर डॉक्यूमेंट में दिया है वो आपका या आपके माता-पिता का होना चाहिए। क्योंकि एजेंसी बदलावों के बारे में फोन पर ही बताती है।
    • उम्मीदवार को मेडिकल स्कूल में एडमिशन से पहले तक अपना एडमिट कार्ड संभाल कर रखना होगा।

यह भी पढ़ें: कैसे करें यूएसए में MBBS?

NEET सिलेबस 2024

भारत की सबसे अहम प्रतियोगी परीक्षा होते हुए NEET में छात्र को पूरी तरह से परखा जाता है। इसलिए जरूरी है कि छात्र हर टॉपिक को अच्छे से तैयार कर लें। क्योंकि इसमें प्रतियोगिता बहुत है इसलिए इसकी तैयारियां समय रहते शुरू कर देनी चाहिए। ये रहा नीट अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) का सिलेबस-

NEET UG सिलेबस 2024

NEET kya hai जानने के साथ-साथ UG के लिए NEET सिलेबस 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (जूलॉजी और बॉटनी) का सिलेबस जानना भी जरूरी है। हर विषय के जरूरी टॉपिक है-

NEET के लिए बायोलॉजी सिलेबस

बायोलॉजी के इन विषयों का गहन अध्ययन करें –

11वीं12वीं
प्लांट साइकोलॉजी    जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन
ह्यूमन साइकोलॉजी   रिप्रोडक्शन
डायवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड  बायोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन
स्ट्रक्चर ऑर्गेनाइजेशन इन प्लांट्स एंड एनिमल्सबायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर
सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन  इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट

NEET के लिए फिजिक्स सिलेबस

फिजिक्स के इन विषयों का गहन अध्ययन करें –

ग्यारहवींबारहवीं
फिजिक्स वर्ल्ड एंड मेजरमेंट मैग्नेटिज्म और मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ गैस
ग्रेविटेशन इलेक्ट्रोस्टेटिक्स
द मोशन ऑफ रिजीड बॉडीज सिस्टम पीएफ़ पार्टिक्ल्सअल्टरनेटिंग करंट एंड इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इंडक्शन 
वर्क, पॉवर एंड एनर्जी  इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स 
किनेमैटिक्स-प्रॉपर्टीज ऑफ बल्क मैटर   इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज 
ऑस्किलेशएनएस एंड वेव्स    रेडिएशन का ड्वेल नेचर और मैटर
थर्मोडायनेमिक्स  एटम्स एंड न्यूक्लि
काइनेटिक थ्योरी एंड बिहेवियर ऑफ परफेक्ट गैस     ऑप्टिक्स

NEET के लिए केमिस्ट्री सिलेबस

केमेस्ट्री के इन विषयों का गहन अध्ययन करें-

ग्यारहवीं   बारहवीं
बेसिक कोंसेप्ट ऑफ केमेस्ट्री  सॉलिड स्टेट्स सोल्यूशन   
केमिकल बॉंडिंग एंड मोलिक्यूलर स्ट्रक्चर    केमिकल कायनेटिक्स   
क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरियोडिसिटी इन प्रॉपर्टीजइलेक्ट्रो केमेस्ट्री 
स्ट्रक्चर ऑफ एटम सरफेस केमेस्ट्री
स्टेट्स ऑफ मैटर: गैसेज एंड लिक्विड  ऑर्गेनिक कंपाउंड कंटेनिंग नाइट्रोजन 
इक्विलीब्रियम  जनरल प्रोसेस एंड प्रिंसिपल्स ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स   
इनवायरमेंटल केमेस्ट्री    कॉऑर्डिनेशन कंपाउंड
हायड्रोजन        एफ एंड डी ब्लॉक एलिमेंट्स
रेडॉक्स रिएक्शन    एल्कोहल्स, फिनायल और ईथर्स
एस ब्लॉक एलिमेंट्स (अलकली और अल्कलाइन अर्थ मेटल्स) एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्सिलिक 
ऑर्गेनिक एलिमेंट्स: बेसिक प्रिंसिपल्स एंड टेक्निकल   हैलोएल्केन्स एंड हैलोएरीन  
सम पी ब्लॉक एलिमेंट्स  पॉलिमर्स
हाइड्रोकार्बोन्स    बायो मॉलिक्यूल्स,  केमेस्ट्री ऑफ एवरीडे लाइफ

NEET PG सिलेबस

NEET kya hai जानने के साथ-साथ NEET PG सिलेबस जानना भी जरूरी है, जो इस प्रकार है-

विषय      टॉपिक
पैथोलॉजीहीलिंग एंड फाइब्रोसिस जनरल पैथोलॉजी ऑफ इन्फेक्शियस डिजीज, हेमा डायनेमिक डिसऑर्डर
फार्माकोलॉजीकीमोथेरेपी एऑफ नियोप्लास्टिक डिजीज, ड्रग अफेक्टिंग ब्लड एंड ब्लड फॉर्मेशन, ड्रग एक्टिंग ऑन ऑटोमेटिक नर्वस सिस्टम आदि 
माइक्रोबायोलॉजीमेथ्ड्स एंड टेक्निक्स, मयकॉलॉजी आदि
बायोकेमेस्ट्रीप्लाज्मा प्रोटिन्स एंड इम्यूनो ग्लोबल न्स, रेड एंड व्हाइट ब्लड सेल्स, डाइजेशन एंड अब्जॉर्प्शन आदि 
ऑर्थोपेडिक्सफ्रेक्चर्स एंड इंज्यूरी, डिजनरेटिव एंड मेटाबोलिक बोन डिजीज, मिसलेनियस बोन डिजीज आदि
प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिनएपिडेमियोलॉजी ऑफ क्रोनिक नॉन-कम्युनिकेशन डिसीज एंड कंडीशन, प्रिंसिपल ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड एपिडेमियोलॉजी मेथड, न्यूट्रिशन एंड हेल्थ आदि 
एनटॉमीड़ अपर लिंब, द पेलविस द हेड एंड नेक आदि
ENTडिसीजेज ऑफ एसोफोगस, डिसीजेज ऑफ ओरल कैवेटी एंड सेलिवरी ऑफ लैरीनक्स एंड ट्रेकीआ आदि 
सर्जरीयूरोजेनिटल सर्जरी, एमबीलिकस एंड एब्डोमिनल वाल कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, ट्रांसप्लांटेशन एंड ऑन्कोलॉजी आदि 
ऑफथेमोलॉजीविजन एंड न्यूरो ऑफथेमोलॉजी, डिसीज ऑफ अवेल ट्रेक्ट, सिस्टेमिक ऑफथेमोलॉजी आदि 
मेडिसिनमेडिकल ऑन्कोलॉजी के साथ हेमेटोलॉजिकल मैलीगेंसी, रेस्पिरेट्री डिजीज, सेल एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी एंड जेनेटिक डिसऑर्डर आदि 

नोट- ऊपर बताया गया सिलेबस सिर्फ एक आइडिया देने के लिए है। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट से यूजी और पीजी का विस्तृत सिलेबस देख लेना चाहिए।

NEET परीक्षा पैटर्न

NEET kya hota hai को थोड़ा अच्छे से जानने के साथ-साथ इसके परीक्षा पैटर्न को जानना भी आवश्यक है, जो नीचे दिया गया है-

NEET UG परीक्षा पैटर्न

मूल्यांकन ठीक 3 घंटे में पेन और पेपर के साथ ऑफलाइन पेपर से होगा। इसका मतलब है छात्रों को OMR शीट पर मार्किंग की पूरी तैयारी करनी होगी। 2016 तक NEET दो बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाली भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में ही होता था। मगर एक्जाम अलग-अलग राज्य के छात्र देते हैं और देश में करीब 121 भाषाएं बोली जाती हैं। इसलिए अब ये पेपर कई और भाषाओं तमिल, तेलुगू, असमी, ओडिया, बंगाली, कन्नड़, गुजरती और मराठी में भी दिया जा सकता है। ये शुरुआत 2017 में हुई ताकि छात्र अंग्रेजी से अलावा 9 और भाषाओं में भी पेपर दे सकें। हालांकि 2019 में देखा गया कि अपनी भाषा में पेपर लिखने वाले छात्रों की संख्या कम हुई थी। टेस्ट पेपर में कुल 180 सवाल होते हैं। हर सवाल के लिए 4 नंबर दिए जाते हैं। पूरा पेपर 720 नंबर का होता है। NEET यूजी पेपर 3 हिस्सों में बंटा होता है।

हर सवाल का सही जवाब देने पर 4 नंबर मिलते हैं। जबकि एक सवाल के गलत होने पर 1 नंबर काट लिया जाता है।सवाल जो छोड़ दिए जाते हैं उनके लिए किसी तरह के नहीं मिलते हैं। ऐसा तब भी होता है जब आप एक ही सवाल के जवाब वाले 4 विकल्पों (MCQ) में से एक की जगह उससे ज्यादा जवाब दे दें। NEET टेस्ट में ऐसा कोई प्रश्न नहीं है जिसमें एक प्रश्न के लिए कई विकल्प हों और ना ही आपको ये मौका मिलता है कि आप अपने जवाब को बदल सकें। टेस्ट का फाइनल स्कोर निम्नलिखित फॉर्मेट में जोड़ा जाता है- कुल सही जवाब x 4-कुल गलत जवाब x (-1) NEET की प्रवेश परीक्षा में मार्क्स और रेंक्सI

NEET PG परीक्षा पैटर्न

छात्र जो NEET पीजी 2023 एग्जाम में बैठना चाहते हैं, उनके लिए इस साल का एग्जाम स्ट्रक्चर ये रहा-

कैटेगरी      जानकारी
NEET पीजी 2022 एक्जाम की विधा  कॉम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट
परीक्षा की अवधि   3.5 घंटे
कुल सवाल        300
सवालों का प्रकार  MCQ
माध्यम        अंग्रेजी
एग्जाम में वर्ग     ए, बी और सी
सही जवाब के अंक     4
गलत जवाब के अंक       -1

NEET एग्जाम के लिए योग्यता 

NEET kya hota hai जानने के साथ-साथ इसमें बैठने के लिए योग्यता का जानना भी आवश्यक है, जो नीचे दिया गया है-

NEET UG के लिए योग्यता

NEET UG के लिए आपकी योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए –

  • हायर सेकेंडरी या बारहवीं के अंक भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) के बताए अनुसार ही होने चाहिए।
  • MCI ने हायर सेकेंडरी के लिए कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग अंक निर्धारित किए हैं। जैसे सामान्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत, PDW 45 प्रतिशत, SC/ST/OBC 40 प्रतिशत। 
  • छात्रों को बारहवीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो टेक्नोलॉजी या बायोलॉजी विषय चुनने होते हैं। 
  • हालांकि एग्जाम में बैठने की कोई आयु निर्धारित नहीं है। उम्मीदवार को MBBS की परीक्षा में बैठने के लिए 17 साल की उम्र पूरी की होनी चाहिए। नीट पेपर कितनी भी बार दिया जा सकता है इसके लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है। 

NEET PG के लिए योग्यता

NEET PG के लिए आपकी योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए –

  • उम्मीदवार के पास MCI की ओर से मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री होनी चाहिए। 
  • 31 मार्च, 2022 तक रोटरी इंटर्नशिप पूरी की होनी चाहिए। 
  • MCI या स्टेट मेडिकल काउंसिल की ओर से जारी परमानेंट या प्रोविजनल मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी होना चाहिए I
  • वो उम्मीदवार जिन्होंने जम्मू और कश्मीर से MBBS पास किया है उनको ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा का फायदा नहीं मिलेगा।
  • वो उम्मीदवार जो भारत सरकार (सेंट्रल पूल सीट) की ओर से जम्मू एंड कश्मीर के मेडिकल कॉलेज में MBBS करने के लिए नामित किए गए हैं, सिर्फ वही ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटा के लिए योग्य होते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को एफिडेविट देकर अपनी बात कहकर विवरण देना होता है। 

यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया में MBBS कैसे करें?

NEET 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें?

NEET 2024 में दाखिले की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  • नीट की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें। इसके बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा। 
  • अब NEET का एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। इसमें व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड और पासपोर्ट की जानकारी आदि भरनी होती है।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होता है। 
  • निम्नलिखित डॉक्यूमेंट भी नीट एप्लीकेशन के साथ भरना होता है-
    • फोटोग्राफी
    • पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ
    • सिग्नेचर
    • दसवीं की मार्कशीट/ पासिंग सर्टिफिकेट
    • बाएं हाथ के अंगूठे का निशान 
    • वैध पहचान पत्र (भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड/पासपोर्ट/बारहवीं का रोल नंबर/ एलेक्शन कार्ड/ राशन कार्ड/ बैंक पासबुक आदि। विदेशी नागरिकता होने पर पासपोर्ट नंबर और एनआरआई होने पर पासपोर्ट नंबर/आधार कार्ड)

यह भी पढ़ें: कनाडा में MBBS कैसे करें?

आवेदन फीस

केटेगरी के अनुसार आपकी आवेदन फीस कुछ इस प्रकार होगी –

केटेगरीआवेदन फीस
जनरलINR 1,500
जनरल EW/OBCINR 1,400
SC/ST/PWD INR 800

नीट एग्जाम के सैंपल पेपर्स

वर्ष 2020 में, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने राष्ट्रीय परीक्षण अभ्यास नामक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इस ऐप का उपयोग करके आप एनटीए द्वारा आयोजित नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं के लिए हाई क्वालिटी वाले मॉक टेस्ट दे सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड में भी परीक्षा का विकल्प उपलब्ध है। नीट के कैंडिडेट्स अमेज़ॅन जैसी लोकप्रिय साइटों पर सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर पा सकते हैं। ऐसे कई ऑनलाइन संसाधन हैं जो उम्मीदवारों को सॉल्व्ड सैंपल पेपर के साथ-साथ मॉक टेस्ट देने का अवसर प्रदान करते हैं।

NEET परीक्षा के लिए पुस्तकें

NEET 2023 के परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे दी गई बेहतरीन पुस्तकों का अध्ययन करें –

विषय का नामलेखकयहां खरीदें
Objective Physicsडीसी पांडेयहां खरीदें
Fundamentals of Physicsहॉलिडे, रेसनिक और वॉकरयहां खरीदें
Concepts of Physics एचसी वर्मायहां खरीदें
Organic Chemistry मॉरिसन और बॉयडयहां खरीदें
Chemistryमॉडर्न ABCयहां खरीदें
Biology Vol 1 and 2Truemanयहां खरीदें
Objective Biology दिनेशयहां खरीदें
Biologyप्रदीप प्रकाशनयहां खरीदें
A Textbook of Organic / Inorganic /Physical Chemistry for NEETओपी टंडनयहां खरीदें

यह भी पढ़ें: यूके में एमबीबीएस की पढ़ाई कैसे करें?

यहां ये बात अच्छे से समझनी होगी कि आपने अपनी शिक्षा भारत से पूरी की हो या विदेश से मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए आपको NEET एग्जाम देना ही होगा। 

नीट का रिजर्वेशन

आयु में छूट और कट-ऑफ अंक छूट के मामले में SC, ST और OBC आवेदकों के लिए सीटें रिजर्व्ड हैं:

रिजर्व्ड कैटेगरीरिजर्वेशन सीट का पर्सेंटेज
शेड्यूल्ड कॉस्ट (SC)15%
शेड्यूल्ड ट्राइब (ST)7.5%
अदर बैकवर्ड क्लासेज (OBC) नॉन–क्रीमी लेयर27%
फिजिकली हैंडिकैप्ड3%

नीट फाइनल एडमिशन

सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समय अवधि के भीतर अपने आवंटित नीट संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने और एक निश्चित कॉलेज में सीट प्राप्त करने के बाद नीचे सूचीबद्ध दस्तावेज़ अपने साथ लाने होंगे।

  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट
  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पासिंग सर्टिफिकेट
  • नीट एडमिट कार्ड
  • नीट रैंक लेटर
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए)
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • 8-10 पासपोर्ट आकार के फोटो
  • ऑनलाइन जनरेटेड प्रोविजनल एलॉटमेंट लेटर
  • पहचान प्रमाण

नीट टॉपर्स इंटरव्यूज

पिछले कुछ वर्षों के नीट टॉपर्स के इंटरव्यूज नीचे दिए गए हैं:

Source: Chamomile Tea with Toppers



Source: Chamomile Tea with Toppers
Source: ALLEN Career Institute

काउंसलिंग

रिजल्ट्स घोषित होने के बाद ही नीट की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होती है। नीट काउंसलिंग का आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, भारत सरकार के द्वारा किया जाता है।

काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और सभी उम्मीदवारों को योग्य होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा:

  • https://mcc.nic.in/ सभी उम्मीदवारों के पास कई कॉलेजों में अप्लाई करने का विकल्प है और उन्हें रजिस्ट्रेशन शुल्क (गैर-वापसी योग्य) और सिक्योरिटी फीस (वापसी योग्य) का भुगतान करना होगा।
  • सभी उम्मीदवारों द्वारा अपने आवेदन पत्र पर अपनी कॉलेज प्रेफरेंस भरने के बाद सेंट्रल रिलीज़ अथॉरिटी द्वारा एलॉटमेंट का पहला दौर जारी किया जाता है।  यूजी-नीट रैंक और कॉलेज प्रेफरेंस के आधार पर सीटें एलॉट की जाती हैं।
  • 15% सीट्स की लिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग के लिए MCC जिम्मेदार है। जबकि 85% सीटें संबंधित स्टेट्स द्वारा आयोजित परामर्श के अंतर्गत एलॉट की जाती हैं।

एग्जाम डे गाइडलाइंस

एनटीए सभी आवेदकों के द्वारा फॉलो करने के लिए परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देशों का एक सेट जारी करता है। आइए नीट पेपर के लिए महत्वपूर्ण नियमों और निर्देशों पर एक नजर डालते हैं

  • सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एनटीए द्वारा दी गए समय सारिणी का फॉलो करना होगा।  परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहता है। उम्मीदवारों को दोपहर 1:30 बजे के बाद हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • एनटीए के द्वारा सभी उम्मीदवारों को केंद्र पर परीक्षा से एक घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी जाती है।
  • कोरोना वायरस के कारण फेस मास्क एक अनिवार्य वस्तु है और सभी उम्मीदवारों को उन्हें पहनना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को नीट एडमिट कार्ड, वैध पहचान प्रमाण, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र और पासपोर्ट आकार के फोटो जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ ले जाने चाहिए।  परीक्षा हॉल के अंदर किसी अन्य दस्तावेज़ की अनुमति नहीं होती है।
  • उम्मीदवारों को ओएमआर शीट को ठीक से भरना होगा और हॉल छोड़ने से पहले शीट को इन्विजिलेटर को जमा करना होगा।
  • मोबाइल, टैबलेट आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/खाने की चीजें/स्टेशनरी आइटम जैसे पेन/पेंसिल, नोटबुक सख्त वर्जित रहती हैं।  उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एक पेन और शीट दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही उन्हें परीक्षा समाप्त होने तक हॉल छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
  • नीट परीक्षा केंद्र कोई सुरक्षित सुविधा प्रदान नहीं करते हैं, इसलिए सभी उम्मीदवारों को दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

नीट एडमिट कार्ड

नीट के एडमिट कार्ड में सभी प्रकार की रिलेवेंट जानकारी होती है, जैसे कि विषय कोड, छात्र का रोल नंबर, परीक्षा का स्थान और परीक्षा का दिन और समय। एग्जाम सेंटर पर, उम्मीदवारों को अपना नीट परीक्षा  एडमिट कार्ड और साथ ही एक वैध आईडी प्रूफ लाना होगा।  बिना वैध प्रवेश पत्र के प्रवेश करना असंभव होगा।

  •  एडमिट कार्ड प्रतिवर्ष परीक्षा के दिन से लगभग 1-2 सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
  • परीक्षा केंद्र पर नीट एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी की अनुमति नहीं है। छात्रों को आगे की सिक्योरिटी और कॉन्फिडेंस के लिए अपना प्रिंटेड एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाना चाहिए।

नीट ड्रेस कोड

नीट देश भर में लाखों भारतीय छात्रों द्वारा दी जाने वाली सबसे कठिन और सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक है। कंपटीशन और एग्जाम के स्ट्रेस को ध्यान में रखते हुए, एनटीए, नीट के लिए संचालन  गाइडलाइंस और नियमों की एक विस्तृत सूची जारी करता है, जिसका सभी आवेदकों को परीक्षा के दिन पालन करना चाहिए। आइए हम नीट की परीक्षा के लिए ड्रेस कोड के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को देखें:

  • परीक्षा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य है;  आवेदकों को मास्क पहनना चाहिए जो उन्हें चल रही महामारी से बचाने के लिए नाक और मुंह को ठीक से ढकें।
  • सभी उम्मीदवारों को एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और 50 मिलीलीटर हैंड सैनिटाइज़र की बोतल ले जाने की अनुमति है।
  • आवेदकों को परीक्षा के दौरान दस्ताने पहनने की अनुमति रहती है।
  • बुर्का जैसी अपनी प्रथागत पोशाक में आने वाले सभी आवेदकों को फॉर्म भरते समय उक्त विकल्प का चयन करना होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
  • नीट ड्रेस कोड के अनुसार, सभी आवेदकों को हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए, जिसमें कोई फैंसी कढ़ाई/बटन/मोटिफ/ज़िप पॉकेट/एम्बेलिशमेंट न हो।
  • लंबी बाजू की शर्ट/टी-शर्ट पहनना प्रतिबंधित है;  सभी आवेदकों को कम बाजू का टॉप पहनना होगा।
  • परीक्षा के दिन आवेदकों को साधारण पैंट पहनने की सलाह दी जाती है।  जींस/कुर्ता पजामा/चूड़ीदार की अनुमति नहीं है।
  • जूते/एड़ी/बूट्स सख्त वर्जित हैं;  सभी उम्मीदवारों को खुले जूते जैसे सैंडल या चप्पल पहनना चाहिए।

नीट की तैयारी करने के लिए टिप्स

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, National Eligibility cum Entrance Test ( NEET) ऐसी ही एक प्रतियोगी परीक्षा है। यह एमबीबीएस / बीडीएस जैसे चिकित्सा पाठ्यक्रमों में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए एक अखिल भारतीय स्नातक प्रवेश परीक्षा है। विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेजों में एडमिशन के लिए बिना किसी और हलचल के, आइए सीधे नीट की तैयारी के उन टिप्स पर जाएं जो हमारे पास आपके लिए हैं –

  1. महत्वपूर्ण विषयों को पहले से जान लें।
  2. नीट परीक्षा पैटर्न को समझें।
  3. एक योजना तैयार करें
  4. मॉक टेस्ट को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाएं।
  5. अपनी कमजोर अवधारणाओं को पहचानें।
  6. हमेशा अपने खुद के नोट्स तैयार करें।
  7. नियमित रूप से रिवीजन करें।
  8. उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री का उपयोग करे।
  9. एक स्वस्थ आहार बनाए रखें और नियमित रूप से व्यायाम करें।
  10. सकारात्मक सोच रखें।

6 महीने में NEET 2024 की तैयारी कैसे करें?

NEET kya hai जानने के बाद NEET परीक्षा के लिए NCERT की किताबों से अध्ययन करने से आपको पूरे पाठ्यक्रम को आसानी से कवर करने में मदद मिलेगी। 6 महीने में नीट की तैयारी के लिए आप नीचे दिए गए शेड्यूल को फॉलो कर सकते हैं-

  1. पहले आसान विषय को जानें और फिर नीट के लिए NCERT की किताब से एक कठिन विषय पर आगे बढ़ें।
  2. प्रतिदिन कुछ नया विषय सीखने के लिए अपने दिन का एक भाग आवंटित करें।
  3. एक बार जब आप एक विषय पूरा कर लेते हैं, तो NEET के लिए एनसीईआरटी की किताबों में दिए गए टेस्ट पेपर से आप कितना जानते हैं, इसका परीक्षण करें।
  4. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से प्रश्नों का प्रयास करके मॉक परीक्षा दें।
  5. अच्छी तरह से रिवीजन करें और अपने प्रयासों का विश्लेषण करें।

यह भी पढ़ें: एमबीबीएस कैसे करें?

FAQs

नीट परीक्षा की अवधि कितनी होती है?

नीट की प्रवेश परीक्षा 3 घंटे की होती है। 

नीट की परीक्षा देने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होनी चाहिए?

नीट की परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम बारहवीं किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से की होनी चाहिए। उम्मीदवार को फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी तीनों विषय में अलग-अलग 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 

कितनी भाषाओं में नीट एग्जाम दिया जा सकता है?

अंग्रेजी के अलावा नीट एक्जाम हिन्दी, असमीज, गुजराती, मराठी, तमिल, उर्दू, बंगाली, कन्नड़, उड़िया अरुर तेलुगू।  

नीट एप्लीकेशन फॉर्म को कैसे सही कर सकते हैं?

नीट करेक्शन फॉर्म नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है। उम्मीदवार को नीट करेक्शन फॉर्म डाउनलोड पर क्लिक करना होगा। किसी खास अवधि में ही ये करेक्शन किया जा सकता है। इसलिए बेहद सावधानी से ये काम करें। 

नीट का पैटर्न क्या है?

नीट एग्जाम में बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री में कुल 180 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आते हैं। हर वर्ग में 45 सवाल होते हैं। 

नीट एक्जाम की एप्लीकेशन फीस कितनी होती है?

नीट 2023 सामान्य और ओबीसी वर्ग की फीस 1500 रुपए है। जनरल-इडब्ल्यू/ओबीसी-एनसीएल की फीस 1400 रुपए है। आरक्षित वर्ग (एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी) की फीस 800 रुपए है। 

नीट की परीक्षा में अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?

निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है-
वैध पहचान पत्र
उम्मीदवार की फोटो की स्कैंड इमेज
उम्मीदवार के सिग्नेचर की स्कैन्ड इमेज
स्कूल मार्कशीट एंड सर्टिफिकेट

उम्मीद है आपके सवाल Neet Kya Hai का जवाब आपको मिल गया होगा। अगर आप विदेश में MBBS कोर्स करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

4 comments