जानें नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज

1 minute read
नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज

जवाहर नवोदय विद्यालय को JVN के नाम से जाना जाता है। नवोदय विद्यालय में छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। प्रत्येक नए सत्र में नवोदय विद्यालय समिति 6वीं और 9वीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती है। प्रवेश परीक्षा और एडमिशन की प्रक्रिया तक पहुंचने से पहले कई दस्तावेजों की जरूरत होती है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज कौन- कौन से चाहिए होते हैं जानेंगे। 

नवोदय विद्यालय के बारे में 

नवोदय विद्यालय हर साल एक परीक्षा आयोजित कराता है जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कहा जाता है। लेकिन इन परीक्षाओं का आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर और जिला तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाती है। इस परीक्षा की रचना इस प्रकार की गई होती है कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इससे ग्रामीण बच्चों को कोई असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April) : स्कूल असेंबली के लिए 10 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

नवोदय विद्यालय कक्षा 6, 9 चयन परीक्षा 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें?

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 चयन परीक्षा 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है : 

  • सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद एनवीएसटी 2024 कक्षा 6 के लिए अप्लाई बटन के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर चुनें। 
  • फिर मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज सबमिट करें। 
  • ऐसा करने के बाद आपको परीक्षण के लिए एग्जाम फीस भरनी पड़ेगी। 
  • अंत में भरे गए फॉर्म को प्रिंट करें और इसे संभाल कर रख लें।

प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज़

जो स्टूडेंट्स नवोदय विद्यालय की परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें एडमिशन के समय इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी : 

  • एड्रेस प्रूफ 
  • बर्थ सर्टिफिकेट 
  • कास्ट सर्टिफिकेट। 
  • अगर आप शारीरिक रूप से विकलांग हैं तो उसके लिए विकलांगता प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी। 
  • अगर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों के विशेष कोटा के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो विद्यार्थी को उस क्षेत्र का एक प्रमाण पत्र देना होगा जिसमें लिखा हो कि आपने उस क्षेत्र के स्कूल में पढ़ाई की है।
  • फोटोग्राफ, पांचवी कक्षा की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ आदि डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी।  
  • अधिक जानकारी के लिए आप NVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

उम्मीद है आप सभी को नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज की पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*