NABARD Exam Date 2024: जुलाई में शुरू होगी ग्रेड A के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 1 सितंबर को होगा एग्जाम

1 minute read
NABARD Exam Date 2024

NABARD की फुलफॉर्म National Bank for Agriculture and Rural Development होती है। NABARD Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 1 सितंबर को आयोजित कराया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड अगस्त के चौथे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। NABARD ग्रेड A के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई से शुरू होकर अगस्त तक चलेगी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

NABARD Exam Date 2024

इस एग्जाम का ब्यौरा ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
NABARD ग्रेड A एग्जाम नोटिफिकेशनजुलाई 2024
NABARD ग्रेड A एग्जाम रजिस्ट्रेशनजुलाई-अगस्त 2024
NABARD ग्रेड A एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेटसूचित किया जाएगा
NABARD ग्रेड A एग्जाम फेज 1 Admit Card Release Dateसूचित किया जाएगा
NABARD Exam Date 2024 (फेज 1)1 सितंबर 2024

यह भी पढ़ें: IIT JAM 2025 Exam Date: 2 फ़रवरी को होगा एग्जाम, सितंबर 2024 से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

NABARD ग्रेड A एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

NABARD ग्रेड A एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  • NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘NABARD Grade A Apply Online’ टैब खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर करने के लिए, ‘Click here for New Registration’ का चयन करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को अपना नाम, कांटेक्ट डिटेल्स और ईमेल आईडी भरने की आवश्यकता है।
  • अब आपका प्रोविज़नल रजिस्टर नंबर और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा।
  • इसके बाद इन डिटेल्स से लॉगिन करें और अपनी मांगी गई जानकारी जमा कर दें।
  • अब अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

NABARD ग्रेड A एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

NABARD ग्रेड A एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें-

  • स्टेप 1 NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2 – होमपेज खुलने पर, “Career Notice”>> “Click Here to Proceed”. सेक्शन खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3 – अब “Recruitment To The Post Of Assistant Manager In Grade ‘A’ (RDBS) ” पर जाएं।
  • स्टेप 4 – आपके पोस्ट चयन के बाद, Download Phase 2 Call Letter – Grade ‘A’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5 – अब आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा, इसके बाद “अपनी Registration Number & Password (DOB)” भरें।
  • स्टेप 6 – इसके बाद “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7 – अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 8 – इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: TN MRB Exam Date 2024: 15 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जल्द होगा एग्जाम

NABARD ग्रेड A के लिए एग्जाम पैटर्न

NABARD ग्रेड A के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

Name of the TestNo. of QuestionsMaximum Marks
Test of Reasoning2020 
English Language3030
Computer Knowledge2020
Quantitative Aptitude2020
Decision Making1010
General Awareness2020
Economic & Social Issues (with a focus on Rural India)4040
Agriculture & Rural Development (with emphasis on Rural India)4040
Total200200

यह भी पढ़ें: CAIIB Exam Date: शुरू हुए एग्जाम, 27 जुलाई तक चलेंगे, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि NABARD Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*