MP Board Marksheet Correction Process in Hindi: जानिए मार्कशीट के करेक्शन प्रोसेस में क्या होता है?

1 minute read
MP Board Marksheet Correction Process in Hindi

MP Board Marksheet Correction Process in Hindi: एमपी बोर्ड के एग्जाम खत्म हो चुके हैं और अब स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। एमपी बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हुई थी। वहीं इन परीक्षाओं का समापन 28 फरवरी 2024 को हुआ था। एग्जाम समाप्त होने के बाद उम्मीद है की mp board result 2024 को 15 से 20 अप्रैल तक जारी किया जा सकता हैं। आपको बता दें की रिजल्ट जारी होने के बाद अगर छात्र के मार्कशीट में कोई भी गलती होती है, तो वह निम्नलिखित तरीके से अपनी मार्कशीट में करेक्शन करा पाएंगे।

मार्कशीट में करेक्शन के लिए किन परिस्थितयों में अप्लाई किया जाता है?

रिजल्ट के बाद यदि आपकी मार्कशीट में आपका नाम, आपके माता-पिता का नाम, आपकी जन्मतिथि, आपके स्कूल या बोर्ड का नाम अथवा अंकतालिका में मिले कुल अंकों आदि में से कुछ भी मिसप्रिंट होने जैसे परिस्थिति में मार्कशीट में करेक्शन के लिए अप्लाई किया जाता है।

MP Board 5th, 8th Result 2024 Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू बस कुछ ही देर में जारी होंगे रिजल्ट

मार्कशीट करेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज

मार्कशीट करेक्शन के आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी-

  • आपका ऑरिजनल आधार कार्ड
  • आपके स्कूल की टीसी यानि कि ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • जिस मार्कशीट में करेक्शन करवाना है उसकी मार्कशीट साथ ही कुछ अन्य मार्कशीट
  • जिस स्कूल से पढ़ाई की हो उसका दाखिल ख़ारिज
  • पैनकार्ड इत्यादि।
    नोट – बोर्ड द्वारा अभी मार्कशीट करेक्शन को लेकर कोई भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी की गई है। बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हम आपको सूचित करेंगे।

क्या है MP Board मार्कशीट की करेक्शन प्रोसेस?

निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से मार्कशीट की करेक्शन प्रोसेस को फॉलो किया जाता है-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • होम पेज खुलने पर वहां दिखाई देने वाले तीन विकल्पों में से एक काउंटर बेस्ड फॉर्म पर क्लिक करें।
  • फिर नए पेज पर 5 वे नंबर के विकल्प डुप्लीकेट/करेक्शन- मार्कशीट/माइग्रेशन/सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और अपना फॉर्म भरें।
  • आपसे पूछी गई सारी जानकारी और डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद प्रोसेस को आगे प्रोसीड करें।
  • मांगे गए शुल्क यानि कि फीस का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करें। आपकी करेक्शन रिक्वेस्ट आटोमेटिक जनरेट हो जाएगी।

MP Board Result 2024 : पिछले 5 साल में कैसा रहा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट और पास प्रतिशत 

उम्मीद है आप सभी को MP Board Marksheet Correction Process in Hindi से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
  1. Enrollment number nahi upload ho raha joki site open problem ho rahi hai joki Bata raha ki not fund, kripya yeh kaise kare correction Sanskrit private ki marksheet mei madhya pradesh.

    1. भगीरथ जी, अधिक जानकारी के लिए MP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।

  1. Enrollment number nahi upload ho raha joki site open problem ho rahi hai joki Bata raha ki not fund, kripya yeh kaise kare correction Sanskrit private ki marksheet mei madhya pradesh.

    1. भगीरथ जी, अधिक जानकारी के लिए MP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।