50+ Mother Teresa Quotes : प्रेम, सेवा और करुणा की शिक्षा देते मदर टेरेसा के अनमोल विचार, जो करेंगे आपके मार्गदर्शन

1 minute read
Mother Teresa Quotes in Hindi

मदर टेरेसा को उनकी दयालुता और निस्वार्थ भाव से की गई सेवाओं के लिए जाना जाता है, उनके विचारों और उपदेशों ने हमेशा से समाज को प्रेरित करने और युवाओं का मार्गदर्शन करने का काम किया है। उनके जीवन और कार्यों ने मानवता की सेवा में कई ऐसे आदर्श स्थापित किए, जिन्होंने मानव को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस ब्लॉग में आपको प्रेम, सेवा और करुणा की शिक्षा देते मदर टेरेसा के अनमोल विचार (Mother Teresa Quotes in Hindi) पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आपको मदर टेरेसा के चरित्र के बारे में बताएंगे। मदर टेरेसा के अनमोल विचार आपको जीवनभर प्रेरित करने का काम करेंगे।

मदर टेरेसा के बारे में

अपना सम्पूर्ण जीवन गरीबों को समर्पित करने वाली मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को मेसेडोनिया देश के एक अल्बेनीयाई परिवार में हुआ था। उनका परिवार एक अच्छी आर्थिक स्थिति वाला था। मदर टेरेसा का असली नाम एग्नेस अल्बेनीयाई था। अपने मूल नाम का त्याग कर वो अपने नाम के माध्यम से संत थेरेस ऑस्ट्रेलिया और टेरेसा ऑफ अविला को सम्मान देना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने अपना नाम त्यागकर टेरेसा नाम को चुना।

मदर टेरेसा के शानदार कोट्स – Mother Teresa Quotes in Hindi

मदर टेरेसा के शानदार कोट्स (Mother Teresa Quotes in Hindi) का उद्देश्य मानव को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है। उनके विचार आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेंगे, ये विचार कुछ इस प्रकार हैं;

शांति की प्रक्रिया, एक मुस्कान के साथ शुरू होती है।

हम में से हर कोई किसी न किसी वेश में भगवान है।

यदि हमारे बीच कोई शांति नहीं है, तो वह इसलिए क्योंकि हम भूल गए हैं कि हम एक दूसरे से संबंधित है।

यदि लोग अवास्तविक, विसंगत और आत्मा केन्द्रित हैं फिर भी आप उन्हें प्रेम दीजिये।

प्यार के लिए भूख को मिटाना, रोटी के लिए भूख को मिटाने से कहीं ज्यादा मुश्किल है।

जो आपने कई वर्षों में बनाया है वह रात भर में नष्ट हो सकता है, यह जानकार भी आगे बढिए और उसे बनाते रहिये।

जिस व्यक्ति को कोई चाहने वाला न हो, कोई ख्याल रखने वाला न हो, जिसे हर कोई भूल चुका हो, मेरे विचार से वह किसी ऐसे व्यक्ति की तुलना में जिसके पास कुछ खाने को न हो,कहीं बड़ी भूख, कही बड़ी गरीबी से ग्रस्त है।

पेड़, फूल और पौधे शांति में विकसित होते हैं। सितारे, सूर्य और चंद्रमा शांति से गतिमान रहते हैं, शांति हमें नयी संभावनाएं देती है।

यह भी पढ़ें : दोस्ती को परिभाषित करते अनमोल विचार

मदर टेरेसा के सुविचार – Mother Teresa Thoughts in Hindi

मदर टेरेसा के सुविचार (Mother Teresa Thoughts in Hindi) मानव को मानवता का मार्ग दिखाते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं-

मैं चाहती हूँ की आप अपने पड़ोसी के बारे में चिंतित रहें, क्या आप अपने पड़ोसी को जानते हो?

अनुशासन लक्ष्यों और उपलब्धि के बीच का पुल है।

वे शब्द, जो ईश्वर का प्रकाश नहीं देते, अँधेरा फैलाते हैं।

एक जीवन जो दूसरों के लिए नहीं जिया गया, वह जीवन नहीं है।

छोटी से छोटी चीजों के लिए वफादार रहिए क्योंकि इन्ही में आपकी शक्ति निहित है।

आप लोगों को सादगी से जीना चाहिए ताकि दूसरे लोग भी सादगी से रह सकें।

अगर हम आज को बर्बाद कर रहें है तो याद रखना आने वाला भविष्य हमको डरा देगा।

दया और प्रेम भरे शब्द छोटे हो सकते हैं, लेकिन वास्तव में उनकी गूँज की कोई सीमा नहीं होती।

अगर हमारे मन को शांति नहीं है तो इसकी कारण है कि हम यह भूल गए हैं, कि हम एक दूसरे के हैं।

प्रेम कभी कोई नापतोल नहीं करता, वो बस मानव पर ममता लुटाता है।

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार – Mother Teresa Motivational Quotes in Hindi

मदर टेरेसा के प्रेरणादायक विचार (Mother Teresa Motivational Quotes in Hindi) का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों को प्रेरित करने का है। ये विचार निम्नलिखित हैं;

हम सभी महान कार्य नहीं कर सकते लेकिन हम अन्य कार्यों को प्रेम से कर सकते हैं।

सबसे बड़ा रोग किसी के लिए भी कुछ न होना है।

एक जीवन जो दूसरों के लिए नहीं जिया गया, वह जीवन नहीं है।

दया और प्रेम भरे शब्द छोटे हो सकते हैं लेकिन वास्तव में उनकी गूँज अन्नत होती है।

कल जा चुका है, कल अभी आया नहीं है, हमारे पास केवल आज है, चलिए शरुआत करते हैं।

अगर हम वास्तव में प्रेम करना चाहते हैं तो पहले हमे सीखना होगा कि क्षमा कैसे करना है।

भगवान यह अपेक्षा नहीं करते कि हम सफल हों, वे तो केवल इतना ही चाहते हैं कि हम प्रयास करते रहें।

हर छोटी से छोटी चीज में भी ईमानदार रहिए क्योंकि इसी में आपकी शक्ति निर्भर करती है।

आपको सफलता के लिए प्रार्थना नहीं करनी चाहिए बल्कि सच्चाई के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

कार्य में प्रार्थना प्यार है, कार्य में प्यार सेवा है।

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

मदर टेरेसा के विशेष विचार – Quotes by Mother Teresa in Hindi

मदर टेरेसा के विशेष विचार (Quotes by Mother Teresa in Hindi) जो आपको प्रेम भावना से जीवन जीना सिखाएंगे, ये विचार कुछ इस प्रकार हैं;

जहाँ जाइए प्यार फैलाइए। याद रहे जो भी आपके पास आए, वह और अधिक खुश होकर लौटे।

खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते हैं।

यदि आप चाहते हैं की एक प्रेम संदेश सुना जाए तो पहले आप खुद से प्रेम संदेश भेजना शुरू करें, जैसे एक चिराग को जलाए रखने के लिए हमें दिए में तेल डालते रहना पड़ता है।

आप दुनिया में प्रेम फ़ैलाने के लिए क्या कर सकते हैं ? घर जाइये और अपने परिवार से प्रेम कीजिये।

इंसान का जीवनमात्र ही पवित्र है इसलिए इसे अपनी क्षमता अनुसार सुंदर बनाना, हमारा कर्तव्य है।

केवल धन देने भर से संतुष्ट न हों। धन पर्याप्त नहीं है, वह पाया जा सकता है लेकिन उन्हें आपके प्रेम की आवश्यकता है, तो जहाँ भी आप जाएं अपना प्रेम सब में बांटें।

आपका परिवार ही वो माध्यम है जिसकी सहायता से आप पूरी दुनिया में प्रेम का दीपक जला सकते हो।

अगर आप मेरे बारे में कुछ लिखना चाहते हैं तो आप सिर्फ मेरे कार्यों पर लिखो ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सकें।

दो लोगो के बीच प्रेम का संबंध ही शांति का प्रतीक होता है, यदि ऐसा नहीं है तो उनका जीवन अशान्तियों से भर जाएगा।

जब भी आप किसी पर मुस्कुराते हैं, तो यह प्यार का एक कार्य है, उस व्यक्ति के लिए एक उपहार है, एक सुंदर चीज है।

यह भी पढ़ें : विश्व फोटोग्राफी दिवस पर दिल को छू जाने वाले शानदार हिंदी कोट्स

मदर टेरेसा के सामाजिक विचार

Mother Teresa Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको मदर टेरेसा के सामाजिक विचारों के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा, जो कि निम्नलिखित हैं-

अकेलापन सबसे भयानक गरीबी है।

प्यार करीबी लोगों की देखभाल लेने के द्वारा शुरू होता है – जो आपके घर पर हैं।

यदि आप एक सौ लोगों को भोजन नहीं करा सकते हैं, तो सिर्फ एक को ही भोजन करवाएं।

प्यार हर मौसम में होने वाला फल है, और हर व्यक्ति के पहुंच के अन्दर है।

आज के समाज की सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ रोग या तपेदिक नहीं है, बल्कि अवांछित रहने की भावना है।

यह महत्वपूर्ण नहीं है आपने कितना दिया, बल्कि यह है कि देते समय आपने कितने प्रेम से दिया।

चमत्कार यह नहीं है कि हम यह काम करते हैं, बल्कि यह है की ऐसा करने में हमें ख़ुशी मिलती है।

प्रत्येक वस्तु जो नहीं दी गयी है  खो चुकी है।

मैं एक छोटी पेंसिल के समान हूँ जो ईश्वर के हाथ में है जो इस संसार को प्रेम का सन्देश भेज रहे हैं।

हम सभी ईश्वर के हाथ में एक कलम के सामान हैं।

यह भी पढ़ें : बेहतर जीवन और साधना का मार्ग प्रशस्त करते श्री अरबिंदो के अनमोल विचार

मदर टेरेसा पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार

मदर टेरेसा पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार कुछ इस प्रकार हैं :-

“मदर टेरेसा ने जीवन में सच्चाई और प्रेम की शक्ति को समझा और अपने कार्यों के माध्यम से इसे प्रदर्शित किया। उनका जीवन एक आदर्श है, जिसे हम सभी को अपनाना चाहिए।” – महात्मा गांधी

“मदर टेरेसा का जीवन निस्वार्थ सेवा और प्रेम का एक जीवंत उदाहरण है। उनकी दया और करुणा ने दुनिया को यह सिखाया कि वास्तविक प्रेम क्या होता है।” – प्रिंसेस डायना

“मदर टेरेसा का जीवन एक प्रेरणा है कि कैसे एक साधारण व्यक्ति अपने प्रेम और सेवा के माध्यम से दुनिया में बदलाव ला सकता है। उनकी विनम्रता और समर्पण अविस्मरणीय हैं।” – नेल्सन मंडेला

“मदर टेरेसा ने अपने पूरे जीवन में मानवता की सेवा की और दीन-दुखियों के लिए एक प्रकाश बनकर आईं। उनकी आस्था और सेवा की भावना से दुनिया में शांति और करुणा का संदेश फैलाया।” – पोप जॉन पॉल II

“मदर टेरेसा ने हमें दिखाया कि सच्ची महानता सेवा में निहित है। उन्होंने अपने जीवन को गरीबों, बीमारों और हाशिये पर खड़े लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया, और उनकी विरासत हमें प्रेरित करती रहेगी।” – बराक ओबामा

यह भी पढ़ें : राखी के त्योहार पर भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित शानदार हिंदी कोट्स

संबंधित आर्टिकल

फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचारसंघर्षों से पनपती सफलता पर कोट्स
अब्राहम लिंकन के अनमोल विचारविश्व कविता दिवस पर प्रेरक विचार
नारी सशक्तिकरण पर कोट्सअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सुविचार
प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगेमानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार
वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में मदर टेरेसा के अनमोल विचार पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। Mother Teresa Quotes in Hindi सही मायनों में मानव को मानवता का पाठ पढ़ाते हैं। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*