मीन मेख निकालना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Meen mekh nikaalna muhavare ka arth) ‘छिद्रान्वेषण करना’ या ‘कमियाँ निकालना’ होता है। जब कोई दूसरे व्यक्तियों में केवल कमियाँ ही निकालता है तब मीन मेख निकालना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘मीन मेख निकालना मुहावरे का अर्थ’ (Meen mekh nikaalna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
मीन मेख निकालना मुहावरे का अर्थ क्या है?
मीन मेख निकालना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Meen mekh nikaalna muhavare ka arth) ‘छिद्रान्वेषण करना’ या ‘कमियाँ निकालना’ होता है।
मीन मेख निकालना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
मीन मेख निकालना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- कुछ लोगों को दूसरों में मीन मेख निकालने की आदत होती है।
- मोहन ने कहा प्राचीन योग पद्धति पर मीन मेख निकालना अच्छी बात नहीं है।
- सोहन को मीन मेख निकालने की बुरी आदत है इसलिए उसका कोई मित्र नहीं बनता।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कभी किसी व्यक्ति में बेवजह मीन मेख नहीं निकालना चाहिए।
- राजेश के पड़ोसी अकसर दूसरे लोगों में मीन मेख निकालते रहते हैं।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, मीन मेख निकालना मुहावरे का अर्थ (Meen mekh nikaalna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।