IOQ Full Form in Hindi: IOQ की फुल फॉर्म ‘इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर’ (Indian Olympiad Qualifier – IOQ) होती है। बता दें कि इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर परीक्षा कक्षा 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए होती है। लेकिन ध्यान दें कि 12वीं पास स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं। वहीं, आईओक्यू परीक्षा क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल लेवल पर एक पहचान मिलती है। इसके साथ ही उन्हें टॉप कॉलेज और बेहतर जॉब के अवसर मिलते हैं, जिसका फायदा उन्हें जॉब इंटरव्यू में भी होता है।
क्या आप जानते हैं कि पहले इस परीक्षा को ‘राष्ट्रीय मानक परीक्षा’ (NSE) के नाम से जाना जाता था। किंतु अब इस परीक्षा को ‘इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर’ (IOQ) के नाम से जाना जाता है। IOQ Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
IOQ Full Form in Hindi | ‘इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर’ (Indian Olympiad Qualifier – IOQ) |
आईओक्यू के बारे में
इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर (IOQ) परीक्षा का पहला चरण ‘भारतीय भौतिकी शिक्षक संघ’ (IAPT) और दूसरा चरण ‘होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र’ (HBCSE) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय केंद्र के तौर पर फिजिक्स, बॉयोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथ्स और एस्ट्रोनॉमी में जूनियर साइंस ओलंपियाड प्रोग्राम को लागू करने के लिए भारत सरकार की ‘नोडल एजेंसी’ (Nodal Agency) है। आईओक्यू परीक्षा मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, एस्ट्रोनॉमी और जूनियर साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाती है।
वर्तमान में इंडियन ओलिंपियाड क्वालिफायर का आयोजन ‘भारतीय भौतिकी शिक्षक संघ’ (IAPT), ‘एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स’ (ACT), ‘एसोसिएशन ऑफ टीचर्स इन बायोलॉजिकल साइंसेज’ (ATBS) और ‘होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र’ (HBCSE) संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको IOQ Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।